Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

सरायकेला ने फुटबॉल में जीता जिला स्तरीय खिताब, खरसावां बनी कबड्डी चैम्पियन

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से मेरा युवा भारत, सरायकेला खरसावां द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में सरायकेला की टीम ने राजनगर की टीम को टाई ब्रेकर में 2-1 से पराजित कर जिले में विजेता बनने का गौरव हासिल किया। कबड्डी में खरसावां की टीम ने सरायकेला की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। 




आज इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि छोटेराय किस्कू , जिला युवा अधिकारी श्री क्षितिज कुमार, डी एस ए सचिव मोहम्मद दिलदार एवं प्लस 2 उच्च विद्यालय खरसावां की प्राचार्य सुश्री मंजू हेंब्रम ने किया। जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां प्रखंड के अंचल अधिकारी श्री कप्तान सिंह उपस्थित थे। आज खेले गए एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में लॉन्ग जंप में खरसावां के बागुन सोय प्रथम एवं किरण पूर्ति द्वितीय जबकि सरायकेला के मानू हेंब्रम तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में खरसावां के रोहित हेंब्रम को प्रथम सरायकेला के अविनाश बोदरा द्वितीय जबकि खरसावां के मंगल सिंह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। बालिकाओं की स्किपिंग प्रतियोगिता में सरायकेला की रूपाली सरदार प्रथम चांडिल की सावित्री माझी द्वितीय जबकि खरसावां की लखीमणि महतो तृतीय स्थान पर रही । 200 मी बालिकाओं की दौड़ में खरसावां की सीता मांझी प्रथम चांडिल की श्रीमती हासदा द्वितीय जबकि खरसावां की भारती उरांव को तृतीय स्थान मिला।


इस कार्यक्रम की सफलता में मेरा युवा भारत सरायकेला खरसावां के मुकेश कुमार, डी एस ए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी, दिकू हेंब्रम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking