Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 1 दिसंबर 2025

IND vs SA: विराट कोहली के बाद कुलदीप यादव ने मचाया कोहराम, भारत ने साउथ अफ्रीका को रांची में दी पटखनी

भारत ने रांची में खेल गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को हरा दिया और इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत की जीत के हीरो शतकवीर विराट कोहली और स्पिनर कुलदीप यादव रहे।



अमेरिका: क्या US को H-1B वीजा खत्म कर देना चाहिए? एलन मस्क ने क्या कहा; भारतीय एंटरप्रेन्योर्स को दी ये सलाह

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने H-1B वीजा कार्यक्रम पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका को प्रतिभाशाली लोगों को आकर्षित करने पर ध्यान देना चाहिए।



बिहार के पांच सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, मिहिर कुमार बनाए गए विकास आयुक्त

बिहार सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। मिहिर कुमार सिंह को विकास आयुक्त बनाया गया है। सीके अनिल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव बने।



Delhi Air Pollution: दिल्ली में क्यों बढ़ रहा है प्रदूषण? CAQM रिपोर्ट ने खोली पोल

सरकारी विभागों की लापरवाही के कारण दिल्ली में एयर पॉल्यूशन बढ़ रहा है। CAQM रिपोर्ट में अहम बातें सामने आई हैं। CAQM ने MCD को पॉल्यूशन कंट्रोल पर खास ध्यान देने का भी निर्देश दिया है। 'ऑपरेशन क्लीन एयर' के तहत इंस्पेक्शन जारी रहेंगे।



छत्तीसगढ़: PM मोदी बोले, कानून तभी ताकतवर बनतबार बनता है ज़ब.....

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज देश की सुरक्षा का सबसे बड़ा मंथन पूरा हुआ। 60वां अखिल भारतीय DGP-IG सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलिस को लेकर युवाओं की सोच बदले, पुलिस थानों का दरवाजा भय का नहीं, भरोसे का होना चाहिये। इसके लिये जरूरी है प्रोफेशनलिज्म + सेंसिटिविटी + त्वरित रिस्पॉन्स। PM मोदी ने शहरी और टूरिस्ट पुलिसिंग को नई धार देने की बात भी कही। PM मोदी ने कहा कि रेगुलर मॉनिटरिंग ही देश की पहली सुरक्षा दीवार है। कोस्टल सिक्योरिटी के लिये नये आधुनिक मॉडल अपनाने पर जोर दिया। लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज़्म से मुक्त इलाकों में “पूर्ण विकास” की बात, सिर्फ सुरक्षा नहीं, समृद्धि भी। PM मोदी ने कहा कि ने कहा, कानून तभी ताकतवर बनता है, जब जनता उसकी भाषा समझे। वहीं, सुरक्षा की रीढ़ गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र और राज्यों की पुलिस से कहा कि “देश के वीरान द्वीपों को सुरक्षा–श्रृंखला में जोड़ें।” NATGRID के डेटाबेस का प्रभावी उपयोग करने पर बल दिया। AI के जरिये “ऐसी जानकारी तैयार हो, जिस पर तुरंत कार्रवाई हो सके। विश्वविद्यालयों को फोरेंसिक पर आधारित शोध और केस स्टडी के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। सम्मेलन में काउंटर टेररिज्म काउंटर रेडिकलाइजेशन में नये ट्रेंड, महिलाओं की सुरक्षा में टेक्नोलॉजी की भूमिका, विदेशी भगोड़ों को वापस लाने की नई रणनीतियां, फोरेंसिक क्षमता को अंतराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने पर बल एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के गहन पहलुओं पर लंबी चर्चा हुई।



रविवार, 30 नवंबर 2025

खरसावां में कुड़मी समाज की एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, एलएमसी रोलाडीह बनी चैंपियन

खरसावां प्रखंड अंतर्गत कृष्णापुर पंचायत के गोपालपुर फुटबॉल मैदान में जनहित संघर्ष समिति की ओर से कुड़मी समाज का एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस फुटबाल प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र से 24 टीमों ने भाग लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा व संरक्षक चिंतामणी महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इसके बाद फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मे कतवाकुदर के टीम को 1-0 से पराजित कर एलएमसी रोलाडीह की टीम चैंपियन बनी। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जगबंधु महतो, एसआई हृषिकेश महतो ने विजेता टीम एल एमसी रोलाडीह को 30 हजार व उपविजेता रहे कतवाकुदर की टीम को 20 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।





वहीं तीसरे स्थान पर रहे जूनियर स्टार कृष्णापुर (सीनी) को 15 हजार व चौथे स्थान पर रहे जोरडीहा एफसी को 8 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि छठे स्थान पर रहे शहीद निर्मल महतो रूगड़ी व लाईट क्लब सिदरी की टीम को 8-8 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर जगबंधु महतो ने कहा कि कुड़मी समाज के युवा हर क्षेत्र में अपनी जौहर दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत तय है. इसमें किसी को हार तो किसी को जीत मिलता है। जीत उन्हें मिलता है जो रणनीति और जीत का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरता है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल में अपना भविष्य बनाने की अपील की. संचालन रूपेश महतो व विमल ग्वाला ने किया। मौके पर सूरज महतो, पिंटू महतो, खगेश्वर महतो, समाजसेवी केशव महतो, नीतीश महतो, पंकज महतो, प्रदुम महतो, जयराम महतो, विक्की महतो, हर मोहन महतो, संजय महतो, मोहन महतो समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी व समाज के लोग उपस्थित थे।

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट में फ्रेशर्स के स

स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट में फ्रेशर्स डे का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में कॉलेज परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों का स्वागत करना और उन्हें संस्थान की शैक्षणिक संस्कृति तथा रचनात्मक सीखने के वातावरण से अवगत कराना था। इस अवसर पर माननीय कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो और माननीय कुलपति प्रो. डॉ. एस एन सिंह की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया।




अपने प्रेरक संबोधन में कुलपति महोदय ने नए छात्रों को अकादमिक उत्कृष्टता, अनुशासन, कौशल विकास और नवाचारपूर्ण सोच अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय ने अपने वक्तव्य में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए छात्रों को आत्मविश्वास, विनम्रता और लक्ष्य के प्रति समर्पण बनाए रखने की प्रेरणा दी। विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युंजन महतो ने भी नए छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें शैक्षणिक तथा सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में पीजी स्तर से मिस फ्रेशर रेनू तथा मिस्टर फ्रेशर हर्ष को चुना गया जबकि यूजी स्तर से मिस फ्रेशर इशिका तथा मिस्टर फ्रेशर कृष्ण का चयन किया गया। इस लम्हे ने उत्सव को और भी जीवंत बना दिया। सीनियर छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, संगीत एवं संवादात्मक कार्यक्रमों ने नए छात्रों के लिए एक सौहार्दपूर्ण और आनंदमय माहौल तैयार किया। फैकल्टी सदस्यों ने भी अपने संबोधन में छात्रों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

छात्र, वालिंटियर और आयोजन समिति के कुशल प्रबंधन के बदौलत कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। फ्रेशर्स डे नए छात्रों के लिए विश्वविद्यालय जीवन की एक प्रेरणादायी और यादगार शुरुआत साबित हुआ।




















राजनगर प्रखंड के ग्राम छेलकानी में तीन दिवसीय अन्नपूर्णा पूजा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पूजा संपन्न हुआ

राजनगर प्रखंड के ग्राम छेलकानी में मां अन्नपूर्णा पूजा कमेटी की ओर से भक्ति एवं आस्था के साथ मां अन्नपूर्णा पूजा आज रविवार को समापन हुआ। मंदिर में विधि विधान के साथ शिव पार्वती की मूर्ति स्थापित कर पुजारी ने मंत्र उच्चारण कर भक्तों ने परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना की। पूजा करने के लिए सैकड़ो भक्तों की भीड़ उमड़ी ,भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर जीवन के रोग मुक्त एवं खुशहाली की कामना की। तीन दिनों तक खीर , खिचड़ी एवं महाप्रसाद सभी भक्तों को दिया गया। 




आलोक कुमार पति ने कहा कि वर्ष 1994 से अन्नपूर्णा पूजा का स्थापना किया गया, प्रत्येक साल अन्नपूर्णा पूजा धूमधाम से किया जाता है। दूरदराज ,आसपास एवं बिहार, बंगाल, उड़ीसा से हजारों श्रद्धालुओं पूजा अर्चना एवं अन्नपूर्णा देवी को दर्शन करने पहुंचते हैं । तीन दिनों तक कमिटी की ओर से खिचड़ी , खीर एवं महाप्रसाद वितरण किया जाता है।

आलोक कुमार पति कहा कि पुराण के अनुसार जब पृथ्वी पर पानी खत्म होने लगा , तब लोगों ने हाहाकार मच गया , इसी के कारण सभी ब्रह्मा , विष्णु , भगवान की आराधना की और अपनी समस्या कहीं , तब दोनों भगवानों ने शिवजी को योग निद्रा में जगाया गया और संपूर्ण समस्या से अवगत कराया , समस्या की गंभीरता को जाने इसके निवारण के लिए स्वयं शिव पृथ्वी का निरीक्षण किया , उसे समय माता पार्वती ने अन्नपूर्णा देवी रूप लिया। इस प्रकार शिव जी ने अन्नपूर्णा देवी से चावल भिक्षा में मांगे और उन्हें भूखे पीड़ित लोगों के मध्य वितरण किया है। इसी दिन से पृथ्वी पर अन्नपूर्णा पर्व मनाया जाता है। जिस घर में मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद रहता है वह किसी प्रकार का अभाव नहीं रहता है। अन्नपूर्णा देवी की कृपा से भंडार भरे रहते हैं।

पूजा को सफल बनाने में अन्नपूर्णा पूजा कमेटी एवं सभी ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।






नारायण आईटीआई लुपुंगडीह में जगदीश चंद्र बसु व राजीव दीक्षित की जयंती मनाई, डॉ. जटाशंकर पांडे ने प्रेरक उद्बोधन दिया

 नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में जगदीश चंद्र बसु एवं राजीव दीक्षित की जयंती समारोहपूर्वक संपन्न डॉ. जटाशंकर पांडे ने दोनों के जीवन-विचारों पर विस्तार से प्रकाश डालाl



सरायकेला चांडिल:- नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में जगदीश चंद्र बसु एवं राजीव दीक्षित की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी डॉ. जटाशंकर पांडे ने दोनों के जीवन-विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला

डॉ. जटाशंकर पांडे का विस्तृत उद्बोधन

अपने लगभग 20 मिनट के प्रेरक भाषण में डॉ. पांडे ने जगदीश चंद्र बसु और राजीव दीक्षित के जीवन, उनके संघर्ष, योगदान व विचारों पर विस्तार से चर्चा की।

जगदीश चंद्र बसु पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा- “बसु जी भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए वैज्ञानिक चेतना के प्रतीक थे। उन्होंने ऐसे समय में प्रयोग किए जब पश्चिमी दुनिया विज्ञान पर अपना आधिपत्य स्थापित कर रही थी। पौधों में जीवन और संवेदना साबित कर दुनिया को चौंका देने वाला कार्य उन्होंने किया। ‘क्रेस्कोग्राफ’ जैसे यंत्र का आविष्कार विश्व विज्ञान के इतिहास में एक मील का पत्थर है।

उनके माइक्रोवेव और रेडियो तरंगों पर किए गए प्रयोगों ने वायरलेस कम्युनिकेशन की नींव रखी। आज मोबाइल, इंटरनेट और आधुनिक वायरलेस सिस्टम जिस विज्ञान पर आधारित हैं, उसकी जड़ें बसु जी के शोध में दिखाई देती हैं।”

उन्होंने आगे कहा—“भारतीय संस्कृति और प्रकृति के प्रति बसु जी का सम्मान उनकी वैज्ञानिक सोच से जुड़ा था। वे मानते थे कि प्रकृति के हर तत्व में चेतना है, हर जीव में संवेदना है। आज विज्ञान भी धीरे-धीरे उनकी बातों को स्वीकार कर रहा है।

राजीव दीक्षित पर उल्लेख करते हुए डॉ. पांडे ने कहा- “राजीव दीक्षित जी भारतीय स्वदेशी आंदोलन की आत्मा थे। उन्होंने अपने जीवन का हर क्षण राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। उनके भाषणों में भारत का गौरव, इतिहास, विज्ञान, संस्कृति, अर्थशास्त्र और समाज सुधार—सब कुछ एक साथ मिलता है। उन्होंने देश को बताया कि विदेशी कंपनियों द्वारा भारत के संसाधनों का शोषण कैसे होता है और कैसे भारतीय उद्योग, आयुर्वेद और स्वदेशी तकनीकें हमें फिर से विश्वगुरु बना सकती हैं।”

उन्होंने आगे कहा—“राजीव दीक्षित केवल वक्ता नहीं थे, वे एक शोधकर्ता थे। उन्होंने हजारों ग्रंथों, वैज्ञानिक शोधपत्रों और भारतीय ग्रंथों का अध्ययन किया। उनका उद्देश्य था—

‘स्वदेशी अपनाओ, भारत को आत्मनिर्भर बनाओ।’

उनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं, विशेषकर आईटीआई और तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों को, जिन्हें देश के विकास की इंजीनियरिंग करनी है।”

इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे जयदीप पांडे,शांति राम महतो, प्रकाश महतो, शुभम साहू, देवाशीष मंडल, संजीत महतो,पवन महतो, शशि प्रकाश महतो, आदि मौजूद रहे।

टीएमएच में ब्रेन ट्यूमर से युवक की मौत, सांसद कालीचरण मुंडा के हस्तक्षेप से 60 हजार का अस्पताल बिल माफ

खरसावां प्रखंड की कृष्णापुर पंचायत स्थित कोचा गांव के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सोमनाथ सामड के 21 वर्षीय पुत्र अविनाश के ब्रेन ट् यूमर से मौत हो गई। अविनाश को उपचार के लिए 24 नवंबर 2025 को टाटा मुख्य अस्पताल टीएम एच में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन अस्पताल बिल को लेकर चिंतित थे। 


टीएम एच द्वारा लगभग65,973 रुपए का बिल जारी किया गया था जिसे परिजनों के लिए चुकाना मुश्किल था इस स्थिति को जानकारी मृतक के पिता सोमनाथ सामड ने खरसावा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि कोन्दो कुम्भकार की दी। सूचना मिलते ही कुम्भकार ने खूंटी लोकसभा के सांसद कालीचरण मुंडा को पूरी घटना की जानकारी दी। सांसद ने तुरंत मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए टीएम एच प्रबंधन से बात की और मानवीय आधार पर पूरे बिल को माफ कराया। लगभग 60 हजार का पूरा बिल माफ होने के बाद अस्पताल ने मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया।













Breaking