राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, शहर में आधुनिक परिवहन सुविधाएं विकसित की गई हैं। महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम जंक्शन और आधुनिक सड़कें (जैसे रामपथ, भक्तिपथ) और ग्रीनफील्ड बाईपास अब अयोध्या को अधिक सुविधाजनक, तेज और आरामदायक बनाते हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मंगलवार, 2 दिसंबर 2025
मुरादाबाद "मैं हार गया...": सुसाइड नोट के 481 शब्द और 4 बेटियों का दर्द, BLO की आत्महत्या की पूरी दास्तां
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य के दबाव में मुरादाबाद के शिक्षक सर्वेश सिंह ने की आत्महत्या। 3 पन्नों के सुसाइड नोट में लिखा, "मैं हार गया... जीना चाहता हूं, पर क्या करूं।" 2:40 मिनट के वीडियो में रोते हुए मांगी पत्नी से माफी। बीएलओ ड्यूटी और कार्यभार को लेकर पुलिस जांच जारी है।
वनडे टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं, कोच गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों के बीच तनाव
भारत की टेस्ट और टी20 टीम का माहौल शानदार है लेकिन ये बात वनडे टीम के लिए नहीं कही जा सकती। हेड कोच गौतम गंभीर के संबंध रोहित शर्मा और विराट कोहली से जैसे होने चाहिए थे वैसे हैं नहीं।
लखनऊ में मास्टरमाइंड डॉक्टर शाहीन के घर NIA का छापा, पिता और भाई से पूछताछ
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोटकी सहआरोपी लखनऊ की डॉक्टर शाहीन के घर सोमवार दिन में काफी हलचल बढ़ गई। डॉक्टर शाहीन के घर एनआईए की टीम के पहुंचने से आसपास के लोग भी चौकन्ने हो गए।
कुचाई में वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरसाइकिल–ट्रैक्टर और देशी कट्ठा बरामद
दिनांक-01.12.2025 को कुचाई थाना, दलभंगा ओ०पी० क्षेत्र में प्रतिदिन की भांति वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु वाहन चेकिंग लगाया गया था। वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लड़कों को एक सुपर स्पलेंडर मोटरसाईकिल के साथ चेकिंग हेतु रोक कर, मोटरसाईकिल से संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पुछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाईकिल चोरी का है और बताये कि इनके द्वारा एक और चोरी का मोटरसाईकिल एवं चोरी का ट्रैक्टर को छुपाकर रखा गया है। उक्त मोटरसाईकिल एव ट्रैक्टर को इन दोनों के निशान देही पर बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा पुछताछ के दौरान इन दोनों के द्वारा बताया गया कि इनके पास एक देशी कट्ट्ठा एवं गोली भी छुपाकर रखा गया है। जिसे भी निशान देही पर बरामद कर लिया गया है।
इस संबंध में कुचाई थाना (दलभंगा ओ०पी०) कांड सं0-48/2025, दि०-01.12.2025, 25 (1-बी) ए/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अपराधि कर्मियों का नाम एवं पताः-
1. मंगल मुण्डा उर्फ चोड़े, उम्र करीब 23 वर्ष, पे० धनसिंह मुण्डा, सा०-कोरवा, टोला-बिरसिंह डीह, थाना-अड़की, जिला-खूंटी।
2. निरूद्ध बालक-01
बरामद सामानों की विवरणीः-
1. मोटरसाईकिल-02
2. ट्रैक्टर इंजन-01
3. देशी कट्ठा-01
4. जिंदा गोली-01
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
1. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला।
2. पुलिस निरीक्षक, सरायकेला अंचल।
3. पु०अ०नि० नरसिंह मुण्डा, थाना प्रभारी, कुचाई।
4. पु०अ०नि० रविन्द्र मुण्डा, ओ०पी० प्रभारी, दलभंगा ओ०पी०।
5. पु०अ०नि० कुंजल उरांव, दलभंगा ओ०पी० ।
6. पु०अ०नि० सामंत कु० दास, कुचाई थाना।
7. स०अ०नि० उपेन्द्र कुमार राय, दलभंगा ओ०पी० ।
8. कुचाईथाना एवं दलभंगा ओ०पी० सशस्त्र बल।
आदित्यपुर में मां मनसा देवी मंदिर तोड़ने पर बवाल, स्थानीय लोगों में आक्रोश
आदित्यपुर थाना अंतर्गत गुमटी बस्ती मार्ग पर स्थित मां मनसा देवी मंदिर का छज्जा और चबूतरा रेलवे प्रशासन द्वारा तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। स्थानीय नागरिकों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का आरोप है कि रेलवे ने पहले सीमांकन किया, इसके बावजूद मंदिर के बाहरी ढांचे को नुकसान पहुंचाया गया, जो उनकी आस्था का केंद्र है।
कुचाई के गाडाकुटी में ग्राम सभा की अनुमति बिना जमीन अधिग्रहण का आरोप, ग्रामीणों की बैठक में उग्र आंदोलन की चेतावनी
ग्राम सभा से बिना अनुमति लिए कुचाई गांव के टोला गाडाकुटी में जमीन अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है जिसका विरोध में ग्रामीणों के द्वारा गाडाकुटी बालुसोया गोडा पडीया में बैठक हुई, जिसमें ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि हमेशा से हमारे गांव की जमीन हमसे बिना सहमति लीए अधिग्रहण कर लिया जाता है, सीईओ की मनमानी हम ग्रामीण नहीं चलने देंगे, आज बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि CO कुचाई को लिखित रूप से सुचना मांगने हेतु पत्र लिखा जाए, जिसमें
1. जमीन अधिकरण क्यों किया जा रहा है,
2. किसके आदेश पर जेसीबी चलाया जा रहा है समतलीकरण करने के लिए,
3. कौन करवा रहा है बिना ग्राम सभा के अनुमति के,
CO कुचाई के द्वारा सन्तुष्ट जनक जवाब न मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा, इस बैठक में महासभा जिला के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय ने कहा डीसी एवं सीओ पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आदिवासियों के कस्टोडियन गार्जियन है उनको आदिवासियों की जमीन का सुरक्षा करना है, अगर उनके द्वारा ही जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाने से पीछे नहीं हटेंगे, इस बैठक में निम्न ग्रामीण मौजूद हैं
मेनका सोय,जावनी सोय,सुनीता सोय,सांनति सोय, चांदमनी सोय,बिरांग सोय, रानी सोय,पुलो सोय,मेचो कुई,जोवना सोय, प्यारी माई सोय, फूलमनी सोय,मदन सिंह सोय, धनीराम सोय,डुबराय सोय,पांडु बांकिरा, साधुचरण सोय, श्याम बांकिरा,जयपाल सोय,सुमन सोय, नेपाल सोय,सोमा सोय,जादु सोय,लीदुन माई गागराई,रांसी सोय, आदिवासी हो समाज महासभा के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय, श्याम सोय, मानसिंह बांकिरा आदि मौजूद रहे।
' ड्रामा नहीं डिलीवरी, नारा नहीं नीति चलेगी', संसद में पीएम मोदी का विपक्ष को दो टूक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सोमवार को देश को संबोधित किया और विपक्षी पार्टियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि लोगों के लिए फायदेमंद संसद सत्र चलाने पर ध्यान देना चाहिए।
हैदराबाद: 4 साल की मासूम को फर्श पर फेंककर कुचला, हैदराबाद के स्कूल में स्टाफ की हैवानियत
हैदराबाद में एक निजी स्कूल में 4 साल की बच्ची को स्कूल की सफाई कर्मचारी लक्ष्मी ने बेरहमी से पीटा। यह घटना स्कूल के वॉशरूम में हुई और कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। लक्ष्मी ने बच्ची पर इसलिए हमला किया क्योंकि उसका बच्ची की मां (जो स्कूल में बस कंडक्टर है) से नौकरी को लेकर मनमुटाव चल रहा था।
दुमका: खाने के बिल को लेकर झगड़ा, फिर अंधाधुंध चली गोलियां…
झारखंड: दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल तब फैल गया जब देर रात कुसुमडीह गांव के पास राधिका होटल पर चार हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। खाने के बिल को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक गोलियों की बरसात में बदल गया। शटर और शीशे छलनी हो गये, लेकिन खुशकिस्मती से कोई घायल नहीं हुआ। चौंकाने वाली बात यह है कि गोलीबारी दुमका पुलिस लाइन से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई। होटल मालिक प्रतुल कुमार मंडल ने बताया कि दो दिन पहले बिल भुगतान को लेकर कुछ युवकों से विवाद हुआ था। रविवार रात समझौता भी हो गया, फिर भी देर रात मुकेश यादव, बाबुल यादव, किशोर यादव और विक्रम दास गाड़ी से पहुंचे और फायरिंग कर फरार हो गये। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद है। घटना के बाद SDPO विजय कुमार महतो और थानेदार मौके पर पहुंचे और रात 2:30 बजे तक जांच चली। होटल मालिक की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। SP पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि “जो भी दोषी हैं, उनकी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...


























