Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

रांची: सीएम हेमंत सोरेन को समर्पित की तीन पुस्तकें

रांची :सीएम हेमंत सोरेन से गुरुवार को झारखंड विधानसभा में राजेंद्र प्रसाद, रमेश चंद्र कैथल एवं नवल किशोर पासवान ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को तीन पुस्तकें सादर समर्पित की। 



इन पुस्तकों में "संघर्षों से निकला एक तप : पूरा व्यक्तित्व- शिबू सोरेन, लाइफ एंड आईडियोलॉजी ऑफ जगजीवन राम तथा मैकू राम- स्मृति ग्रंथ शामिल है।

हाजीपुर: केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा अंब्रेला वर्क के तहत् बाकी रूट पर कवच के प्रावधान को मिली मंजूरी

माननीय केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा आज भारतीय रेल के शेष रूट पर कवच के प्रावधान की मंजूरी प्रदान की गयी ।



अम्ब्रेला वर्क 2024-25 के तहत वर्क्स, मशीनरी एवं रॉलिंग स्टॉक प्रोग्राम 2024-25 के अंतर्गत भारतीय रेलवे के बाकी रूट पर कवच के प्रावधान को मंजूरी प्रदान की गयी।अम्ब्रेला वर्क की लागत 27,693 करोड़ रुपये है ।

इसके तहत पूर्व मध्य रेल के लिए 1,822 करोड़ रुपये की लागत से एक सब-अम्ब्रेला वर्क को मंज़ूरी दी गई। सब-अम्ब्रेला के तहत् पूर्व मध्य रेल के बाकी रूट्स पर कवच के प्रावधान (2200 रूट किलोमीटर) का प्रस्ताव किया गया जिसपर 960.66 करोड़ रूपए की लागत आएगी।

खरसावां में ई-केवाईसी और स्वास्थ्य कार्ड निर्माण पर समीक्षा, शत-प्रतिशत लाभुकों का सत्यापन कराने का निर्देश

खरसावां में राशन कार्ड धारी का ई केवाईसी, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री आबुआ स्वास्थ्य कार्ड निर्माण से संबंधित बैठक,शतप्रतिशत लाभुकों का ईकेवाईसी कराने का निर्देश,



खरसावां प्रंखड मुख्यालय के सभागार में राशन कार्ड धारी का ई केवाईसी, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री आबुआ स्वास्थ्य कार्ड निर्माण से संबंधित एक बैठक प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में बताया गया कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक परिवार तक पहुँच सके, इसके लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को तेज़ी से पूर्ण करने पर जोर दिया गया। पीडीएस दुकानदारो, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि राशन कार्ड से जुड़े परिवारों का डाटा आधार से लिंक कराया जाए, ताकि लाभार्थियों का सत्यापन समय पर पूरा हो सके। इसके साथ ही आयुष्मान भारत कार्ड एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए कैंप आयोजित करने तथा घर घर जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में लाभार्थी अपने दस्तावेज़ों के सत्यापन हेतु पहुँच रहे हैं, लेकिन प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता है। अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर पात्र परिवार का ई-केवाईसी तुरंत पूरा कराया जाए, ताकि वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त कर सकें। इस बैठक में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए वार्ड स्तर पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड के लिए दस्तावेज़ सत्यापन में आमजन को पूरी सहायता दी जाएगी। अंत में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र राशन कार्ड धारियों तक पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पहुँचाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर टीमों का गठन किया गया है, जो गाँवों और वार्डों में जाकर लाभार्थियों की सहायता करेंगी। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी आमजन से अपील की कि वे निर्धारित दस्तावेज़ साथ लेकर कैंपों में उपस्थित हों, ताकि कार्ड निर्माण की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके। अंत में बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी विभाग समन्वय स्थापित कर योजनाओं का लाभ समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से प्रत्येक पात्र राशन कार्ड धारक तक पहुँचाएँ। इस बैठक में बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकू, डॉ विरांगणा सिंकू सहित सभी पीडीएस दुकानदार आदि उपस्थित थे।





देवघर सावन मेला के खोवा–पेड़ा में भारी मिलावट, जांच में 15% तक मिट्टी मिलने का खुलासा

देवघर सावन मेला के खोवा–पेड़ा में भारी मिलावट, 15% तक मिट्टी पाई गई; जांच में हुआ खुलासा. देवघर श्रावणी मेले में इस वर्ष प्रसाद के रूप में बेचे गए पेड़ों की जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है।



वार्ड 17 में तेजस्विनी संगठन द्वारा सामूहिक सत्यनारायण कथा का आयोजन

वार्ड 17 के शिव काली मन्दिर के प्रांगण में तेजश्विनी संगठन की ओर से सामूहिक सत्यनारायण स्वामी कथा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य यजमान वार्ड 17 की पूर्व पार्षद सह तेजश्विनी अध्यक्ष श्रीमती नीतू शर्मा के द्वारा आयोजन किया गया. कथा में काफी संख्या में तेजश्विनी भाग लीं. 



उन्होंने कहा इस तरह का सामूहिक पूजा हमेशा होनी चाहिए, पंडित चंद्रभान पाण्डेय जी ने कहा जिस माह में पूर्णिमा गुरुवार को पड़ता हैं उस दिन सत्यनारायण पूजा का विशेष फल प्राप्त होता हैं. कथा के आयोजन कर्ता श्रीमती नीतू शर्मा ने कहा पूर्व में भी सामूहिक पूजा कथा करवाया गया था हमारी कोशिश रहेगी की इस तरह का आयोजन हमेशा हो







.

गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

झारखंड में मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल का द्वितीय संस्करण 5 दिसंबर से, तीन दिनों तक 40 चयनित फ़िल्मों का होगा प्रदर्शन

मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ 5 दिसंबर सुबह 10 बजे से ऑड्रे हाउस में किया जाएगा । 3 दिनों तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव में इस बार न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय प्रविष्टियां भी आईं, जिनमें से 40 चयनित फ़िल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, मोबाइल फिल्म, फीचर फिल्म और ए आई फिल्म शामिल हैं ।



पारंपरिक उद्घाटन के उपरांत फेस्टिवल का आग़ाज़ झारखंड में बनी चर्चित फिल्म Humans in the Loop से किया जाएगा । इसके अलावा छऊ पर बनी डॉक्यूमेंट्री चैत्र पर्व, सोना झारखंड और झारखंड इलेक्शन की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी ।

इस महोत्सव में इस बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रख्यात निर्देशक श्री नितिन चंद्रा जी विशेष रूप से उपस्थित होंगे, जिनकी फिल्म जैक्सन हॉल्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद उनसे विशेष बातचीत का सत्र आयोजित किया जाएगा ।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म बाज़ार के तर्ज़ पर इस बार मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म बाज़ार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के निदेशक इसमें शिरकत करेंगे, जिनमें प्रोड्यूसर बाज़ार से श्री आनंद सागा, हाईटेक मीडिया से सुब्रतो रॉय, आओ नेक्स्ट से कौशिक दास, हरिओम से अविनाश दुगर, स्टेज से अनीश पटेल शामिल हैं ।

3 दिनों तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव का आयोजन ग्रेट डिजाइन्स द्वारा किया गया है, जिसका प्रमुख उद्देश्य, झारखंड में बनने वाले फ़िल्मों को एक वैश्विक पहचान दिलाने के साथ ही यहां के क्षेत्रीय फिल्मकारों के लिए अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि झारखंड में भी सिनेमा का समुचित विकास हो, और यहां की फ़िल्में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा सकें ।

सभी फिल्मकार, सिनेमा प्रेमी इस अवसर का लाभ उठाने और इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए सादर आमंत्रित हैं ।

सरायकेला खरसावां: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कुकडू हाट तोला में विकलांग संरक्षण समिति का वार्षिक सम्मेलन संपन्न, 500 दिव्यांगों के बीच आजसू नेता हरे लाल महतो ने कंबल वितरण किया

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर कुकडू हाट तोला में विकलांग संरक्षण समिति द्वारा वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो शामिल हुए। साथ ही पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह आजसू केंद्रीय सचिव अशोक साव उर्फ़ माझी साव, समिति के अध्यक्ष अरुनेन्द्र नारायण सिन्हा, पूर्व शिक्षक वैद्यनाथ महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, बादल महतो, सुनील महतो, बांकीम महतो एवं कृष्णा पोद्दार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम अंचलधिकारी के माध्यम से मांगपत्र सौंपा गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरे लाल महतो ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं, परंतु झारखंड सरकार द्वारा उन्हें पर्याप्त सम्मान एवं सुविधाएँ उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं, जो अत्यंत निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि एक सामान्य व्यक्ति की तुलना में दिव्यांगजन अधिक संरक्षण और सुविधाओं के हकदार हैं। महतो ने उपस्थित दिव्यांगों से आग्रह किया कि वे स्वयं को कभी भी अक्षम न समझें, क्योंकि मजबूत इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प से वे समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने राज्य सरकार से दिव्यांगजन पेंशन को बढ़ाकर प्रतिमाह 5,000 रुपये किए जाने की मांग भी रखी।





मौके पर अशोक साव उर्फ़ माझी साव ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की ताकत हैं और उनका संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों का सम्मान करना मानवता का मूल आधार है और हमें यह स्वीकार करना होगा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। 

500 दिव्यांगों के बीच कंबल वितरण: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में कुकडू में हरे लाल महतो द्वारा करीब 500 दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किए गए। बढ़ती ठंड को देखते हुए उन्होंने निजी स्तर से कंबल उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में दिव्यांगजन सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करते हैं, इसलिए उन्हें राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कंबल वितरण किया गया।










राँची: SSC CGL रिजल्ट पर HC का बड़ा फैसला

राँची: झारखंड हाईकोर्ट ने कथित JSSC CGL पेपर लीक मामले पर दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने साफ कहा कि अब इस परीक्षा के परिणाम जारी करने में कोई बाधा नहीं है। इससे उन उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है जो महीनों से नियुक्ति प्रक्रिया के आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे थे।

हजारों अभ्यर्थियों का खत्म हुआ इंतजार

कोर्ट ने कहा कि 10 अभ्यर्थियों को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट तुरंत जारी किया जाए। इन दस अभ्यर्थियों पर सवाल इसलिए उठे थे क्योंकि उनकी तैयारी नेपाल में रहने के दौरान होने की बात सामने आई थी। इनके परिणाम पर रोक फिलहाल बनी रहेगी।



क्या था मामला

JSSC CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को हुई थी। परीक्षा के बाद कई शिकायतें दर्ज हुईं। आरोप थे कि परीक्षा में अनियमितता हुई और पेपर लीक की आशंका है। इन्हीं आरोपों के आधार पर सीबीआई जांच की मांग की गई थी। पिछली सुनवाई में राज्य सरकार, आयोग और सफल अभ्यर्थियों की ओर से विस्तृत बहस रखी गई थी।

नियुक्ति प्रक्रिया फिर शुरू

अदालत ने परिणाम रोकने का आदेश वापस लेते हुए JSSC को कहा कि वह जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करे और नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाए। इससे राज्य में हजारों पदों पर नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। अभ्यर्थियों में यह खबर राहत और उम्मीद दोनों लेकर आई है।

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: विराट कोहली ने जड़ी बैक-टू-बैक सेंचुरी, रांची के बाद रायपुर में मचाया तहलका

38वें ओवर में कोहली ने 90 गेंदों पर शतक लगाया. यह बैक-टू-बैक दूसरी कोहली की सेंचुरी .पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही. रोहित और यशस्वी दोनों ही लय मे दिखे. लेकिन 5वें ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गिरा. रोहित लगातार तीन चौके लगाकर बैटिंग कर रहे थे. रोहित ने 14 रन बनाए. 10वें ओवर में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा जब यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर आउट हो गए. यशस्वी ने 22 रन बनाये।




वहीं, कोहली ने छक्के के साथ अपना खाता खोला. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66-2 था. 16वें ओवर में भारत ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इसके बाद ऋतुराज और कोहली ने फिफ्टी लगाई. कोहली ने 47 गेंदों में अर्धशतक जमाया. 34वें ओवर में ऋतुराज ने महज 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. ये वनडे करियर में उनका पहला शतक है।

धनबाद में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ असोसिएशन का 48 घंटे का भूख हड़ताल

धनबाद: धनबाद डिवीजन में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ असोसिएशन (एआईएलआरएसए) ने अपनी मांगों को लेकर 48 घंटे का भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। लोको पायलट और सहायक लोको पायलट डीआरएम कार्यालय के पास धरने पर बैठे हैं।



मुख्य मांगें: किलोमीटर भत्ते (माइलेज रेट) में बढ़ोतरी

टीए (यात्रा भत्ता) के बराबर किलोमीटर भत्ता

पुरानी पेंशन योजना की बहाली

ट्रिप रेस्ट के नए नियम लागू करने

माइलेज दर में 25% वृद्धि

एआईएलआरएसए का कहना है कि उनकी मांगें न्यायसंगत हैं और रेलवे प्रशासन को इन पर विचार करना चाहिए। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Breaking