नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉ. एम.डी. वसीम उद्दीन (बाल रोग विशेषज्ञ) और डॉ. मोनाली बनर्जी उपस्थित रहे। सेमिनार का मुख्य विषय "स्तनपान को प्राथमिकता दें: स्थायी सहायता प्रणाली बनाएं" के अंतर्गत सेमिनार में आए अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किये।
शिशुओं के लिए मां का दूध ही सर्वश्रेष्ठ आहार है- डॉ. वसीम
सेमिनार में अपने संबोधन में डॉ. वसीम ने नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और स्तनपान संबंधित विभिन्न चिकित्सीय पहलूओं से सभा को अवगत करवाया और यह बताया है कि बच्चों के लिए मां के दूध से सर्वश्रेष्ठ पोषण आहार दूसरा कोई हो नहीं सकता। इसलिए अपने बच्चों के लिए बाजार में उपलब्ध डिब्बे वाले दूध उत्पादों पर निर्भर ना रहें और स्तनपान को प्राथमिकता दें।
सेमिनार में गेस्ट प्रेजेंटेशन के साथ ही पोस्टर प्रस्तुति और रंगोली प्रतियोगिता के लिए विजेताओं की घोषणा अतिथियों द्वारा की गई, जो सेमिनार से पहले हुई थी जिसमें छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया था।
सेमिनार में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि, अकादमिक प्रकोष्ठ के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, अनुशासन प्रकोष्ठ के अधिष्ठाता प्रो. नाजिम खान, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोईज़ अशरफ, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष, नर्सिंग विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के विद्यार्थी और संकाय सदस्य बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें