25 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो रही है। लेकिन खरसावा में सोना नदी का छठ घाट और नदी जाने वाला रास्ता बदहाल है। यहां 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। पूजा में महज दो दिन बाकी है।
लेकिन छठ घाट और नदी जाने वाला रास्ता को साफ सफाई की व्यवस्था नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन या पंचायत द्वारा भी सफाई को लेकर किसी तरह की पहल नहीं की गई है। सफाई की मांग ग्रामीण द्वारा किया गया है। छठ पूजा पर सोना नदी के राजा धाट एवं खरसावा के तलसाई स्थित छटा पुल नदी धाट में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को भीड़ उमड़ती है। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें