झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को रांची के जिला स्कूल (सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस) की बदहाल स्थिति दूर करने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने आदेश का पालन नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। अदालत ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार कोर्ट के आदेश को हल्के में ले रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। छात्रावास को दुरूस्त करने के प्रति सरकार गंभीरता दिखाएं और अदालत के आदेश का पालन करें। अदालत ने सुनवाई के दौरान न्याय मित्र ने अदालत में छात्रावास की बदहाली की तस्वीर पेश की। अदालत को बताया गया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी छात्रावास को दुरुस्त करने काम शुरू नहीं किया गया है।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गुरुवार, 20 नवंबर 2025
दिल्ली: आखिर कौन हैं माफिया मुख्तार के बेटे उमर की दुल्हन
दिल्ली के अशोक लॉन में 15 नवंबर की शाम मानो जुगनुओं ने दरी बिछा दी हो। रोशनी, रंगत और रौनक के बीच मऊ से पांच बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने अपनी जिंदगी की नई इबारत लिखी, निकाह की इबारत। सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें उसी रौनक की गवाही दे रही हैं, जिसने इस समारोह को राजधानी का सबसे चर्चा में रहने वाला आयोजन बना दिया। चर्चा का सबसे बड़ा सवाल, “उमर की दुल्हन आखिर कौन?” जवाब है कि फातिमा, गाजीपुर के मुहम्मदाबाद की रहने वाली, वह जाने-माने कारोबारी मलिक मियां की नातिन है। उनका घर मुहम्मदाबाद के उसी मोहल्ले में जहां मुख्तार अंसारी का पैतृक आवास ‘फाटक’ स्थित है। दोनों परिवारों में पहले से सामाजिक जुड़ाव है। उमर और फातिमा एक-दूसरे को समझते-जानते थे और परिवार की रजामंदी ने इस रिश्ते को मुकम्मल कर दिया।
दिल्ली के अशोक लॉन में 15 नवंबर को निकाह हुआ। 17 नवंबर पालिका सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट, चाणक्यपुरी में शानदार वलीमा हुआ। वलीमे की रात में कई बड़े नेता, बड़े नाम और बड़ी शख्सियतें पहुंचीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, वरिष्ठ अधिवक्ता व सपा सांसद कपिल सिब्बल, पूर्व विधायक इरफान सोलंकी एवं सांसद प्रिया सरोज इन सभी ने नये जोड़े को दुआयें दीं और परिवार से मुलाकात की। महफिल में रौनक भी थी और एक हल्की-सी कसक भी। निकाह के पलों में उमर अंसारी खुद को संभाल न सके। पिता मुख्तार अंसारी, जिनकी छाया हमेशा उनके सिर पर रहती थी, आज सिर्फ तस्वीर के रूप में साथ थीं। स्टेज पर खड़े होकर उन्होंने वह तस्वीर फातिमा को दिखायी। वही तस्वीर, जिसने पलों भर के लिये पूरा माहौल भावनाओं से भर दिया। मां अफशां अंसारी लुकआउट नोटिस के कारण शामिल नहीं हो सकीं। घर की जिम्मेदारी बड़े भाई अब्बास अंसारी ने संभाली, हर मेहमान की मेजबानी, हर रस्म की अगुवाई और हर कदम पर पिता की कमी महसूस होती रही। उमर और फातिमा का यह मिलन दो परिवारों के पुराने रिश्तों की महक और नई उम्मीदों की खुशबू दोनों लेकर आया।
राजस्थान: करोड़पति के बेटे की शादी में जेनिफर लोपेज की धांसू एंट्री! डोनाल्ड ट्रंप भी
राजस्थान की झीलों के शहर उदयपुर में इन दिनों हवा में एक अजीब-सी सरसराहट है, झिलमिलाते महलों से लेकर सुनहरी शामों तक, हर तरफ एक ही सवाल, क्या ग्लोबल आइकन जेनिफर लोपेज सचमुच भारत आ रही हैं? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बहुत जल्द उदयपुर की धरती पर JLo मैजिक उतर सकता है। पैपराजी ‘विरल भयानी’ की पोस्ट ने तो जैसे आग लगा दी, बताया जा रहा है कि जेनिफर एक यूएस बिलियनेयर के बेटे की अतिशय रॉयल वेडिंग में स्पेशल परफॉर्मेंस देने आ सकती हैं। दुल्हन भी अमेरिकी मूल की है और मेहमान अरबों के मालिक। यह शादी पहले से ही चर्चा में थी, लेकिन जब नाम जेनिफर लोपेज का उछला तो खबरों ने ताजमहल की तरह चमकना शुरू कर दिया। चर्चा यह भी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी गेस्ट लिस्ट में हो सकते हैं।
सिक्योरिटी तगड़ी—जेनिफर की झलक भी मुश्किल
वेन्यू की सिक्योरिटी को लेकर कहा जा रहा है कि यहां मीडिया की नजर भी रुक-रुक जायेगी और पैपराजी के कैमरे भी थमने को मजबूर होंगे। जेनिफर के आगमन की एक झलक पाना भी किसी राज खोलने जैसा होगा। कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में जेनिफर ने कहा था, “इंडियन क्राउड से मिले प्यार को मैं कभी नहीं भूलती। मैं चाहती हूं कि यहां एक बड़े पब्लिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करूं।” उन्होंने भारत में प्राइवेट शो पहले भी किये हैं, पर उनका सपना है देश के फैंस के सामने बड़े स्टेज पर अपनी पूरी ऊर्जा उड़ेल देना। शायद यही वजह है कि इस बार उनके आने की खबर ने इंडियन फैंस की धड़कनों को और तेज कर दिया है।
रांची: दरवाजे पर दस्तक देगी सरकार, रांची की हर गली, हर चौखट तक
रांची की सर्द सुबहों में जब धूप हल्के सुनहरे रंग में धरती को सहलाती है, ठीक उसी वक्त एक और रौशनी शहर की चौखट-चौखट दस्तक देने को तैयार है, ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ का शुभारंभ आगामी 21 नवम्बर से होगा। यह महाअभियान 15 दिसम्बर तक चलेगा। रांची के 305 पंचायतों और 53 वार्डों में सरकार खुद लोगों तक पहुंचने का वादा लेकर उतर रही है। रांची के DC मंजूनाथ भजन्त्री इन शिविरों को केवल कागजी औपचारिकता नहीं रहने देना चाहते। उनकी नजर में हर शिकायत एक कहानी है, हर आवेदन एक उम्मीद और हर नागरिक, उस कहानी का नायक। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को साफ निर्देश दिये कि “समस्याओं का त्वरित निपटारा करो, लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ दो और दिल से सेवा करो, क्योंकि जनता ही सबसे बड़ा न्यायाल BDO, CO और पंचायत प्रतिनिधियों को यह आदेश है कि गांव–गांव जाकर लोगों को बताया जाये कौन सी योजनायें हैं,
कैसे आवेदन करना है और किस दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। DC भजन्त्री ने स्पष्ट कहा कि “हर योग्य लाभुक को लाभ मिले, यही हमारी प्राथमिकता है।” DC मंजूनाथ भजन्त्री ने आम और खास से अपील की है कि अपने नजदीकी शिविर में जरूर जायें, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज साथ ले जायें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूरा लाभ उठायें। उन्होंने नोडल अधिकारियों को चेताया कि “हर दिन अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहें, लोगों का भरोसा सबसे पहले।”
21 नवंबर 2025 को यहां लगेगा आपका शिविर
अनगड़ा—चतरा पंचायत
बेड़ो—खुखरा पंचायत
बुढ़मू—छापर पंचायत
चान्हो—पण्डरी पंचायत
ईटकी—गड़गांव पंचायत
कांके—उरुगुटू एवं उपरकोनकी
लापुंग—हुल्सु
माण्डर—बंझीला
नगड़ी—नारो
नामकुम—हरदाग
ओरमांझी—जयडीहा
राहे—राहे
रातू—तारुप
सिल्ली—हलमाद
सोनाहातू—बारेन्दा
तमाड़—अमलेशा
वार्ड-1: सीएमपीडीआई स्कूल के सामने
वार्ड-2: एदलहातू जोगो पहाड़
22 नवंबर 2025 को यहां लगेगा
अनगड़ा—बोंगईबेड़ा
बेड़ो—डोरण्डा
बुढ़मू—मुरुपीरी
चान्हो—बलसोकरा
कांके—काटमकुली
कांके—मालसृंग
नगड़ी—देवरी
नामकुम—सोदाग
ओरमांझी—बारीडीह
रातू—बानापीड़ी
सिल्ली—हाकेदाग
तमाड़—आराहंगा, रड़गांव
वार्ड-3: मोरहाबादी MTS
वार्ड-4: मंडाटांड़, मोरहाबादी
राँची:सदर अस्पताल में कैंसर विभाग में भर्ती मरीज उमेश साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई।
राँची: सदर अस्पताल में हंगामा होने की सूचना है।बताया जा रहा है एक व्यक्ति इलाज कराने गए थे।नर्स ने तीन इंजेक्शन लगा दिया।कुछ देर बाद मरीज की मौत हो गई है।मरीज चुटिया निवासी था।
परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाए जाने से उनकी स्थिति बिगड़ गई और बाद में उनकी मौत हो गई।
इसके बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने की कोशिश में जुट गई।
अस्पताल प्रबंधन की टीम ने भी परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित परिजन लगातार डॉक्टरों और अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं।
पटना: नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
पटना : बिहार में गुरुवार का दिन राजनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण रहा। नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर एक बार फिर राज्य की कमान संभाल ली। यह उनका दसवां कार्यकाल है। कार्यक्रम राजभवन में हुआ, जहां राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा अब सरकार में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। दोनों नेताओं को लेकर एनडीए के भीतर पहले से ही चर्चा थी, और शपथ के बाद अब उनकी भूमिका और स्पष्ट हो गई है।
पहले चरण में पांच मंत्रियों ने शपथ ली: सीएम और डिप्टी सीएम के बाद पांच मंत्रियों को पहले चरण में शपथ दिलाई गया। इनमें विजय चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय और दिलीप जायसवाल शामिल रहे। इन नामों से साफ है कि नीतीश कुमार ने अनुभवी और भरोसेमंद नेताओं पर ही सबसे पहले दांव लगाया।
कैबिनेट में कुल 26 सदस्य शामिलशपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद पूरी कैबिनेट सूची सामने आई। इसमें जेडीयू, बीजेपी और सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों को जगह मिली है।
नीचे पूरी सूची दी गई है:
नीतीश मंत्रिमंडल
नीतीश कुमार (सीएम)
सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम)
विजय सिन्हा (डिप्टी सीएम)
विजय चौधरी
विजेंद्र प्रसाद यादव
श्रवण कुमार
मंगल पांडेय
दिलीप जायसवाल
अशोक चौधरी
लेशी सिंह
मदन सहनी
नितिन नवीन
रामकृपाल यादव
संतोष सुमन
सुनील कुमार
जमा खान
संजय सिंह टाइगर
अरुण शंकर प्रसाद
सुरेंद्र मेहता
नारायण प्रसाद
रमा निषाद
लखेंद्र कुमार रोशन
श्रेयसी सिंह
प्रमोद कुमार
संजय कुमार सिंह
दीपक प्रकाश
पटना: नीतीश की दसवीं पारी शुरू, नयी कैबिनेट में कौन-कौन
पटना : बिहार में नई सरकार के गठन के साथ नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद संभाल लिया है। उनके साथ दो डिप्टी सीएम और 26 सदस्यीय टीम को शपथ दिलाई गई। पहली ही झलक से साफ है कि इस मंत्रिमंडल में अनुभवी नेताओं और कुछ नए चेहरों का ऐसा मिश्रण बनाया गया है, जो आने वाले दिनों में सरकार की कार्यशैली और दिशा तय करेगा। नई टीम के नाम सामने आते ही राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है कि नीतीश ने इस बार किस संतुलन और रणनीति के तहत अपनी कैबिनेट को खड़ा किया है।
कैबिनेट में कुल 26 सदस्य शामिल
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद पूरी कैबिनेट सूची सामने आई। इसमें जेडीयू, बीजेपी और सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों को जगह मिली है।
नीचे पूरी सूची दी गई है:
नीतीश मंत्रिमंडल
नीतीश कुमार (सीएम)
सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम)
विजय सिन्हा (डिप्टी सीएम)
विजय चौधरी
विजेंद्र प्रसाद यादव
श्रवण कुमार
मंगल पांडेय
दिलीप जायसवाल
अशोक चौधरी
लेशी सिंह
मदन सहनी
नितिन नवीन
रामकृपाल यादव
संतोष सुमन
सुनील कुमार
जमा खान
संजय सिंह टाइगर
अरुण शंकर प्रसाद
सुरेंद्र मेहता
नारायण प्रसाद
रमा निषाद
लखेंद्र कुमार रोशन
श्रेयसी सिंह
प्रमोद कुमार
संजय कुमार सिंह
दीपक प्रकाश
बेंगलुरु में दिनदहाड़े ₹7.11 करोड़ की लूट, RBI अधिकारी बनकर एटीएम कैश वैन को लूटा
बेंगलुरु :बेंगलुरु में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में ₹7.11 करोड़ से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. कर्नाटक की राजधानी में हुई इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. बुधवार दोपहर इनोवा कार में सवार छह से सात लोगों के एक गिरोह ने एटीएम में पैसे डालने जा रही कैश वैन को साउथ एंड सर्कल के पास जयदेव डेयरी सर्कल पर रोका. बदमाशों ने खुद को भारतीय रिजर्व बैंक का अधिकारी बताया और गनमैन समेत सभी कर्मचारियों को धमकाकर वैन से उतार दिया
सिदगोड़ा: देर रात बाजार में आग का तांडव, छह दुकानें राख
जमशेदपुर :- सिदगोड़ा बाजार में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग देखते ही देखते आधा दर्जन दुकानों और गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आशंका है कि किसी असामाजिक तत्व ने दुकानों में आग लगा दी। रात करीब 12 बजे दुकान से उठती लपटों को देख लोगों ने तुरंत दुकान मालिकों को सूचना दी। घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी तुरंत खबर दी गई, लेकिन काफी देर बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। देरी से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश देखा गया। तब तक स्थानीय लोग और दुकानदार खुद ही आग बुझाने का प्रयास करते रहे, इस आगजनी की घटना में करीबन 20 लाख से ज्यादा का नुकसान संभावना हैं।
झारखंड: भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, अंचल के बड़ा बाबू 5500 रुपए लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार
पलामू जिला के चैनपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित अंचल के बड़ा बाबू विनोद कुमार को 5500 रूपए पैसा लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है, वादी से नकल निकालने के एवज में पैसा ले रहा था, गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने आगे की कार्रवाई में जुटी।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ाः के दोपहर को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सोमवार को दोपहर मे एन एच 49 पर कमल होटल के नजदीक कंटेनर की चपेट में आने से डो...




















