Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

खरसावां के साप्ताहिक हाट में दीपावली की रौनक, दीयों और मूर्तियों की जमकर हुई बिक्री

खरसावां धनतेरस दीपावली व बांदना परब को लेकर खरसावा साप्ताहिक घाट में लोगों की भीड़ उमड़ी लोगों अपने जरूरत के अनुसार खरीदारी की लंबे समय के बाद खरसावा के हाट बाजार में रौनक देखने को मिली साप्ताहिक हाट में मिट्टी के रंग व रंग बिरंगे दीयी को जमकर बिक्री हुई बाजार में 5 से 20 रुपये तक के दीये बिक रहे हैं। साथ ही लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भी बाजार में लोगों ने खरीदारी की। 


कुम्हार समुदाय के लिये दीपावली का पर्व रोजगार का अवसर माना जाता है। दीये, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति विक्रेता राजेश प्रजापति ने बताया की गुरुवार को साप्ताहिक हाट में लाखों का कारीबार हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब से देश के लोगों को अपील किया है कि स्वदेशी अपना उसे दिन से कुम्हार समुदाय के लिए दीपावली पर्व का एक रोजगार का अवसर हम सभी को मिला है। उन्होंने अपनी समाज की ओर से प्रधानमंत्री जी को आभार व्यक्त किया है।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking