सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर कपाली ओपी पुलिस ने बीती रात जुए के अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने ताश के पत्ते, शराब की बोतलें और अन्य सामग्री जब्त की। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से भागे हुए लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। देर रात हुई इस कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई से कानून व्यवस्था के प्रति आम जनता को विश्वास की उम्मीद जगी है। उनका मानना है कि पुलिस की सक्रियता से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने कहा कि ऐसे अवैध गतिविधियों को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और पुलिस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखेगी।
पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध गतिविधि करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें