चांडिल,सरायकेला -खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत पुरियारा गांव में विनोद के खेत अनोखा कीट भक्षी को देखा गया। उक्त बातें गांव में आग की तरह फैला गयी। इसके वन विभाग के कर्मचारी राणा को मालूम हुआ।
इसके बाद चांडिल वन क्षेत्र शशि रंजन प्रकाश उक्त अनोखा कीट भक्षी को दलमा वन क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश चंद्र को सौंपा। लोगों ने कहा की इस कीट को ब्रज कीट या, सुराज मुखी से गांव में जानना जाता है।यह कीट भक्षी बरसात में निकलता है। क्योंकी बिल पानी जमाव होने से बाहर निकल आते हैं। इसके पुर्व तेतलो गांव में भी निकला था ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें