Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

त्योहारों में शांति बनाए रखने को सरायकेला पुलिस अलर्ट, एसपी मुकेश लुनायत ने दिए सख्त निर्देश

सरायकेला: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से सरायकेला जिला पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।बैठक के दौरान धनतेरस, दीपावली और छठ पर्व के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी

एसपी लुनायत ने सभी थाना प्रभारियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ाने और पुलिस की सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।बैठक में सितंबर माह के अपराध मामलों की समीक्षा भी की गई।

एसपी ने त्वरित जांच और मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया। तीन या उससे अधिक मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को एक-एक सुसेवांक देकर सम्मानित भी किया गया।बैठक में कुल 21 बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इसमें अफीम की खेती पर रोक के लिए चल रहे अभियान, i-GOT पोर्टल पर पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण की स्थिति, लंबित IIF-V रिपोर्ट, सड़क सुरक्षा से जुड़े iRAD/eDAR सिस्टम में डेटा प्रविष्टि और वाहन जांच जैसे मुद्दे शामिल रहे।

साथ ही, नशीले पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज करने, PIT NDPS के तहत आदतन अपराधियों की निगरानी बढ़ाने, बलात्कार व पोक्सो मामलों का 60 दिनों में निष्पादन, पासपोर्ट सत्यापन को पांच दिनों के भीतर पूर्ण करने तथा डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों पर 10 मिनट के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

एसपी लुनायत ने साइबर अपराधों की रोकथाम, लंबित वारंट-कुर्की मामलों में तेजी, अवैध खनन पर नियंत्रण और संवेदनशील क्षेत्रों में CCTV कैमरा लगाने पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि त्योहारों के दौरान वे पूरी तत्परता से ड्यूटी पर रहें ताकि जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking