तमिलनाडु से बिहार आ रहा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, महाबलीपुरम में 10 साल से हो रहा था निर्माण, तीन करोड़ लगे बनाने में। इसे 96 चक्का वाले ट्रक पर रखकर सड़क मार्ग से लाया जा रहा है। जिसे बिहार के पूर्वी चंपारण स्थित चकिया में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में स्थापित किया जाएगा। यहां आने में करीब 25 दिन लगेंगे। आचार्य किशोर कुणाल जी के बेटे और बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य सायण कुणाल ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हर हर महादेव, जल्द स्थापित होगा अपने बिहार में।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रविवार, 23 नवंबर 2025
खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5.57 करोड़ की चार ग्रामीण सड़कों के सौंदर्यीकरण का किया शिलान्यास
खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुल 5 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से बनने वाली चार महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों के सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
शिलान्यास किए गए सड़क मार्ग इस प्रकार हैं—
1️⃣ ग्राम सीनी पलासडीह से सेरेंगदा होते हुए पदमपुर तक – 3.0 किमी
2️⃣ भारसीनी उच्च विद्यालय से कोयरानदी पुल तक – 3.250 किमी
3️⃣ डांगरडीहा मुख्य सड़क से हतिया होते हुए कदमडीहा तक – 3.500 किमी
4️⃣ सरमाली से केंदुआ होते हुए महुलपानी मेन रोड तक – 3.800 किमी
जमशेदपुर: तुलसी भवन में 'कथा मंजरी' कार्यक्रम में पद्मा प्रसाद विन्देश्वरी कृत 'यायावरी के दिन' लोकार्पित
जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक "कथा मंजरी" सह मुक्तिबोध और बाल मुकुन्द गुप्त की जयंती एवं श्रीमती पद्मा प्रसाद 'विन्देश्वरी' रचित पुस्तक ' यायावरी के दिन' का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य समिति की मार्गदर्शिका डाॅo रागिनी भूषण संचालन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष श्री अशोक पाठक 'स्नेही' ने की ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई। सरस्वती वंदना श्रीमती माधवी उपाध्याय ने प्रस्तुत किया। स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया। मुक्तिबोध एवं बालमुकुंद गुप्त का साहित्यिक जीवन परिचय क्रमश:श्री अजय प्रजापति तथा श्रीमती शकुंतला शर्मा ने विस्तार से प्रस्तुत किया। तत्पश्चात लोकार्पित पुस्तक " यायावरी के दिन " पर पाठकीय प्रतिक्रिया डाॅo रागिनी भूषण ने प्रस्तुत किया।
इसके बाद रचनाकार का परिचय श्रीमती रीना सिन्हा 'सलोनी' एवं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति, तुलसी भवन के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅo यमुना तिवारी 'व्यथित' द्वारा दी गई ।
कार्यक्रम के दुसरे सत्र 'कथा मंजरी' के मौके पर विभिन्न विषयों को स्पर्श करती हुई कुल 9 कहानियों का पाठ किया गया, जिसकी समीक्षात्मक टिप्पणी कथा पाठ के उपरान्त डॉ रागिणी भूषण ने अपने वक्तव्य के दौरान की। जो इस प्रकार है -
क्रम कथाकार कहानी का शीर्षक
१) श्रीमती माधवी उपाध्याय. संस्कार - विरासत
२) श्रीमती ममताकर्ण मनस्वी नारी तेरे कितने रुप
३) श्री सुरेश चन्द्र झा देवी
४) श्री कन्हैया लाल अग्रवाल भक्त की महिमा
५) श्रीमती मंजु कुमारी. खून के रिश्ते
६) डाॅ० उदय प्रताप हयात केक और बिस्कुट
७) श्रीमती अनीता निधि ट्यूशिक
८) श्रीमती रीना गुप्ता हिम्मत की प्रतिमूर्ति
९) श्री भंजदेव देवेन्द्र कुo व्यथित पुनर्मिलन
इस अवसर पर मुख्य रुप से सर्वश्री / श्रीमती डाॅ० अजय कुमार ओझा, माधवी उपाध्याय, सुरेश चन्द्र झा, डाॅ० उदय प्रताप हयात, रीना सिन्हा सलोनी, कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी', हरिहर राय चौहान, शिव नन्दन प्रसाद, डाॅo संध्या सिन्हा, वीणा कुमारी नंदिनी, उपासना सिन्हा, स्तुति आदर्श, पाण्डेय सुरेश दत्त प्रणय, डाॅo उदय प्रताप हयात, रंदी सत्यनारायण राव, हरि मित्तल, उषा झा, हरभजन सिंह रहबर, शिप्रा सैनी मौर्या, डाॅo संजय पाठक सनेही, रीना गुप्ता श्रुति, माधुरी मिश्रा, कन्हैया लाल अग्रवाल, सुजय कुमार सहित अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति रही।
कुचाई में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, मुख्य अतिथि सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
कुचाई प्रखंड के बड़ा चाकडी chak de, गांव के मैदान में झारखंड एका दश फुटबॉल क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। कुल 32 टीमों ने भाग लिया था समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता सोनाराम बोदरा ने मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। मौके पर सोनाराम बोदरा ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है। टीमों को हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि आगे की प्रतियोगिता को अच्छी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का खेल की भावना से खेलना चाहिए।
झारखंड: ऑपरेशन सतर्क में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार, 200 बोतल देशी शराब बरामद
हुसैनाबाद/पलामू: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला ने ऑपरेशन सतर्क के तहत शराब तस्करी पर बड़ी चोट करते हुए शुक्रवार को ट्रेन संख्या 53357 अप में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान सतबहिनी से जपला स्टेशन के बीच सामान्य कोचों में की गई जांच में तीन युवकों के पास भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई।
बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा की बेटी सुष्मिता कुईला कोल्हान विश्वविद्यालय में बंगला ऑनर्स की टॉपर, पाएंगी स्वर्ण पदक...............
बहरागोड़ा:-आठ वर्षीय बच्ची 21 नवंबर से गायब, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला..........
पासेया में आदिवासी हो समाज का जोमषुईम (नववर्ष) कार्यक्रम आयोजित, विधायक हुए शामिल
खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत ओत गुरु कोल लाको बोदरा का पैतृक गांव पासेया में आदिवासी हो समाज महासभा पश्चिमी सिंहभूम की ओर से जोमषुईम (नववर्ष) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, उनकी पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई व हो समाज के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्णा बोदरा, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा,वारंग क्षिति लिपी के खोजकर्ता ओत गुरु कोल लाको बोदरा व समाजसेवी स्व दामोदर सिंह हांसदा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. तत्पश्चात समाज के युवक युवतियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में अपनी परंपरा, संस्कृति, रीति-रिवाज और पर्व-त्योहारों को संरक्षित रखना हम सभी का महत्वपूर्ण दायित्व है. उन्होंने समाज की एकता, संस्कृति संरक्षण और युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर विशेष बल दिया. जब समाज शिक्षित होगा तो समूचे आदिवासी समुदाय में जागरुकता आएगी.
आमदा ओपी के नये प्रभारी बने रामरेखा पासवान, पदभार ग्रहण किया
एसआई रामरेखा पासवान आमदा ओपी के नये प्रभारी बनाये गये है. एसआई रामरेखा पासवान ने शनिवार शाम लगभग पांच बजे रमण विश्वकर्मा से आमदा ओपी प्रभारी का पदभार संभाला. आमदा ओपी के नये प्रभारी रामरेखा पासवान ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग प्राथमिकता होगी. पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध को मजबूत बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनताओं को साथ लेकर चलने का कोशिश किया जाएगा. इस दौरान समाजसेवी सुधीर मंडल आमदा ओपी पहुंच कर नये ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान व पूर्व प्रभारी रहे रमन विश्वकर्मा को अंग वस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया.
इस दौरान ओपी प्रभारी राम रेखा पासवान को सम्मानित किया अजय प्रधान, त्रिलोचन प्रधान, अशोक प्रधान , राजू महतो ने भी सम्मानित किया।
शनिवार, 22 नवंबर 2025
सरायकेला प्रशासन का एक्शन: अवैध शराब कारोबार पर संयुक्त छापेमारी अभियान
सरायकेला–खरसावाँ: उपायुक्त, सरायकेला–खरसावाँ श्री नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार तथा अधीक्षक, उत्पाद विभाग, सरायकेला के पर्यवेक्षण में प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में आज दिनांक 22.11.2025 को चांडिल थाना अंतर्गत आसमबनी जंगल स्थित जरियाडीह एवं खोखोडीह में अवैध शराब अड्डों पर संयुक्त छापेमारी अभियान संचालित किया गया। छापेमारी के क्रम में अवध चुसाई शराब लगभग 50 लीटर बरामद कर विधिवत जप्त किया गया तथा लगभग 400 किलोग्राम जवा महुआ को स्थल पर ही विनष्ट किया गया।
अवैध शराब निर्माण व विक्रय में संलिप्त अड्डा संचालक के विरुद्ध बिहार-झारखंड उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में उत्पाद अधीक्षक श्री सौरव तिवारी ने कहा है की उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के उन्मूलन हेतु इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...



































