श्रमिक जागरूक होकर आभा कार्ड के तहत निबंधन कराएं :-आर के गोप
मुरूप: 07।08।25
राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड(श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में सरायकेला प्रखंड अन्तर्गत मुरूप में स्थित अर्जुन पुस्तकालय प्रांगण में "द्विदिवसीय जागरूकता सह पंजीकरण शिविर" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बोर्ड के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक राज किशोर गोप ने किया।
अपने संबोधन में उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा क्रियान्वित आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सरकार देश के नागरिकों का हेल्थ डाटा बैंक का निर्माण कर रही है जिसका आभा कार्ड बन जाता है वह डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है तथा नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी,भारत सरकार लोगों को 14 डिजिट वाला एक विशिष्ट पहचान प्रदान करता है। डिजिटल सिस्टम से श्रमिकों का आधार के माध्यम आभा कार्ड का निर्माण किया जाता है।आगे श्री गोप ने प्रतिभागियों को सूचित करते हुए कहा कि कार्ड बन जाने के बाद लोग अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड आसानी से देख सकेंगे तथा ए बी डी एम के साथ साझा कर सकते हैं। कार्यक्रम में कुल 75 महिला एवं पुरुष श्रमिकों का आभा कार्ड बनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने कहा कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा इस प्रकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम के आयोजन पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि श्रम जगत के लोगों को जागरूक कर उनका पंजीयन सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम में श्रमिकों को केन्द्रीय योजनाओं से संबंधित बुकलेट भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक विकास प्रमाणिक,श्रीमती तारा महतो,चंद्रावती प्रधान, अनीता महतो तथा मोनिका प्रमाणिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें