आदित्यपुर स्थित ब्राह्मण टोला में श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा पंडाल का उद्घाटन बिल्डर सूरज बदानी ने किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष छोटू राम, वाइस प्रेसिडेंट गोलू गुप्ता, दीपू कुमार दास, सेक्रेटरी ओमी राव, दीपक सिंह, आलोक पांडे, सुमित शर्मा एवं लोजपा के जिलाध्यक्ष अनिल पासवान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पूजा कमेटी द्वारा विशिष्ट अतिथि सूरज बदानी का स्वागत ढोल नगारे और पुष्प गुच्छ देकर किया गया। सूरज बदानी ने कहा कि काली पूजा पंडाल का उद्घाटन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है और उन्होंने कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों को धन्यवाद दिया।
सूरज बदानी ने कहा कि मां काली शक्ति की प्रतीक हैं और उनकी पूजा से कई मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने ईश्वर से जिले वासियों के लिए मंगल कामना की प्रार्थना की।
कमेटी के अध्यक्ष छोटू राम ने बताया कि 2008 से ही काली पूजा पंडाल का आयोजन किया जा रहा है और इस बार का पूजा पंडाल विशेष रूप से सजाया गया है। इसमें लाइटिंग और छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
लोजपा के जिला अध्यक्ष अनिल पासवान ने भी मां काली से जिले वासियों के लिए मंगल कामना की प्रार्थना की और पूजा कमेटी को शुभकामनाएं दीं।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें