खरसावां की मूल निवासी बच्ची सुस्मिता षाड़गी ने पिछले सोमवार को एनआईटी राउरकेला से एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल की। उन्हें अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उनके शोध प्रबंध की जांच साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय, यूके और एनआईटी तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु के प्रोफेसरों ने की। उन्होंने आईआईटी भुवनेश्वर के डॉ. ए.के. रथ और एनआईटी राउरकेला की प्रो. सीमाता मोहंती की देखरेख में अपनी पीएचडी की डिग्री पूरी की। स्कूल के दिनों से लेकर एमए पूरा करने तक, अपनी पूरी शैक्षणिक यात्रा के दौरान, सुस्मिता ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और इस दौरान NET और GATE परीक्षाओं जैसी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। वर्तमान में, वह बापूजी डिग्री कॉलेज, चेंडीपाड़ा, अंगुल में अंग्रेजी की व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं। सुस्मिता स्वर्गीय राम नाथ सारंगी की पोती और कुमारसाही के आशीष कुमार षाड़गी की बेटी हैं।
खरसावां के मूल निवास शहरी क्षेत्र के कुम्हार साई, वर्तमान उड़ीसा राज्य के राउरकेला के आशीष कुमार षाड़ंगी, को बेटी कुमारी सुष्मिता षाड़ंगी के इस उपलब्धि हासिल पाने को सूचना मिलते हैं खरसावा के शहरी क्षेत्र लोगों ने कुमारी सुष्मिता षाड़ंगी को एवं उनके पिता आशीष कुमार षाड़ंगी जो को फोन के द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है। एवं अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी की उपाधि पाने पर कुमारी सुष्मिता षाड़ंगी को जिला सरायकेला खरसावां सौभाग्य भारत न्यूज़ चैनल के ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें