Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 29 नवंबर 2025

हजारीबाग: प्रदीप यादव के सपनों को पंख लगा गया अदाणी फाउंडेशन

हजारीबाग: बड़कागांव के शांत गांव गोंदुलपारा में इन दिनों एक ही नाम चर्चा में है… प्रदीप यादव। घर-परिवार और गांव के लोग उसे देखते हैं तो चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वजह साफ है। प्रदीप को अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर मौका मिला है। यह सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि उस सपने की शुरुआत है जो उसने खेतों के बीच चलते हुए, गांव की गलियों में बड़े होते हुए देखा था।



गांव के युवाओं के लिए उम्मीद की नई सुबह

बड़कागांव प्रखंड में कुछ दिन पहले हुए जॉब फेयर में 200 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया था। इन्हीं में एक था प्रदीप। साधारण परिवार से आने वाले प्रदीप को शायद खुद भी नहीं लगा होगा कि यही दिन उसकी जिंदगी बदल देगा। ऑफर लेटर हाथ में आते ही उसके घर में जैसे त्योहार का माहौल बन गया। उसे आकर्षक वेतन के साथ भविष्य निधि, ग्रैच्युटी, बोनस, बीमा, वार्षिक मेडिकल जांच, सस्ता भोजन और आवास जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एक ग्रामीण परिवार के लिए यह सुविधाएं सिर्फ कागज पर लिखी लाइनें नहीं, बल्कि सुरक्षा, स्थिरता और उम्मीद का नाम हैं।

“हमारे जैसे गांव के लड़के भी आगे बढ़ सकते हैं”

प्रदीप इसे अपनी नहीं, पूरे इलाके की जीत मानता है। वह कहता है, “जॉब फेयर ने हमें ऐसा प्लेटफॉर्म दिया जिसकी कल्पना नहीं थी। आज यहां से निकल कर बड़े प्रोजेक्ट में काम करना भरोसा देता है कि गांव के लड़के भी आगे बढ़ सकते हैं।” उसकी खुशी में गोंदुलपारा ही नहीं, आसपास के गांवों के लोग भी शामिल हुए। कहीं शुभकामनाएं दी गईं, तो कहीं यह उम्मीद जताई गई कि आने वाले समय में और भी युवाओं को ऐसा अवसर मिलेगा।

गाली गांव के पांच युवाओं को भी मिली नौकरी

जॉब फेयर सिर्फ प्रदीप की कहानी पर नहीं रुका। गाली गांव के पांच युवाओं को सुरक्षा गार्ड की नौकरी मिली है। वे अब कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं में काम कर रहे हैं। यह उनके परिवारों के लिए भी एक बड़ा सहारा साबित हुआ है।

इलाके में शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास की नई तैयारी

अदाणी फाउंडेशन सिर्फ नौकरी तक सीमित नहीं। जल्द ही यहां स्कूल, अस्पताल और स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोलने की योजना है। इससे स्थानीय लोगों को शिक्षा, इलाज और हुनर सीखने के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

पुराने बायोडाटा की शॉर्टलिस्टिंग भी जारी है। अधिकारियों के अनुसार योग्य युवाओं को आगे और भी अवसर दिए जाएंगे।

सीएसआर गतिविधियों से बदलते जीवन

सालों से अदाणी फाउंडेशन की सीएसआर गतिविधियां इस इलाके में बड़ा बदलाव ला रही हैं। फ्री एम्बुलेंस, टीबी मरीजों को पोषण किट, नेत्र और स्वास्थ्य जांच शिविर, छात्रवृत्ति और शैक्षणिक सहयोग, इन सेवाओं से हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं।

कर्नाटक: तनातनी के बीच कल नाश्ते पर मिलेंगे सिद्दरमैया-शिवकुमार, आलाकमान के निर्देश के बाद कर्नाटक CM ने खुद दी जानकारी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को नाश्ते पर आमंत्रित किया है। यह फैसला पार्टी आलाकमान के निर्देश पर लिया गया है। सिद्दरमैया ने कहा कि वे आलाकमान के हर फैसले का पालन करेंगे।



कानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन, मनमोहन सिंह सरकार में थे कोयला मंत्री

कानपुर में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीप्रकाश जायसवाल का लंबी अस्वस्थता के बाद निधन हो गया है। यह दुखद सूचना कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता और ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें किदवई नगर स्थित नर्सिंग होम लाया गया था। यहां से कॉर्डियोलॉजी रेफर किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



बिहार: लालची राजस्व कर्मचारी अरेस्ट

बिहार : सिवान के गोपालपुर में शुक्रवार की दोपहर विजिलेंस की छह सदस्यीय टीम ने लालची राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार सिन्हा को 15 हजार की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ धर लिया गया। वहीं मौजूद निजी कंप्यूटर ऑपरेटर धनंजय को भी हिरासत में ले लिया गया। ऑफिस के बाहर खड़ी एक संदिग्ध कार भी जब्त कर ली गई, छापे की खबर मिलते ही सरकारी महकमों में खलबली मच गई। जिन गलियारों में रोजगारी और जमीन के कागजों का खेल चलता था, वहां पहली बार खामोशी छा गई। गिरफ्तार कर्मचारी से सिवान के अतिथि गृह में पूछताछ की गई और फिर उसे पटना विजिलेंस कार्यालय ले जाया गया। DSP श्याम बाबू ने खुलासा किया कि बीते 10 नवंबर को शिकायतकर्ता श्रेषराज सिंह ने लिखित शिकायत दी थी। उनका इल्जाम है कि आवेदन दो बार रद्द कर दिये गये। उनसे 65 हजार रुपये की मांग की गई थी। वहीं, उनसे कहा गया कि ”पहले 15 हजार दे दीजिये, बाकी बाद में।” यही लालच इस गिरफ्तारी की वजह बना।



पटना: नया भूकंप खतरा नक्शा जारी : मधुबनी–दरभंगा भारत के पहले जोन-6 में शामिल

पटना : भारत सरकार ने भूकंप जोन का नया नक्शा जारी कर दिया है। इस नए “अर्थक्वेक डिजाइन कोड-2025” में पूर्वी बिहार और कोसी-सीमांचल के 12 जिलों को पहले के जोन-4 से उठाकर सीधे उच्च जोखिम वाले जोन-5 में डाल दिया गया है। ये 12 जिले हैं – भागलपुर, बांका, जमुई, सहरसा, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, मुंगेर और खगड़िया। अब इन जिलों में नया मकान, स्कूल, अस्पताल या कोई भी इमारत बनवाते समय पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और भूकंपरोधी नियम मानने होंगे। इससे निर्माण का खर्च भी बढ़ जाएगा।

सबसे ज्यादा खतरे वाला जोन-6 

नए नक्शे में मधुबनी और दरभंगा जिले को सबसे खतरनाक जोन-6 में रखा गया है। पूरे हिमालय क्षेत्र को पहली बार जोन-6 में डाला गया है।



दक्षिण बिहार अभी सुरक्षित 

गया, रोहतास सहित दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिले अभी जोन-3 में ही हैं, यानी इनमें भूकंप का खतरा कम है।

विशेषज्ञ क्या कहते हैं? 

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार कहते हैं, “पहले ये जिले जोन-4 में थे, अब जोन-5 में आ गए हैं। इसका मतलब है कि अब यहाँ 7 से 8 तीव्रता तक का भूकंप आने की आशंका ज्यादा है। इसलिए भवन निर्माण के नियम बहुत सख्त करने होंगे।”

नए नियमों से क्या बदलेगा? 

मकानों में मोटे-मजबूत पिलर और बीम लगाने होंगे

ऊँची इमारतों पर और सख्ती होगी

सक्रिय भूकंपीय दरारों (फॉल्ट लाइन) के पास विशेष डिजाइन चाहिए

पुरानी इमारतों की जांच और मजबूती का काम तेज करना होगा

सरकार अब जल्द ही नए भूकंपरोधी निर्माण नियम लागू करेगी। आम लोगों को भी अब घर बनवाते समय इंजीनियर से भूकंपरोधी डिजाइन जरूर बनवाना चाहिए, वरना भविष्य में बड़ा नुकसान हो सकता है।

पटना: जाम मुक्त पटना मिशन ऑन, एक दिसंबर से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां होंगी जब्त

पटना को व्यवस्थित और जाम मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने अब पूरी तरह से कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने और पार्किंग सुधार पर कड़े निर्देश दिए गए। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।



बैठक में आयुक्त पराशर ने कहा कि शहर की सड़कों पर अव्यवस्थित गैराज और जर्जर खड़ी गाड़ियां जाम और सुरक्षा के लिए खतरा हैं। सभी पुराने वाहन और गैराज 30 नवंबर तक हटाने के निर्देश दिए गए हैं। 1 दिसंबर के बाद सड़क किनारे किसी भी प्रकार की मरम्मत या गैराज गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।

इसके अलावा, पार्किंग स्थलों में बिक्री के लिए खड़ी वाहनों की पहचान कर उन्हें 1 दिसंबर तक हटाने का आदेश दिया गया है। इसके बाद किसी भी अवैध रूप से खड़ी गाड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी को सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की रात में वीडियोग्राफी कर सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है।

यातायात सुधार के लिए प्रशासन ने शहर में अनावश्यक सड़क कट बंद करने, प्रमुख चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, ऑटो और ई-रिक्शा को निर्धारित रूट और स्टैंड पर नियंत्रित किया जाएगा।

आयुक्त पराशर ने कहा कि शहर में चल रही परियोजनाओं जैसे फुट ओवरब्रिज, अंडरपास, सड़क चौड़ीकरण और मेट्रो नेटवर्क को तेजी से पूरा किया जाएगा और संबंधित विभाग समय-सीमा का पालन सुनिश्चित करेंगे।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और यातायात पुलिस का सहयोग करें ताकि पटना जाममुक्त और सुरक्षित शहर बन सके।

ठिठुर उठा बिहार! पारा और गिरा, अगले 2-3 दिन भयंकर ठंड और कोहरे का अलर्ट

बिहार में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की लोगों को सलाह दी है. विभाग के अनुसार, सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा रहेगा, इसलिए सावधानी के साथ रहें और ठंड से बचने का पूरा इंतजाम कर लीजिए. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार कई जिलों में तेज हवा चलने की संभावना है. इस वजह से 2 से 3 दिन तक टेंपरेचर में भारी गिरावट हो सकता है. इसका सीधा सा मतलब हुआ कि प्रदेश में भयंकर ठंड पड़ सकती है.



रांची : JSCA स्टेडियम में भारत–दक्षिण अफ्रीका मुकाबले से पहले मोर्ने मोर्केल बोले—"टीम पूरी तरह तैयार, दो खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख

रांची : JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की तैयारियों की जानकारी दी। मोर्केल ने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम इस हाई–प्रोफाइल मैच के लिए बेहद मजबूत स्थिति में है और खिलाड़ी रणनीति को मैदान पर सही तरीके से उतारने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।



मोर्केल ने कहा कि भारतीय टीम के पास ऐसे दो बड़े खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। भले ही उन्होंने नामों का खुलासा नहीं किया, लेकिन उनके बयान से संकेत साफ है कि टीम इंडिया का भरोसा अपने अनुभवी और मैच–विनर खिलाड़ियों पर टिका है।

उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी रणनीति तैयार है और टीम विपक्ष के हर चुनौतीपूर्ण पहलू से निपटने के लिए सजग है।

झारखंड में बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवइया हवा, जानिए मौसम विभाग का नया अलर्ट

झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन मौसम विभाग ने अब लोगों के लिए राहत भरी खबर दी है. विभाग का पूर्वानुमान है कि 29 नवंबर 2025 दिन शनिवार से एक बार फिर ठंड में थोड़ी कमी आएगी. हालांकि, न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है.



खरसावां: कुचाई के दुखियाडीह में वनाश्रित महिलाओं की बैठक, वनोपजों का प्रसंस्करण और विपणन करके अधिक से अधिक, आय कैसे प्राप्त किया जाये इस पर की परिचार्चा,

कुचाई प्रखंड के दुखियाडीह ग्राम में वनाश्रित महिलाओं के साथ बैठक किया गया। बैठक में वनोपजों का प्रसंस्करण और विपणन करके अधिक से अधिक आय कैसे प्राप्त किया जाये पर परिचार्चा किया गया। केन्द्रीय सदस्य सोहन लाल कुम्हार तथा भरत सिंह मुण्डा ने जानकारी दिये कि जंगलों में में हर्रा (हरतकी) काफी मात्रा में उपलब्ध है।


जिसे बटोर कर संग्रहण किया जाये। संग्रहण करने के बाद धूप में दो दिन रखने के बाद हथौड़े से मारकर छिलका अलग कर सुखने के लिये धूप में रखा जाना है। ऐसा करने से वनोपजों के गुणवता में बृद्धि होती है जिसे अधिक मूल्यों पर बिक्रय कर अधिक आय प्राप्त किया जा सकेगा। जंगलों में बहेड़ा ( लुपुंग) भी अधिक मात्रा में होते हैं। जिसे बेकार समझकर संग्रहण करने पर कोई बनाश्रित ध्यान नहीं देते हैं। इन्हें भी बटोरकर धूप में सूखाकर गुणवाता में परिवर्तन कर उपयुक्त बजारों में बिक्रय कर संतोषजनक आय प्राप्त किया जा सकता है। उपरोक्त दोनो वनोपजो के लिये बाजारों का व्यवस्था किया जा चुका है। बिचौलियाँ सही दाम नहीं देते है तथा डांडी भी मारते हैं। अतः सही बजारों मे बेचे हमारी संस्थान सहयोग करेगी। इस दौरान जंगल बचाने का निर्णय लिया।






Breaking