धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से निबंधित बैडमिंटन अकादमी के पाँच खिलाड़ी — नंदिता गोप, ज्योत्री सरकार, संकल्प सिंह, सुजल रक्षित और पीहू सिंह — आगामी योनेक्स सनराइज़ मिनी, सब-जूनियर एवं जूनियर (अंडर 11, 17 और 19) राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।
बैडमिंटन कोच संदीप दे ने बताया कि तीन खिलाड़ियों का चयन लोहरदगा इंडोर स्टेडियम में 11 से 14 अक्टूबर तक आयोजित झारखंड स्टेट मिनी बैडमिंटन चैम्पियनशिप सेलेक्शन ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर किया गया।
इनमें से नंदिता, ज्योत्री और संकल्प ने अपने-अपने वर्ग में विजेता एवं उपविजेता रहकर राज्य टीम में जगह बनाई है। यह तीनों खिलाड़ी 8 से 11 दिसंबर, वडोदरा (गुजरात) में होने वाली मिनी राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वहीं पीहू सिंह 18 से 24 नवंबर, ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में आयोजित होने वाली जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेंगी।
सुजल रक्षित 1 से 6 दिसंबर, भुवनेश्वर (ओडिशा) में होने वाली सब-जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
पाँचों खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए निर्धारित तिथियों पर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रस्थान करेंगे।
झारखंड सब-जूनियर टीम के कोच संदीप कुमार दे एवं मुकेश कुमार के दिशा-निर्देशन में खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना खेल प्रदर्शित करेंगे।
पाँचों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संरक्षक कमांडेंट दीपक सिंह, श्याम पांडे ,सचिव सम्राट चौधरी, सह सचिव विजय कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन.के. सिंह, राकेश तिवारी, सतीश कुमार, उपाध्यक्ष संचमान तमंग, राजेश झा, रियाज़ ख़ान, शान्तनु चौधरी, कोषाध्यक्ष दीपांकर बनर्जी, तथा दिनेश मंडल, दीवेन तिवारी, शिव शक्ति लाला, मोहम्मद सोहराब, परिमल सिंह, धीरज सिंह आदि ने शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।