Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में नागरिकों की समस्याएँ सुनी गईं

 


समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएँ एवं विषय प्रस्तुत किए, जिस पर उपायुक्त के द्वारा प्राप्त शिकायतों के नियमानुसार समयबद्ध निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित किया गया.


आज जनता दरबार में मुख्य रूप से निम्नलिखित समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए 


◆ सरायकेला अंचल अंतर्गत खाता संख्या 58 के 12 डिसमिल भूमि के म्यूटेशन संबंधी आवेदन को बिना किसी ठोस कारण निरस्त किए जाने तथा हल्का राजस्व कर्मचारी द्वारा नकारात्मक उत्तर दिए जाने.


▪️नगर पंचायत सरायकेला क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में लालबाबू डेयरी फार्म से श्री जगन्नाथ मंदिर तक निर्माणाधीन सड़क का गार्डवाल निर्माण करने.


▪️ग्राम बुरुडीह, कांड्रा, गम्हरिया में अबुआ आवास योजना के नाम पर पड़ोसी द्वारा भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने.


▪️प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत डेथ क्लेम को SBI सरायकेला शाखा द्वारा अस्वीकार करने, CBS पोर्टल पर आवश्यक स्पष्टीकरण पत्र अपलोड न करने तथा शाखा प्रबंधक द्वारा अमानवीय व्यवहार किए जाने.


▪️थैलेसीमिया जागरूकता अभियान में प्रशासनिक आवश्यक सहयोग.


▪️झारखंड मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना का लाभ बाधित हो जाने.


▪️निमडीह प्रखंड में आवास योजना हेतु आवेदन करने के उपरांत भी लाभ न मिलने आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. जनता दरबार में प्राप्त इन सभी प्रतिवेदनों को संबंधित विभागीय अभिलेख में संधारित किया गया.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें