Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 6 सितंबर 2025

झारखंड में फिर लौटेगा बारिश का दौर, शनिवार से बारिश की संभावना,...

झारखंड में फिर लौटेगा बारिश का दौर, शनिवार से बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

झारखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जानकारी दी कि राज्य के विभिन्न जिलों में शनिवार से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

रांची में हल्की बूंदाबांदी शुक्रवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहे। इस दौरान हल्की बारिश दर्ज की गई। पिछले 3-4 दिनों से लगातार हो रही वर्षा से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ था, लेकिन अब मौसम में थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, शनिवार से फिर बारिश की वापसी हो सकती है।

पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक तापमान गोड्डा जिले में 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम तापमान लातेहार में 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि तेज हवाओं और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए सतर्क रहें। किसान और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग विशेष ध्यान दें। बारिश से सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, इसलिए यात्रा के दौरान सावधानी बरतें।





GST में ऐतिहासिक सुधार, अब सिर्फ दो स्लैब, डिटेल्स जाने

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में GST परिषद ने ऐतिहासिक बदलाव को मंजूरी दे दी। नये नियम 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगे। अब केवल दो स्लैब होंगे 5% और 18%। विलासिता और हानिकारक सामानों पर लगेगा 40% टैक्स। PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि “इन सुधारों से आम आदमी, एमएसएमई, किसानों, महिलाओं और युवाओं को राहत मिलेगी। छोटे व्यापारियों के लिये व्यापार करना आसान होगा।” वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि “ये सुधार आम आदमी को ध्यान में रखकर किये गये हैं। रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स कम किया गया है। इससे किसानों, उद्योगों और स्वास्थ्य क्षेत्र को फायदा होगा।”

रोटी-पनीर से लेकर बीमा तक मुक्त

रोटी, पराठा, दूध, खाखरा, पनीर – टैक्स से पूरी तरह मुक्त।

मक्खन, घी, बिस्कुट, सूखे मेवे, कॉर्नफ्लेक्स, जूस – सिर्फ 5% टैक्स।

साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट – 18% से घटकर 5% पर।

स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम – अब टैक्स बिल्कुल शून्य।

उद्योग और रोजगार को सहारा

सीमेंट पर टैक्स 28% से घटकर 18%।

350 सीसी तक की कारें और मोटरसाइकिलें – अब सिर्फ 18% टैक्स।

टीवी, एसी, डिशवॉशर – 18% पर आयेंगे।

ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) – 5% पर ही रहेंगे।

40% स्लैब – विलासिता और हानिकारक चीजें

सिगरेट और तंबाकू उत्पाद

हाई-एंड बाइक और लक्जरी कारें

प्राइवेट विमान और नौकायें

सॉफ्ट ड्रिंक और ऑनलाइन गेमिंग





रांची में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का आक्रोश, DSE के आदेश की प्रतियां जलाईं

 झारखंड: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ रांची इकाई के आह्वान पर सभी प्रखंडों के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के मौके पर कचहरी स्थित शिक्षा परिसर में जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) बादल राज के आदेश की प्रतियां जलाईं।

सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि, जुलूस निकालकर किया विरोध

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने सबसे पहले सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में कतारबद्ध होकर नागाबाबा खटाल के पास जमा हुए और DSE बादल राज की ओर से वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए हिंदी टिप्पण और प्रारूपण परीक्षा से संबंधित शपथ पत्र जमा करने के निर्देश का विरोध किया। शिक्षकों ने इस आदेश की प्रतियां जलाईं और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

3000 शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी

विभाग ने हिंदी टिप्पण को अवांछित रूप से आधार बनाते हुए जिले के लगभग तीन हजार शिक्षकों की जुलाई माह से वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक लगा रखी है। बाद में पत्र जारी कर प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी का शपथ पत्र देने की मांग भी की गई, जिसका शिक्षकों ने विरोध किया।

DSE का आदेश अव्यवहारिक

मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केशरी, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद और जिला अध्यक्ष सलीम सहाय ने कहा कि DSE बादल राज का आदेश अव्यवहारिक और शिक्षकों को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने वाला है। उन्होंने बताया कि 23 जिलों में शिक्षकों को जुलाई में ही वार्षिक वेतन वृद्धि दी गई, जबकि रांची के तीन हजार शिक्षक इस लाभ से वंचित हैं।

विरोध में सैकड़ों शिक्षक शामिल, नारेबाजी कर जताया रोष

विरोध कार्यक्रम में शिक्षक राकेश कुमार, अजय ज्ञानी, संतोष कुमार, कृष्ण शर्मा, विमलेश कुमार मिश्रा, मनोज पांडे, अरविंद कुमार, अफसरुद्दीन और गोवर्धन महतो सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।





श्रीनगर की हजरतबल दरगाह में भीड़ ने तोड़ा अशोक स्तंभ

श्रीनगर की हजरतबल दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक तोड़े जाने की घटना पर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. द्रख्शां अंद्राबी ने दुख जताया। 



उन्होंने इसे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं का अपमान बताया। ईद-ए-मिलाद पर दरगाह में भीड़ ने रिनोवेशन के बाद लगाए गए राष्ट्रीय प्रतीक को तोड़ दिया क्योंकि उनका मानना था कि मस्जिद में कोई प्रतिमा नहीं लगाई जा सकती।



22 सितंबर से लग्‍जरी और छोटी दोनों गाड़ियां होंगी सस्ती, कारों पर कितने घट जाएंगे दाम

सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए सुधार 22 सितंबर से लागू होंगे। 

जीएसटी काउंसिल ने दैनिक उपयोग की वस्तुओं समेत 453 उत्पादों पर जीएसटी दर में बदलाव किया है। इस बदलाव से लग्जरी और छोटी दोनों तरह की कारें सस्‍ती हो जाएंगी।





ट्रंप के करीबी के 'ब्राह्मण मुनाफाखोर' वाली टिप्पणी पर भड़का विदेश मंत्रालय, सुनाई खरी-खरी

विदेश मंत्रालय ने व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो की टिप्पणियों को गलत बताते हुए खारिज कर दिया है।

मंत्रालय ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ संबंधों को आपसी सम्मान और हितों के आधार पर आगे बढ़ाना चाहता है।





गुरुग्राम के सेक्टर 107 में घुसा पानी, गाड़ियां डूबीं; लोग घरों में कैद

गुरुग्राम के सेक्टर 107 में नजफगढ़ ड्रेन का पानी हाउसिंग सोसायटियों में घुस गया है जिससे निवासियों को भारी परेशानी हो रही है। कादरपुर बांध टूटने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है।



झारखंड के चतरा का बेटा बनेगा भारत का गौरव।

चतरा जिला के जोगियारा गांव निवासी संकेत कुमार ने 15th State Shooting Championship 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। संकेत, जो चतरा राइफल शूटिंग क्लब के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, अब आगामी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

संकेत कुमार की इस उपलब्धि से न केवल उनके गांव और परिवार का मान बढ़ा है बल्कि पूरे चतरा जिले का नाम भी रौशन हुआ है। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि संकेत आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का परचम लहराएंगे।

ग्रामीणों और खेल प्रेमियों में इस उपलब्धि को लेकर खुशी की लहर है। सभी को उम्मीद है कि संकेत अपने दमदार प्रदर्शन से चतरा जिले के साथ-साथ पूरे झारखंड और भारत का नाम रोशन करेंगे।





एम एम के हाई स्कूल बरियातू में शिक्षक दिवस सम्पन्न।

रांची, 5 सितम्बर। एम एम के हाई स्कूल बरियातू में आज शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने नृत्य, गीत, भाषण और कविताओं के माध्यम से गुरुजनों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

विद्यालय के निदेशक डॉ. तनवीर अहमद और प्राचार्या श्रीमती कहकशा परवीन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाते हैं।

इस अवसर पर शिक्षकों को विद्यार्थियों की ओर से उपहार एवं शुभकामनाएँ दी गईं। पूरा विद्यालय उत्साह और आनंद से भर उठा।

एम एम के हाई स्कूल 

बरियातू रांची

त्योहारों पर सफर आसान… जानें कैसे

देश में गणेश उत्सव के साथ ही नवरात्र, दीपावली और छठ की रौनक शुरू हो रही है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुये उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। दिल्ली से बिहार, यूपी और बंगाल की ओर दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चलेगी। ये ट्रेनें सितम्बर से लेकर नवम्बर/ दिसम्बर तक चलेगी। मुसाफिरों को आसानी से सीट मिलेगी और भीड़-भाड़ से राहत। रेलवे की अपील है कि अग्रिम टिकट बुकिंग करें, ताकि सीट की गारंटी रहे। भीड़ से बचने और सुरक्षित यात्रा के लिये नियमों का पालन करें।

प्रमुख स्पेशल ट्रेनें और उनके रूट

🔹 हजरत निजामुद्दीन – पटना एसी स्पेशल (04094/04093)

21 सितंबर से 29 नवंबर तक रोजाना।

सुबह 11 बजे निजामुद्दीन से रवाना, अगले दिन सुबह 5 बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी : पटना से रोजाना सुबह 7.45 बजे, अगले दिन 00.45 बजे दिल्ली।

ठहराव : गाजियाबाद, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर।

सभी कोच एसी।

🔹 आनंद विहार टर्मिनल – पाटलिपुत्र सुपरफास्ट स्पेशल (04096/04095)

21 सितंबर से 29 नवंबर तक रोजाना।

00.05 बजे आनंद विहार से रवाना, रात 21.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

वापसी : 22 सितंबर से 30 नवंबर, पाटलिपुत्र से 00.30 बजे, उसी दिन 21.30 बजे आनंद विहार।

ठहराव : गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सहतवार, बकुल्हा, छपरा, दिघवारा।

एसी, स्लीपर और साधारण कोच।

🔹 नई दिल्ली – हसनपुर रोड स्पेशल (04098/04097)

1 अक्टूबर से 29 नवंबर तक रोजाना।

सुबह 9.30 बजे नई दिल्ली से रवाना, अगले दिन 12.00 बजे हसनपुर रोड।

वापसी : 2 अक्टूबर से 30 नवंबर, 15.00 बजे हसनपुर रोड से, अगले दिन 18.30 बजे दिल्ली।

ठहराव : गाजियाबाद, कानपुर, ऐशबाग, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित कई स्टेशन।

एसी और स्लीपर कोच।

🔹 हावड़ा – नई दिल्ली पूजा स्पेशल (61 दिन तक)

1 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक रोजाना।

हावड़ा से रात 11.50 बजे रवाना, अगले दिन सुबह 10.58 पर सासाराम, वहां से सुबह 11 बजे दिल्ली के लिये प्रस्थान, शाम 6.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी : दिल्ली से 18.15 बजे, अगले दिन सुबह 10.38 पर सासाराम, फिर 10.40 बजे हावड़ा के लिये रवाना।

ठहराव : गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, धनबाद, दुर्गापुर, बर्दमान आदि।इसे भी पढ़ें : गांव डूबे, दिल रोये, अबतक इतनी चली गई जान…





Breaking