Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

खरसावां: जोजो कुड़मा में सोहराय पर्व के अंतिम दिन बर्दखुटा कार्यक्रम सम्पन्न

खरसावां प्रखंड के जोजो कुड़मा में तीन दिवसीय सोहराय पर्व गुरुवार को बर्दखुटा के साथ संपन्न हुआ. कार्तिक अमावस्या से लेकर तीसरे दिन अलग - अलग तरीकों से इस पर्व को मनाया गया. यह पर्व में अमावस्या के दिन पशु धन को तेल लगाकर, दूसरे दिन गोहाल पूजा एवं तीसरे दिन बरद खूंटा मनाया गया. 



इस दौरान सभी गांव के किसान भाई अपने बैलों को सजाकर कर गांव के चौराहों पर खूंटे पर बांधा. जहां ढोल नगाड़ों के साथ एवं पारंपरिक लोक गीतों के साथ बैलों के साथ खेलाया गया.



इस दौरान बैल काफी मस्त होकर खेलने वाले के साथ अपने सींगों से मारने का कोशिश करता रहा जो काफी रोमांचक नजारा था. वहीं बर्दखुटा कार्यक्रम में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार बहादुर महाली को 5 हज़ार और 3 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गुरा मांझी को 2 हजार की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. तथा अन्य 10 बैल मालिकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

 इस मौके पर मुख्य रूप से खरसावां विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, सुकरा महतो, महिपाल महतो, चैतन महतो, शशांक शेखर सिंहदेव, जितमोहन महतो, सुभाष सिंहदेव, निकेश सिंहदेव, पंकज महतो, पीतम महतो, मोहनलाल महतो, दशरथ महतो, मुरारी महतो,दशरथ महतो,ललित महतो,समेत कई गांवों से आए दर्शक और ग्रामीण उपस्थित थे.






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking