प्रखंड गम्हरिया पंचायत नवागढ़ में बूढ़ा बाबा आश्रम जाने वाला पीसीसी रास्ता , जो कि निर्माण कार्य किया जा रहा है ,
निर्माण कार्य इतनी खराब तरीके से कर के जाना ,
लगता है जैसे सड़क बना रहे की सड़क की स्थिति और खराब कर देना चाहते,
इधर ग्रामीणों का कहना है
निर्माण अच्छा से नहीं हो रहा जो रास्ता पीसीसी ढलाई कर रहा है रात को करीब 12:00 बजे तकरीबन काम चालू किया गया उस समय काम चालू किया गया, जब ग्रामीण सो गए थे
नीचे पढ़ें ~
जिसके कारण काम अच्छा से नहीं किये और , सीमेंट और डास्ट से काम पार कर , बालू गिटी मिलाया नही गया ठीक से , चुप चाप काम पार कर दिया गया, सुबह ग्रामीणों को पता चला तो रास्ता पहले से जादा खराब हो गया ग्राम पंचायत के मुखिया श्री सुखदेव सरदार ग्राम प्रधान श्री राम कृष्ण महती उप मुखिया श्री रविंद्र महतो एव प्रदीप बारिक जो कि सूत्रों द्वारा पता चला है कि इन्हीं लोगों की जानकारी और देख रेख में की जा रही है
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें