Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

"आदि कर्मयोगी अभियान” में सरायकेला-खरसावाँ जिले का चयन देश के सर्वश्रेष्ठ जिलों में

सरायकेला-खरसावाँ जिले के लिए यह गर्व का विषय है कि जिला भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित “आदि कर्मयोगी अभियान” एवं “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” के तहत देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में चयनित हुआ है।

यह उपलब्धि जिले में संचालित नवाचारी पहलों, समावेशी जनजातीय विकास के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों तथा समुदाय की सक्रिय भागीदारी के कारण संभव हुई है।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 17 अक्टूबर, 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस समारोह में सरायकेला-खरसावाँ जिला सहित झारखण्ड के पाकुड़, जामताड़ा, सिमडेगा एवं लोहरदगा जिले को सम्मानित किया जाएगा।

इस सम्मान से जिले के जनजातीय सशक्तिकरण, भागीदारी आधारित विकास मॉडल और कर्मठ प्रशासनिक प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

इस राष्ट्रीय समारोह में सरायकेला-खरसावाँ के उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह (भा.प्र.से.) उपस्थित रहेंगे।


आदित्यपुर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक समेत कई लोग घायल

आदित्यपुर: अभी जायदा शिव के पास एक तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराने से अनियंत्रित होकर पलट गया,घटना आज क़रीब 3 बजे की है,चालक और अन्य लोगो घायल लोगो को इलाज के लिए भेजा गया,आमने-सामने के लोगो का मानना है की कार की स्पीड काफ़ी तेज थी जिससे वो डिवाइडर से टक्कर लगने के बाद सम्भाल नहीं पाया और अनियंत्रित होकर कार पलट गया ।



जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन

माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल ) सत्र 2023 -2025 की टॉपर एवं रैंक हॉल्डर छात्राओं को महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार जी द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा ।




 छात्राएँ दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। आयोजन के संदर्भ में कई बैठकों के आयोजन हो चुके हैं । सभी शिक्षक गण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को विभिन्न कमिटियों में शामिल किया गया है पूरे उत्साह से आयोजन की तैयारियाँ हो रही हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले – रामदास सोरेन की परंपरागत सीट, जनता उनके पुत्र के साथ; जीत झामुमो की तय

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा स्वर्ग रामदास सोरेन का पारंपरिक सीट है यहां की जनता उनके पुत्र के साथ है और जीत जेएमएम की होनी है.






उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

खरसावांः उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में शुक्रवार को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थी पूरे उत्साव पूर्वक शामिल हुए। प्रतियोगिता में कुल नौ समूहों ने भाग लिया। प्रतिभागी अपनी रंगोली को अबीर,चमकीला पाउडर, चावल गुडी, ईटा का चूर्ण, फूलों, पत्तियों और अन्य सामानों से रंगोली को सुसज्जित कर अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक धरमेंद्र महतो ने कहा की इस तरह के प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को सबों के सामने लाकर, समूह में काम कर पाने की भावना को विकसित करना ही हमारा लक्ष्य है।

विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने कहा की रंगोली हमारे चारों ओर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संदेश भेजती है, जिससे मन आनंदित हो उठता है। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों को अपनी कालात्मक क्षमता को व्यक्त करने का अवसर मिलता है, और वे एक दुसरे पर सहयोग की भावना भी विकसित कर पाते हैं।

इस अवसर पर शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा की इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिल पाता है।

इस दौरान उत्कृष्ट तीन रंगोली बनाने वाले ग्रुप को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा नवम की पायल दास ग्रुप को प्रथम, कक्षा पांच की लक्ष्मी गोडसोरा ग्रुप को द्वितीय और कक्षा दशम की पूनम नायक ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मौके पर शिक्षक तुषार कांति महतो, अनीशा लकड़ा, लवली कुमारी, स्वागता सिंह, लक्ष्मण कुमार साहू, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, संध्या प्रधान, मौसमी दास, मनोज पांडे, नीलमोहन महतो, युधिष्ठिर पान आदि मौजूद थे।






सरायकेला: मिट्टी से बने दिये, कलश एवं मुर्तियां की खरीददारी कर माटी शिल्पों की कला का सम्मान और उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत - मनोज चौधरी

सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह सक्रिय समाजसेवी मनोज चौधरी जो अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं आज वे कुम्होरों के पास पहुंचे उन्होंने "वोकल फोर लोकल" के महत्वपूर्ण संदेश के साथ माटी शिल्प कलाकारों से उनके द्वारा बनाए हुए स्वेदेशी उत्पादों की खरीदारी कर वैभवशाली संस्कृति को संरक्षित करने एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत किया


उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों ने धार्मिक अनुष्ठानों, पर्व त्यौहारों एवं 16 संस्कारों (गर्भाधान से लेकर अंत्येष्टि तक) की स्वस्थ परंपरा एक दूसरे को समझने तथा सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करने के विकसित किया था. परंतु आधुनिकता की चकाचौंध ने हमारी संस्कृति को प्रभावित किया है और इसके दुष्प्रभाव ने माटी शिल्पो के पुश्तैनी व्यापार को बुरी तरह प्रभावित किया है. मिट्टी के दीए केवल सजावट का साधन नहीं हैं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और आस्था का प्रतीक हैं. ये पर्यावरण के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि झालरें बिजली की खपत बढ़ाती हैं और कई बार प्लास्टिक सामग्री से बनी होने के कारण प्रदूषण भी फैलाती हैं.एक छोटा-सा दिया जब जलता है, तो केवल प्रकाश ही नहीं फैलाता, बल्कि यह संदेश देता है कि अंधकार चाहे कितना भी गहरा क्यों न हो, एक छोटी-सी लौ भी उसे मिटा सकती है. यही भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जो अब आधुनिकता की चकाचौंध में कहीं खोती जा रही है.

आपका खरीदा हुआ एक दिया,गरीब कुम्हार परिवारों के लिए दिवाली का सबसे बड़ा तोहफा होगा.आप अपने घर के साथ उन परिवारों के घरों में भी रोशनी फैलाएंगे,जिनके वो हकदार हैं. तो आईए इस दिवाली अपने घरों के साथ-साथ उन कुम्हारों के घरों में भी खुशियां लाएं जिनके हाथों ने इस मिट्टी को आकार देकर जान डाली है. इस बार जब दिया जलाएं, तो याद रखें कि ये सिर्फ रोशनी नहीं, किसी मेहनतकश की उम्मीद की किरण भी है.

उन्होंने इस अवसर पर आमजनों से भावनात्मक अपील करतें हुए कि इस दिवाली पर एक संकल्प लें. झालरों की कृत्रिम रोशनी से ज्यादा मिट्टी के दीयों की सादगी को अपनाएं. अपने घर, मंदिर, आंगन और छत पर मिट्टी के दीए जलाएं.






जमशेदपुर: घाटसीला विधानसभा उप चुनाव के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने किया नामांकन

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसु पार्टी का सुप्रीम सुदेश महतो, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू, जनता दल यूनाइटेड के विधायक सरयू राय पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस महजूद रहें।




जमशेदपुर: अपने गांव के जाहेरस्थान में पूजा-अर्चना कर नामांकन दाखिल करने निकले भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन।

अपने गांव के पारंपरिक और पवित्र स्थल जाहेरस्थान में पूजा-अर्चना के बाद भारतीय जनता पार्टी के घाटसीला विधानसभा के उपचुनाव के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने आज उत्साह और उमंग के माहौल में नामांकन दाखिल करने घाटशिला निकल पड़े। 

पूजा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और समर्थक मौजूद रहे। पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई इस पूजा में श्री सोरेन ने क्षेत्र की शांति, विकास और जनता की समृद्धि की कामना की।इसके बाद समर्थकों के जुलूस के साथ वे नामांकन स्थल के लिए रवाना हुए।बाबूलाल सोरेन ने मौके पर कहा कि यह चुनाव जनता के विकास, अधिकार और सम्मान की लड़ाई है।





खरसावां की बेटी सुस्मिता षाड़ंगी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, NIT राउरकेला से अंग्रेजी साहित्य में की पीएचडी

खरसावां की मूल निवासी बच्ची सुस्मिता षाड़गी ने पिछले सोमवार को एनआईटी राउरकेला से एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल की। उन्हें अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उनके शोध प्रबंध की जांच साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय, यूके और एनआईटी तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु के प्रोफेसरों ने की। उन्होंने आईआईटी भुवनेश्वर के डॉ. ए.के. रथ और एनआईटी राउरकेला की प्रो. सीमाता मोहंती की देखरेख में अपनी पीएचडी की डिग्री पूरी की। स्कूल के दिनों से लेकर एमए पूरा करने तक, अपनी पूरी शैक्षणिक यात्रा के दौरान, सुस्मिता ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और इस दौरान NET और GATE परीक्षाओं जैसी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। वर्तमान में, वह बापूजी डिग्री कॉलेज, चेंडीपाड़ा, अंगुल में अंग्रेजी की व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं। सुस्मिता स्वर्गीय राम नाथ सारंगी की पोती और कुमारसाही के आशीष कुमार षाड़गी की बेटी हैं।


खरसावां के मूल निवास शहरी क्षेत्र के कुम्हार साई, वर्तमान उड़ीसा राज्य के राउरकेला के आशीष कुमार षाड़ंगी, को बेटी कुमारी सुष्मिता षाड़ंगी के इस उपलब्धि हासिल पाने को सूचना मिलते हैं खरसावा के शहरी क्षेत्र लोगों ने कुमारी सुष्मिता षाड़ंगी को एवं उनके पिता आशीष कुमार षाड़ंगी जो को फोन के द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है। एवं अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी की उपाधि पाने पर कुमारी सुष्मिता षाड़ंगी को जिला सरायकेला खरसावां सौभाग्य भारत न्यूज़ चैनल के ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई। 






नोवामुंडी में अवैध लौह अयस्क खनन पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का हल्ला बोल — एफआईआर नहीं हुई तो करेंगे जन आंदोलन

चाईबासा:.पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा पहुंचे नोवामुंडी थाना,अवैध लोह अयस्क माफियाओं पर एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने की बात कही।

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा नोवामुंडी थाना पहुँचे और 13 -14 की मध्य रात्रि उनके द्वारा रेलवे साइडिंग पर पकड़े गए अवैध लौह अयस्क उत्खनन के मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मौके पर 8 हाईवा ट्रक, 1 जेसीबी और 1 पे-लोडर पकड़े जाने के बावजूद, अब तक किसी भी प्रकार का केस दर्ज नहीं किया गया है। यह स्थिति स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि प्रशासन इस गंभीर मामले को टालने और दबाने का प्रयास कर रहा है।



थाना द्वारा माइनिंग विभाग और आरटीओ से रिपोर्ट मंगाने की बात कही जा रही है, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री ने “प्रक्रिया के नाम पर देरी और लीपापोती” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह रवैया प्रशासनिक निष्क्रियता ही नहीं, बल्कि खनन माफियाओं को संरक्षण देने का प्रमाण है।

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो मैं जनता को साथ लेकर अवैध खनन के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ूंगा। झारखंड की धरती को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने नोवामुंडी में लौह अयस्क के अवैध खनन करते 8 हाईवा , एक लोडर, जेसीबी और कई लोगों को अवैध खनन रंगे हाथ पकड़ा था उसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है जो काफी चिंता का विषय है।





Breaking