जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वार्षिक खेलकूंद (2025-26) श्रंखला के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन बिस्टुपुर विश्वविद्यालय कैंपस के इंडोर स्टेडियम में, इंडोर गेम्स के तहत दिनांक 9 से17 अक्टूबर को बैडमिंटन सिंगल्स और डबल्स का आयोजन किया गया। आज दिनांक 17 अक्टूबर को बैडमिंटन सिंगल और डबल्स फाइनल मैच का आरम्भ स्पोर्ट्स एवम कल्चरल विभाग
विभाग के चेयरमैन डॉ. सनातन दीप द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन सिंगल्स का परिणाम इस प्रकार है-प्रथम स्थान पर रीना कुमारी मुंडा (बी.ए. अर्थशास्त्र), द्वितीय स्थान पर डिंकी कुमारी (बी.ए. अर्थशास्त्र), एवं तृतीय स्थान पर वर्षा कुमारी (बी.कॉम ) रही.
बैडमिंटन डबल्स का परिणाम इस प्रकार है-
प्रथम स्थान पर रीना कुमारी मुंडा एवं डिंकी कुमारी (बी.ए. अर्थशास्त्र); द्वितीय स्थान पर प्रियांशु सिंह (बी.ए. इतिहास) एवं ज़ेबा आसिफ (बी.ए. राजनीतिशास्त्र); एवं तृतीय स्थान पर कविता कुमारी महतो एवं पूर्णिमा प्रामाणिक (बी.कॉम ) रही.
इस प्रतियोगिता को संपन्न करने में खेल प्रशिक्षिका आर. तेजा, एवं बी.एड. के शारीरिक शिक्षक डॉ. प्रभात कुमार महतो का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें