Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 24 जून 2025

पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता से सरकार ने अत्याधुनिक ग्लाक पिस्टल वापस मांग ली

पिस्टल के लाइसेंस की समीक्षा करते हुए उसे निरस्त कर दिया गया* 

*अपने पद और प्रभाव का उपयोग करते हुए बन्ना गुप्ता ने ग्लाक पिस्टल का लाइसेंस प्राप्त किया था* 

रांची झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री रहे कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता से सरकार ने अत्याधुनिक ग्लाक पिस्टल वापस मांग ली है। जानकारी के अनुसार, मंत्री पद पर रहते हुए बन्ना गुप्ता ने अपने पद और प्रभाव का उपयोग करते हुए इस पिस्टल का लाइसेंस प्राप्त किया था।ग्लाक पिस्टल आधुनिक और उच्च श्रेणी की फायरआर्म मानी जाती है, जिसका उपयोग आम तौर पर सुरक्षा एजेंसियों और विशेष परिस्थितियों में अधिकारियों को ही अनुमन्य होता है। 

लेकिन बन्ना गुप्ता ने मंत्री रहते हुए इसका निजी लाइसेंस प्राप्त कर लिया था।विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद जब वह सरकार से बाहर हो गए और उनका मंत्री पद भी समाप्त हो गया, तो प्रशासन ने उनके पिस्टल के लाइसेंस की समीक्षा करते हुए उसे निरस्त कर दिया। इसके साथ ही उन्हें ग्लाक पिस्टल सरकार को वापस लौटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और जिला प्रशासन ने इस संबंध में औपचारिक पत्र भी भेज दिया है। यदि तय समयसीमा में पिस्टल नहीं लौटाई गई, तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।







पंचायतों में अब एक ही छत के नीचे होंगे सारे सरकारी काम…

पटना : महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को पूरा करने के लिए CM नीतीश कुमार ने कई सरहानीय पहल की है। इसी क्रम में पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने की परिकल्पना है। वर्तमान में 2 हजार 600 पंचायतों में इसका निर्माण भवन निर्माण विभाग के स्तर से शुरू किया गया है। विभाग की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 1187 और सामान्य क्षेत्रों में 1488 नए पंचायत सरकार भवन बनाए जा रहे हैं। राज्य की 8053 पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पंचायत सरकार भवन बनाए जाने की योजना है। यह पंचायत स्तर पर एक मिनी सचिवालय का प्रोटोटाइप होगा। यहां एक ही छत के नीचे लोगों को सभी सेवाएं मिल सकेंगी।

ऐसा होगा पंचायत सरकार भवन का स्वरूप

पंचायत सरकार भवन दो मंजिला होगा। बाढ़ आपदाओं के समय इन भवनों के माध्यम से पंचायतों को अपने कार्य संचालन में जन सामान्य के प्रति उत्तरदायी बनाने और क्रियाकलापों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सुविधा होगी। इन पंचायत सरकार भवनों का क्षेत्रफल सामान्य क्षेत्र के लिए 7202 वर्गफीट और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 9538 वर्गफीट है। इस भवन में निर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के कर्मियों के लिए स्थान, ग्राम कचहरी के न्यायालय कक्ष, अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान, स्टोर, पंचायत/स्थायी समितियों की बैठकों के लिए हॉल, नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष, महत्वपूर्ण कर्मियों के आवासीय खण्ड, सेवा केंद्र, डाकघर समेत कई अन्य सुविधाएं भी रहेंगी।

एक ही छत के नीचे सारे सरकारी कामों में आसानी होगी : कुमार रवि

इस मामले में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने कहा कि फिलहाल 2600 भवन बनाने की योजना है, जिनमें दो हजार भवनों पर काम शुरू हो गया है। बचे हुए 600 भवनों का टेंडर प्रक्रियाधीन है। इसमें मुखिया के बैठने के साथ साथ पंचायत के लोगों के लिए भी एक ही छत के नीचे सारे सरकारी कामों में आसानी होगी। यह पंचायत सरकार भवन पंचायत स्तर पर सचिवालय का काम करेगा। पंचायत सरकार भवन ग्रामीण क्षेत्र में विकास को और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

सोमवार, 23 जून 2025

बहरागोड़ा:-शाशन गांव में धूमधाम के साथ गाजन उत्सव आयोजित, भक्तों ने जीव पर खेल घोंपकर दिखाई हटभक्ति....

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक {BAPI}


बहरागोड़ा प्रखंड के शाशन गांव में गाजन उत्सव धूमधाम से मनाया गया. पांच दिवसीय गाजन पर्व का सोमवार को समापन हो गया. दोपहर में भोक्ताओं ने गांव के बड़ा तालाब में स्नान किया. पुजारी सुमन मिश्रा, अशोक मिश्रा, राजीव दास और आसुतोष मिश्रा ने पूजा करायी. मंदिर प्रांगण तक धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गयी. कई भोक्ताओं ने जीभ में कील घोप कर, कमर में रड घुसाकर और अंगारों में नंगे पांव चल कर भगवान शिव के प्रति आस्था दिखायी, शोभायात्रा में भोक्ताओं ने 1-2 साल के बच्चे को गोद में लेकर नृत्य किया, ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से बच्चों का मंगल होता है.बताया गया की बाबा अंबासौर शिव मन्दिर शासन गांव का शिवमंदिर 300 साल पुराना है. यहां आस-पास के ग्रामीण पूजा करने आते हैं. मौके पर मेला का आयोजन हुआ. मेले का आनंद लेने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. शाम को मंदिर प्रांगण में स्थानीय कीर्तन मंडलियों ने हरिनाम प्रस्तुत किया गाया. देर रात को गोरिया भार शोभायात्रा निकाल कर कोनार पुल होत हुए गाजेबाजे के साथ मंदिर तक लाया गया. गोरियाभार का शुद्ध पानी सभी भक्तों को और ग्रामीणों को पिलाया गया.देर रात को ओडिशा के छऊ नृत्य का आयोजन किया गया.बिसु दंडपाठ अपने पूरे टीम के साथ पर्ब को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं.

उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न... | खाद्यान्न वितरण, धोती-साड़ी योजना, दाल-भात केंद्र समेत सभी योजनाओं की हुई बिंदुवार समीक्षा...

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सतेंद्र महतो, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एमओ, गोदाम प्रबंधक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में खाद्यान्न आपूर्ति, जन वितरण प्रणाली (PDS), दाल-भात योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, चावल दिवस, धोती-साड़ी योजना समेत विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कार्डधारकों को उचित दर एवं मात्रा में समय पर खाद्यान्न उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। पारदर्शिता के उद्देश्य से प्रत्येक माह कम से कम 10 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।


*बैठक में उपायुक्त के द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए...*

• सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत शत-प्रतिशत लाभुकों तक लाभ पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए।

• पैक्स केंद्र के संचालन में पारदर्शिता रहे एवं किसानों को धान की बिक्री के एवज में समय पर भुगतान हो।

• लाभुकों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाए।

• दाल-भात केंद्रों का नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाए।

• ऐसे राशन कार्डधारी जो 4-5 महीनों से खाद्यान्न नहीं उठा रहे हैं, उनका ग्राम सभा के माध्यम से सत्यापन कर नियमानुसार नाम विलोपित किए जाएं।

• डीलर टैगिंग/री-टैगिंग की प्रक्रिया को प्रचारित किया जाए ताकि लाभुक नजदीकी डीलर से जुड़ सकें।

• तीन माह से अधिक समय तक खराब वितरण प्रतिशत वाले डीलरों से बैठक करें, सुधार न होने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

• सभी लाभुकों का ई-केवाईसी पूर्ण किया जाए। मृत या स्थानांतरित लाभुकों के राशन कार्ड को सत्यापन के बाद हटाया जाए।

इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी JSFC गोदाम सुव्यवस्थित हों। अनाज की उचित गिनती, साफ-सफाई, सीसीटीवी, फायर सेफ्टी, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।


*=============================*

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एकेडमिक भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया

 

आदित्यपुर : केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एकेडमिक भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चैयरमैन मदन मोहन सिंह ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह को फूलों का गुलदस्त भेंट कर स्वागत किया.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार के राजनीति में एक बार फिर गब्बर फैमिली लालू परिवार की एंट्री को बिहार की जनता नकार देगी। लालू गब्बर है तो उनके पुत्र तेजस्वी सुपर गब्बर की भूमिका में है.भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है बिहार में पूरी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी.

उन्होंने झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने वाले इस सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन झारखंड को बंगाल बनाना चाह रहे हैं. जबकि इनकी आदर्श ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनना चाहती है. बांग्लादेश घुसपैठी मुद्दे को उठाने वाले चंपाई सोरेन ने इसीलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाता तोड़ भाजपा का दामन थामा है ताकि झारखंड को बंगाल बनाने से रोका जा सके. राज्य में कपड़ा एवं तसर उद्योग को मिलेगा बढ़ावा केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि झारखंड में तसर एवं कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने की योजना सरकार ने बनाई है. इसी कड़ी में रांची के नगड़ी में इंडोर तसर खेती के लिए पहल करते हुए इसकी शुरुआत कर दी गई है। इन्होंने कहा कि जल्द ही झारखंड में बड़े पैमाने पर कपड़ा उद्योग स्थापित करने की भी योजना तैयार होगी। वही इन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र में शामिल होगा.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगातार मेडिकल क्षेत्र में बेहतर प्रयास किया जा रहे हैं। इसका नतीजा है कि देशभर में नए एमबीबीएस कॉलेज स्थापित हो रहे हैं और मेडिकल की सीटें भी बढ़ाई जा रही हैं। इन्होंने नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चैयरमैन मदन मोहन सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में राज्य को आगे बढ़ने पर इन्हें विकास पुरुष की संज्ञा दी है. यहां आयोजित कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय मंत्री ने मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का भ्रमण भी किया.




नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन

झारखंड के जमशेदपुर शहर स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के प्रांगण में 23 जून 2025 को विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह और विशेष अतिथि के रूप में झारखंड के कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति और वर्त्तमान में उड़ीसा सरकार में शिक्षण सलाहकार के रूप में कार्यरत प्रो. डॉ. शुक्ला मोंहती उपस्थित रहे।



विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोईज़ अशरफ़ के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के अन्य अकादमिक और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।




कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति ने विश्वविद्यालय के वार्षिक अकादमिक रिपोर्ट को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया और परीक्षा नियंत्रक ने विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और परीक्षा विभाग की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना की।


समारोह का शुभारंभ विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना पर आकर्षक नृत्य से हुआ, जिसके पश्चात माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलन के उपरांत साईं वंदना के माध्यम से ईश्वर का आह्वान किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह द्वारा विद्यार्थियों को दीक्षांत संकल्प दिलवाया गया।

कार्यक्रम में अपने संबोधन वक्तव्य के दौरान  विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए दीक्षांत समारोह के महत्व को रेखांकित किया और छात्रों को समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, *जब हम इस संस्थान खोलने की योजना पर काम कर रहे थे, तब हमने देखा कि बहुत से बच्चे संसाधनों के अभाव में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मेधावी छात्र शिक्षण क्षेत्र की आधारभूत अवसंरचनाओं की कमी की वजह से पलायन कर रहें हैं। इन्हीं दो कारणों के वजह से नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। आज हमारे लिए यह अत्यंत ही सम्मान का विषय है कि आज इस विश्वविद्यालय में कुल 8000 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों की इस दृढ़ संकल्प और कठोर परिश्रम का ही परिणाम है कि आज विश्वविद्यालय के  प्रांगण से स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी संकायों के 2023 और 2024 वर्ष के 1500 से अधिक विद्यार्थियों को आज दीक्षांत समारोह के इस मंच से डिग्री सर्टिफिकेट प्रदान किया जा रहा है।*


युवाओं की ऊर्जा और शिक्षा का समुचित उपयोग देश को सशक्त बनाने में होना चाहिए: गिरिराज सिंह


कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, *युवाओं की ऊर्जा और शिक्षा का समुचित उपयोग देश को सशक्त बनाने में सहायक होगा। हर एक विद्यार्थी को इतना काबिल बनना चाहिए कि वह नौकरी करने वाला नहीं नौकरी देने वाला बने।*


यह दीक्षांत समारोह न केवल विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, बल्कि यह विद्यार्थियों के जीवन में नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक भी बना। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, विभागों के प्रमुख, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रविवार, 22 जून 2025

गुडाबांदा:-गुडाबांदा प्रखंड में हाथियों का उत्पात घरों को नुकसान....

 गुडाबांदा संवाददाता 

गुडाबांदा के विभिन्न गाँव में रात को जंगली हाथियों का आतंक जारी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथियों के झुंड गांवों में घुसकर घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति हो रही है. अभी बारिश का मौसम में घर में घुस के अनाज खाने के चक्कर में हतियों ने घर को तोड़ दे रहे है जहाँ ग्रामीण अपने घर से दूसरा स्थान में रहना पड़ रहा है ग्रामीण का कहना है की वन विभाग दल की टीमें हाथियों को खदेड़ने और ग्रामीणों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन हाथियों की बड़ी संख्या चुनौती बनी हुई है.

2026 मैट्रिक परीक्षा प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण माल समाज के हर विद्यार्थियों को समाज की ओर से सम्मानित किया जाएगा...


संघर्ष की राह पर चलते हुए सफलता की ऊंचाई तक छूने वाले सुमन कपाट पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए प्रेरणा बन गया है । झारखंड एकेडमिक काउंसिल की इंटरमीडिएट ( कला संकाय) परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिले में 10वीं तथा चाकुलिया प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आज माल समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उनके घर पहुंचकर सम्मानित किया। सुमन कपाट चाकुलिया प्रखंड के जिरापाड़ा गांव के रहने वाले हैं तथा चाकुलिया मनोहर लाल+2 विद्यालय के छात्र हैं। उन्होंने ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय तथा प्रखंड के साथ साथ अपनी माल समाज का भी नाम रौशन किया है। आज समाज के लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाकर तथा उपहार भेंट कर तथा उनके माता पिता एवं दीदी मां को भी सम्मानित किया गया। सुमन कपाट ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर इंटरमीडिएट कला संकाय परीक्षा में जिले में दसवां स्थान तथा प्रखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है। वह एक मजदूर परिवार से आता है, जहां उसके पिता सत्य कपाट साबुन फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं और उसकी मां करुणा कपाट एक गृहिणी हैं। सुमन की सफलता सिर्फ उसके अंकों में नहीं, बल्कि उसके संघर्ष में भी दिखती है। सीमित संसाधनों के बावजूद, उसने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उसकी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस अवसर पर युवा समाजसेवी चिन्मय नायक ने कहा सुमन की सफलता न केवल उसके परिवार के लिए गर्व की बात है बल्कि हमारे समाज के हर उस विद्यार्थी के लिए प्रेरणा है सीमित संसाधन में भी बड़ा सपना देखता है। उन्होंने ने कहा अगले साल 2026 में मैट्रिक परीक्षा में हमारे माल समाज प्रथम श्रेणी में उर्तीण हर विद्यार्थियों को समाज की ओर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर माल समाज के अध्यक्ष लखींद्र कपाट, रोबिन नायक,बासुदेव नायक, तुषार कांति नायक, परमेश्वर नायक,मिहिर नायक, देवेन नायक, अमृत नायक,गोकुल कपाट, जयंत कपाट, प्रसन्न कपाट, कादी नायक, निरंजन कपाट,तरिणी कपाट ने सुमन कपाट को शुभकामनाएं दी और उसके आत्मबल तथा मेहनत की सराहना की। सुमन कपाट ने कहा कि यदि ईच्छा शक्ति मजबूत हो तो कोई भी परिस्थितियों आपको सफल होने से रोक नहीं सकता।

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में 23 जून को दीक्षांत समारोह

 


केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह एवं पूर्व राज्यपाल, ओडिशा और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे मुख्य अतिथि

1700 छात्रों को दी जाएगी डिग्री, 120 को मिलेंगे स्वर्ण व रजत पदक

शिक्षा और समर्पण के अद्भुत संगम का गवाह बनने जा रहा है जमशेदपुर का नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जहाँ दिनांक 23 जून २०२५, सोमवार को विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास और शैक्षणिक सलाहकार, ओडिशा, प्रो. डॉ. शुक्ला मोहंती मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएँगे।

समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह, कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि, विभिन्न विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। यह कार्यक्रम न केवल एक शैक्षणिक पड़ाव का उत्सव होगा, बल्कि विद्यार्थियों को भविष्य की ज़िम्मेदारियों के लिए प्रेरित करने वाला एक ऐतिहासिक अवसर भी होगा।


1700 छात्र होंगे दीक्षित

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष विभिन्न संकायों से लगभग 1700 छात्रों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्रियाँ प्रदान की जाएँगी। इस अवसर पर शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रतीक रूप में करीब 120 मेधावी छात्रों को स्वर्ण और रजत पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। ये छात्र विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रतीक बनकर उभरेंगे।




समारोह की व्यापक तैयारियाँ पूर्ण

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि समारोह को सफल और स्मरणीय बनाने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल को भव्य रूप से सजाया जा रहा है और सुरक्षा, प्रबंधन व आयोजन के सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समारोह का संचालन पूरी गरिमा और विश्वविद्यालय की परंपराओं के अनुरूप किया जाएगा।


मुख्य अतिथि का संबोधन होगा विशेष आकर्षण

केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह का दीक्षांत समारोह में आगमन विशेष महत्व रखता है। वे छात्रों को संबोधित करेंगे और उन्हें जीवन के अगले चरण के लिए प्रेरित करेंगे। उनके अनुभवों और विचारों से विद्यार्थियों को निश्चय ही मार्गदर्शन प्राप्त होगा।


कुलाधिपति, कुलपति और विशिष्ट अतिथियों का रहेगा संबोधन

समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और कुलपति अपने उद्बोधन के माध्यम से छात्रों को जीवन मूल्य, सामाजिक दायित्व और उत्कृष्टता की भावना के प्रति प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कई शिक्षाविद और समाजसेवी भी सम्मिलित होंगे।


यह दीक्षांत समारोह सिर्फ डिग्रियों का वितरण नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय के मूल्यों, विद्यार्थियों के सपनों और समाज के प्रति उनके कर्तव्यों की अभिव्यक्ति भी होगा। नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, अपनी शिक्षा प्रणाली और छात्र उपलब्धियों के माध्यम से निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

बहरागोड़ा:- आमने-सामने बाइक टक्कर होने से तीन व्यक्ति घायल....

बहरागोड़ा संवाददाता 


बाहरागोड़ा थाना अंतर्गत एन एच 49बैद्यनाथ प्लेस के नजदीक दो बाइक टक्कर होने से तीन व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को पेट्रोलिंग वाहन द्वारा बहरागोड़ा हॉस्पिटल लाया गया जहां पर इलाज के दौरान एक व्यक्ति की स्थिति गंभी देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बारीपदा हॉस्पिटल रेफर करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक डोमजुडी पंचायत अंतर्गत हाड़भंगा निवासी डब्लू सिंह और राजू मुर्मू दोनों एक मोटरसाइकिल( JH 05C U 7774) पर सवार होकर अपने गांव से बहरागोड़ा बाजार आ रहे थे. उसी समय विपरीत दिशा से चित्रेश्वर से सटे पश्चिम बंगाल के भातहंडिया निवासी आशीष पात्र अपने मोटरसाइकिल ( JH 05 CL 9067) पर सवार होकर बहरागोड़ा बाजार में अपना काम समाप्त करके घर जा रहे थे. लेकिन बैद्यनाथ पैलेस के समीप क्रॉसिंग पर दोनों बाइक अपने सामने आ जाने से अनियंत्रित होकर टककर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक में बैठे तीनों व्यक्ति सड़क पर गिर कर बुरी तरह से घायल हो गए. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पाकर पेट्रोलिंग वाहन द्वारा सभी घायलों को बहरागोड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.उहाँ पर इलाज के दौरान स्थिति को गंभीर देखते हुए आशीष पात्र को बारीपदा अस्पताल रेफर कर दिया गया.बाकि दो युवक का इलाज बाहरागोड़ा हॉस्पिटल में जारी है.

Breaking