सरायकेला: सरायकेला जिले में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए चयनित 57 योग प्रशिक्षकों को जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम कुमारी ने नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में स्वस्थ रहना बहुत बड़ी चुनौती है ऐसे परिवेश में जिले में योग प्रशिक्षकों नियुक्ति स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार में बड़ा कदम साबित होगा योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति में सरायकेला नगर के दो सहोदर भाई दिनेश कुमार अग्रवाल और विवेक कुमार अग्रवाल का चयन होना नगर के लिए गर्व की बात है श्री चौधरी ने दोनों भाई सहित जिले के नवनियुक्त 57 योग प्रशिक्षकों को शुभकामना देते हुए कहा कि आपको योग के द्वारा जिले वासियों को स्वस्थ रखने की बहुत बड़े जिम्मेदारी मिली है उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी योग प्रशिक्षक ईमानदारी से नियमित योग के द्वारा लोगों को स्वस्थ रखने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शनिवार, 14 जून 2025
धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत जागरूकता रथ एवं हस्ताक्षर अभियान का हुआ शुभारंभ...
आज समाहरणालय परिसर से जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री बृजनंदन प्रसाद एवं उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा "धरती आबा जनभागीदारी अभियान" के अंतर्गत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में भ्रमण कर 15 से 30 जून 2025 तक आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी देगा तथा नागरिकों को उनमें प्राप्त की जाने वाली योजनाओं और सेवाओं के संबंध में जागरूक करेगा।
यह अभियान जिले के चयनित जनजातीय बहुल ग्रामों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिविरों के माध्यम से योग्य लाभुकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इन शिविरों में आधार, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सेवाएं, बैंकिंग, पेंशन, स्वरोजगार इत्यादि आवश्यक सेवाओं की स्थल पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर "धरती आबा जनभागीदारी अभियान" के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को जनजातीय सशक्तिकरण, जनभागीदारी एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक, आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
*============================*
खरसावां :सांडेबुरु में मांसत पर्व के सुअवसर पर छऊ नृत्य का आयोजन
खरसावां प्रखंड के चिलकु पंचायत अंतर्गत सांडेबुरू गांव में शुक्रवार की रात मासंत पर्व के सुअवसर पर वार्षिक छऊ नृत्य का आयोजन किया गया। शुक्रवार की सुबह 10 बजे गांव की खुशहाली के लिए मां पाऊडी का विधिवत पूजा किया गया एवं रात्रि 10 बजे से मां पाऊडी कला केंद्र सांडेबुरु एवं केंदुआ के कलाकारो द्वारा पूरी रात छऊ की सतरंगी छटा बिखेरी।
कलाकारों द्वारा धार्मिक , पौराणिक एवं सामाजिक तथ्यों पर आधारित छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया। मालूम हो कि सांडेबुरू गांव में 1960 से हर वर्ष मासंत पर्व के सुअवसर पर वार्षिक छऊ नृत्य का आयोजन किया जाता है। गणेश वंदना के साथ छऊ नृत्य का शुभारंभ किया गया।
कलाकारों ने महाभारत पर आधारित द्रोपदी वस्त्र हरण नृत्य से दर्शकों को मुग्ध कर दिया । कलाकारों द्वारा शिकार पर आधारित जोरा सबर , कृष्ण लीला, भगरथी गंगा, बेहुला - लखींद्र , द्रोपदी वस्त्र हरण, महिरावण बोध, जगधात्री पूजा, राजा हरिश्चंद्र नृत्य को जीवंत रूप दिया गया। इस मौके पर ग्रामीण मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में लोग मेला का आनंद लेने पहुंचे थे। मान्यता है कि मासांत पर्व में लोग सरायकेला खरसावां ही नहीं बल्कि उड़ीसा के लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिलता है और इसको बड़े धूमधाम से लोग मानते हुए अपनी परंपरा व संस्कृति को जीवंत किए हुए हैं। हर एक घरों में पकवान बनाए जाते हैं । सभी वर्ग के लोग मासांत पर्व को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हुए संपन्न करते हैं।
इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य दिनेश कुमार महतो, डॉ जगदीश प्रसाद महतो, डॉ सदानंद महतो, रंजन महतो, अशोक महतो, दीपक महतो, गदाधर महतो, सुबोध महतो, विश्वजीत महतो, प्रदीप महतो, अनंत महतो, गोमाचरण महतो, पूर्णचंद्र महतो आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया न्यायिक हिरासत में
गुरुवार, 12 जून 2025
बहरागोड़ा:-गधा गांव के मैदान में भूतेश्वर प्रीमियर लीग के नाम पर क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन.........
बहरागोड़ा:-स्वर्गीय मदन मोहन किस्कू जी की पुण्यतिथि पर माननीय विधायक श्री समीर कुमार महंती जी ने श्रद्धांजलि और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण........
11 वर्षों में हमारी सरकार ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ी है ~ राकेश प्रसाद
जेएमपीपीए ने मनाई अपनी 5वी स्थापना दिवस
झारखंड मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन के द्वारा आज दिनांक 12 जून को श्रीनाथ पब्लिक स्कूल , आदित्यपुर के आडोटोरियम में अपनी पांचवी स्थापना दिवस मनाई गई, इस अवसर पर झारखंड फिल्म निर्माण क्षेत्र से जुड़े निर्माता निर्देशक तथा कलाकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई उसके उपरांत संस्था के अध्यक्ष श्री एन के सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री सुखदेव महतो द्वारा विगत 5 वर्षों में जेएमपीपीए द्वारा किए गए कार्यों तथा उपलब्धि पर प्रकाश डालने का कार्य किया गया।
तदोपरांत मैके पर अन्य जिलों से आए फिल्म निर्माता निर्देशक श्री राजीव सिंहा, श्री विभाष खालखो, श्री बिनोद महाली तथा श्री बिनोद कुमार जिन्होंने विगत कई वर्षों से झारखंड में फिल्म निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने का कार्य किया है उनको जेएमपीपीए सीने सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही संस्था के दो सदस्य श्री कुमार विवेक तथा श्री राजू मित्रा जिनका चयन झारखंड फिल्म नीति में सदस्य के रूप में हुआ है उनका भी पुष्प गुच्छ और सॉल से सम्मानित किया गया, इसके उपरांत लगातार कई वर्षों से लघु फिल्म और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण कर रही वीपीआरए एंटरटेनमेंट संस्था के श्री विकास कुमार तथा उनके पार्टनर्स प्रकाश, तथा कुणाल को जेएमपीपीए इमर्जिंग फिल्म प्रोड्यूसर 2025 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महिला विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेसन की विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी प्रसाद के साथ निर्माता निर्देशक श्री राजीव सिन्हा तथा श्री विनोद कुमार ने झारखण्ड मोशन पिक्चर प्रोडूसर एसोसिएशन की उपयोगिता तथा झारखण्ड में फिल्म की स्थिति तथा उसके उत्थान के बारे अपनी बात रखी। साथ ही संस्था के सचिव श्री कुमार विवेक द्वारा झारखंड के सभी फिल्म प्रोड्यूसर से जेएमपीपीए से जुड़ने की अपील की गई ताकि सभी प्रोड्यूसर एक मंच से झारखंड फिल्म निर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपनी बात सरकार के समक्ष रख सके।
कार्यक्रम के अंत में श्री एन के सिंह , श्री सुखदेव महतो एवं श्री एस एन सिंह द्वारा संस्था से जुड़े सदस्यों को सर्टिफिकेट दिया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के सदस्य श्री संजय सतपथी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई मौके पर श्री उदय साहू , श्रीमती हेमा साहू , श्री निखिल सारदा के साथ शहर के माधव साहू, उदय सिंह, तारकेश्वर राव , सौरभ सुमन झा , श्रीमती गंगा रानी थापा , सुरेंद्र टुडू जैसे फिल्म निर्माता निर्देश तथा कलाकार भी मौजूद रहे।
बुधवार, 11 जून 2025
बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा मॉडल स्कूल भवन का शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन......
लालू के 78 वे जन्मदिन पर पुरेंद्र ने काटा 78 पाउंड का केक | लालू व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा है- पुरेंद्र
लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव प्रभारी पूर्वी सिंहभूम राजद व लालू विचार केंद्र के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद सुप्रीमो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय के मसीहा श्री लालू प्रसाद यादव के 78 वें जन्मदिन के अवसर पर 78 पाउंड का केक काटकर धूमधाम से मनाया गयाl केक करते ही कार्यकर्ताओं ने "हैप्पी बर्थ डे टू यू लालू प्रसाद यादव" के गगन भेदी नारे लगने लगेl
केक काटने से पूर्व पुरेंद्र नारायण सिंह ने लालू प्रसाद यादव के माथे पर तिलक लगाया एवं उनकी आरती उतार कर पूजा अर्चना कीl
लालू विचार केंद्र के कार्यकर्ताओं ने केक कटिंग के उपरांत लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना कीl
इस अवसर पर लालू विचार केंद्र के कार्यकर्ताओं ने पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को अपनाने और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लियाl
कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव के जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें "श्री लालू प्रसाद यादव के पोते का नाम क्या है", "लालू प्रसाद यादव का जन्म कब हुआ?" " लालू प्रसाद यादव की माता का नाम क्या था?" " लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री कब बने?" " लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री कब बने?" इत्यादि प्रश्न पूछे गए और विजई प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलो द्वारा पुरस्कृत किया गया l
कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को वर्ष भर जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पांच कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के सुप्रसिद्ध युवा गायक श्री राजेश रसिक यादव द्वारा लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर दो नए गीतों यथा "जुग जुग जिया ए माई के लाल बाटे अनघा बधाई" एवं "हैप्पी बर्थडे लालू चाचा के" की शानदार प्रस्तुति की गईl
अपने संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश द्वारा पूरे देश में जातीय जनगणना अति शीघ्र प्रारंभ कराने एवं आबादी के आधार पर सरकारी नौकरियो तथा निजी क्षेत्र के अलावे सभी ठेकेदारी में आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन प्रारंभ किया जाएगाl उन्होंने कहा कि राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आबादी के आधार पर एसटी एससी ओबीसी को विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा, राज्यसभा में आरक्षण को लेकर भी आंदोलन शुरू किया जाएगाl
लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन समारोह में लालू विचार केंद्र के कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव और राजद के ऊपर गाए गए गीतों यथा- "जुग जुग जिय ए सरकार", "देत बानी ढेर ढेर जन्मदिन के बधाई हो", "फिर लालटेनीय जरी", "लालू बिना चालू इ बिहार ना होइ", "लालू यादव के जन्मदिन पर दे तानी अनघा बधाई" के धुन पर खूब थीरकते नजर आएl
कार्यक्रम को मुख्य रूप से राजद के प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश, राजद जिला अध्यक्ष सकला मारडी, यदुनंदन राम, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, शिक्षाविद एस डी प्रसाद, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, रामानंद भक्त, राजेश्वर पंडित, एस एन यादव, मनोज चौरसिया, हरि बालक राम, गोपाल प्रसाद साहू, गौरी यादव, राजेश रसिक यादव, यदुनंदन राम ने संबोधित किया l
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप मंडल, प्रमोद गुप्ता,आर के अनिल, संतोष कुमार सिंह, प्रभास कुमार झा, अखिलेश सिंह, अवधेश कुमार, मिथिलेश कुमार झा, दिलीप मंडल, भरत राम, अखिलेश सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार, विशाल राणा, विवेक राणा ,फौजी शैलेंद्र सिंह, अयोध्या गिरी, आर के अनिल, अजय यादव, राजेश यादव, ओम प्रकाश, संजय शर्मा, राजकुमार यादव, भादो मुर्मू, रामेश्वर यादव, राजेश गुप्ता, मिथिलेश झा, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, विनोद कुमार कुशवाहा, सिमरन मेहरा, यशोदा देवी, सुचिता बारिक,कुंती देवी, श्याम सुंदर मालाकार, जितेंद्र यादव, राजेश वर्मा, विमल दास, रघुनाथ प्रसाद सिंह, श्याम यादव ने सक्रिय भूमिका निभाईl