पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला से नेपाल भेजे गए बच्चों में से और चार बच्चे आज वापस चाईबासा लौट आए हैं। इन बच्चों को नेपाल के श्री नमोबुद्ध बौद्ध धर्म ध्यान तथा शिक्षण केंद्र भेजा गया था। इस केंद्र से छह बच्चे पिछले दिनों रात में भाग गए थे और दो बच्चे चाईबासा क्षेत्र के अपने गाँव पहुंच गए थे। भागने के दौरान बाकी चार बच्चे नेपाल पुलिस के हाथ लगे थे।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गुरुवार, 11 दिसंबर 2025
पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला से नेपाल भेजे गए बच्चों में से और चार बच्चे लौटे वापस। ह्यूमेन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज कर पुलिस कर रही है छानबीन।
सरायकेला में भीषण सड़क दुर्घटना, एलटी 407 चालक गंभीर रूप से घायल सरायकेला।
सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के रापचा मोड़ पर पावर ग्रिड के सामने गुरुवार सुबह एक ही दिशा में जा रहे बालू लदे हाइवा और एलटी 407 के बीच जोरदार टक्कर हो गई.
बुधवार, 10 दिसंबर 2025
झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (JNFF 2025) का दूसरा दिन: फिल्म स्क्रीनिंग और वर्कशॉप का शानदार संगम!
जमशेदपुर: झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (JNFF 2025) का दूसरा दिन स्रीनाथ यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम और माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर दोनों स्थानों पर फिल्म प्रेमियों के लिए ज्ञान और मनोरंजन का एक शानदार संगम लेकर आया।
दूसरे दिन, स्रीनाथ यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में ECHOES (इकोज़), THE HOMECOMING (द होमकमिंग), KAARA-A CUSTOM (कारा-ए कस्टम) और PAGAL BANAI DIYE RE (पागल बनाई दिये रे) जैसी बेहद संवेदनशील और प्रभावशाली फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। हर फिल्म ने अपनी कहानी और प्रस्तुति से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी।
इसके साथ ही, माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में भी IN HER TIME (इन हर टाइम), VOY (वॉय), BODY (बॉडी), DEAD MAN'S SWITCH (डेड मैन्स स्विच) और AANYA DULAR RE (आन्या दुलार रे) जैसी बेहतरीन फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्रीनाथ यूनिवर्सिटी में खास फिल्म मेकिंग वर्कशॉप
JNFF 2025 का मुख्य आकर्षण रहा इस कार्यशाला में एक कुशल फिल्म निर्माता टीवी शो 'शक्तिमान' की निर्माण टीम में काम करने का गौरव प्राप्त कर चुके संजय भारती द्वारा फिल्म निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिससे युवा फिल्मकारों और छात्रों को कैमरे के पीछे की बारीकियों को समझने का मौका मिला। वर्कशॉप में मौजूद विशेषज्ञों ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनके सवालों का जवाब दिया।
JNFF के फाउंडर संजय सतपथी ने कहा, "फिल्मों के प्रदर्शन के साथ-साथ, हमारा उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को सीखने का मौका देना भी है। यह वर्कशॉप उसी दिशा में एक कदम है।"
दर्शकों और वर्कशॉप में शामिल प्रतिभागियों ने JNFF के इस प्रयास की जमकर सराहना की। इस दोहरे आयोजन ने JNFF 2025 के दूसरे दिन को सफल और प्रेरणादायक बना दिया।
झारखंड: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
झारखंड मानव अधिकार संघ' जमशेदपुर और नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 10/12/2025 को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस। के अवसर पर नेताजी विश्वविद्यालय परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। "मानवाधिकार के संरक्षण में 'राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग' की सार्थकता एवं भूमिका" विषय पर झा. मा. अ. सं. के अध्यक्ष श्री मनोज किशोर की अध्यक्षता में इस एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
सार्वभौम मानवाधिकार घोषणा (Universal Declaration of Human Rights) (UDHR) को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आज ही के दिन 10 दिसंबर 1948 को अपनाया गया था। तभी से पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को उत्साहपूर्वक मनाया जाता है.
इस कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि, मृत्युंजय महतो,सेवानिवृत् जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुमका, सम्मानित अतिथि सह मुख्य वक्ता, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रोफेसर प्रभात कुमार पाणी, विशिष्ट अतिथि बृजमोहन कुमार भूतपूर्व(I.A.S.) भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी, अन्य सम्मानित वक्ताओं के रूप में मनोज कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि राज्यसभा, अवधेश कुमार गिरी, दिनेश कुमार किनू कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक ग्रुप के छात्र-छात्राओं द्वारा झारखंड के पारंपरिक वेशभूषा में अतिथि वक्ताओं के स्वागत नृत्य के साथ की गई।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. तत्पश्चात सांस्कृतिक ग्रुप के छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, साईं भजन एवं राष्ट्रीय गान के साथ कार्यशाला की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यशाला के पहले सत्र में प्रोफेसर दीपिका कुमारी ने मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों तथा संघ के कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण दिया। संघ के क्रियाकलापों एवं सेमिनार के विषय का विषय प्रवेश श्री मनोज किशोर संघ के अध्यक्ष द्वारा किया गया।
मनोज किशोर ने संघ की पृष्ठभूमि तथा क्रियाकलापों की विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा *विश्वविद्यालय के परिसर में इस कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थियों के बीच मानव सेवा एवं मानव अधिकार के क्रियान्वयान्वन हेतु अभिरुचि जागृत हो तथा इस क्षेत्र में वे समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। जन्म से लेकर मृत्यु तक,यहां तक की मां की कोख में भ्रूण अवस्था से ही किसी भी मनुष्य की नैसर्गिक एवं प्रकृति प्रदत्त अधिकारों की रक्षा हेतू अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा सार्वभौम मानव अधिकार घोषणा (universal declaration of Human Rights) की घोषणा 10 दिसंबर 1948 को किया गया तथा इस तिथि से अपनाया गया तथा लगभग 45 साल के उपरांत मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 को भारत सरकार ने पारित किया तथा इस तिथि से इसे भारत में अपनाया गया. इसमें कल 30 अनुच्छेद हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानव अधिकार की रक्षा पूरे विश्व में करता है।*
*भारत के सभी नागरिक अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहें- मृत्युंजय महतो*
मुख्य अतिथि एवं पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश मृत्युंजय महतो ने अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार के सभी अनुच्छेदों के अलावा भारतीय कानून के पहलुओं एवं दृष्टिकोण से मानव अधिकार के कानून के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा *उपरोक्त कानून के अलावा भी भारतीय कानून में आम नागरिकों के हितों के लिए बहुत सारे कानून बने हुए हैं हमें सजगता एवं ईमानदारी पूर्वक उन कानून का अनुपालन करवाना चाहिए। आम नागरिक हो अथवा न्यायिक या प्रशासनिक पदों पर बैठे लोगों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन यदि ईमानदारी पूर्वक किया जाए तो किसी भी मनुष्य की मानवाधिकार का हनन नहीं होगा।*
मुख्य वक्ता प्रख्यात शिक्षाविद् एवं नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रभावशाली तरीका से उपरोक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए भारत में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की सफलता एवं विफलता पर प्रकाश डाला।
पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी, पूर्व कोल्हान आयुक्त और झारखंड में सचिव स्तर के पद पर कार्य कर चुके बृजमोहन कुमार ने उपरोक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा *कोई भी कानून तब तक सार्थक नहीं होगा जब तक आम नागरिक खुद सचेत होकर अपने अधिकार की रक्षा के लिए अपना आवाज बुलंद नहीं करेगा. इस संदर्भ में उन्होंने अपना प्रशासनिक अनुभव को विद्यार्थियों एवं मानवाधिकार के कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया।*
कार्यक्रम का सफल संचालन अस्सिटेंट प्रोफेसर दीपिका कुमारी ने किया तथा मानवाधिकार संघ के सहसचिव श्री शेखर सहाय ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एम.एम.सिंह, कुलपति प्रोफेसर प्रभात कुमार पाणी, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय के अन्य प्रशासनिक और एकेडमिक अधिकारियों, सम्मानित अतिथियों, विद्यार्थियों, कार्यकर्ताओं, प्रेस मीडिया के संवाददाताओं का धन्यवाद तथा आभार प्रकट किया।
*अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*
इस कार्यशाला में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के एमबीए, मास कॉम और लॉ विभाग के लगभग डेढ़ सौ विद्यार्थी शामिल हुए। इसके अलावा लगभग एक सौ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
सभी ढाई सौ प्रतिभागियों के मध्य सर्टिफिकेट एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार से संबंधित अंकित सभी 30 अनुच्छेदों का वर्ष 2026 के कैलेंडर का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में निम्नलिखित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे श्री मृत्युंजय महतो पूर्व न्यायाधीश, श्री बृजमोहन कुमार,पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), प्रोफेसर प्रभात कुमार पाणी, कुलपति, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, श्री अवधेश गिरी,श्री मनोज किशोर श्री दिनेश कुमार कीनू डॉक्टर वनिता सहाय डॉक्टर एक अखौरी, श्री संतोष सिंह श्री अमित गिरी श्री विक्रम सिंह,श्री सौरव गिरी,श्री नवीन श्रीवास्तव श्री शेखर कुमार सहाय, श्री मनोज सिंह,श्री संतोष पांडे, प्रोफेसर दीपिका पांडे,श्री राजेंद्र यादव, श्री भीष्म सिंह,श्री पन्ना सिंह, श्री संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
बहरागोड़ा:— पशु ऋण योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा हड़पने का आरोप........
बहरागोड़ा:-मोधाबेड़ा मध्य विद्यालय में शिक्षक संकट........
राजनगर में लगा आयुष स्वास्थ्य शिविर, 120 लोगों को मिली नि:शुल्क दवा
राजनगर प्रखंड के अंतर्गत मुड़ियापाडा.राजनगर में निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया मेडम राजो टुडू ने फीटा काट कर आयुष स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. शिविर में आये महिला-पुरुषों ने आयुष चिकित्सकों को अपनी स्वास्थ्य समस्याएं बतायी. मौके पर डॉ. सविता सिंह और डा. विभूति ने आथोराईटिस बुखार, सिरदर्द, घुटना दर्द, पेट दर्द, दाद – खुजली, कमर दर्द आदि विभिन्न रोगों की जांच कर लगभग 120 लोगों को नि:शुल्क दवा वितरण किया. योग प्रशिक्षक ईश्वर चंद्र महतो ने लोगों को कई महत्वपूर्ण योगासन, प्राणायाम और व्यायामों की जानकारी देकर रोगों से बचाव के उपाय भी बताये. मुखिया मेडम ने बताया कि गांव के लोगों को आयुष पद्धति की दवाओं से उन्हें काफी लाभ मिल रही है, इसलिए वे नियमित रूप से ऐसे शिविरों में भाग लेते हैं. शिविर में सहिया भी उपस्थित थी.
खरसावां: आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र के तीन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय चैंपियन बनने पर भव्य स्वागत
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत होने वाले अंदर 14 फुटबॉल टूर्नामेंट में आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र का के तीन खिलाड़ियों का खरसावां पहुंचने पर चांदनी चौक में भव्य स्वागत किया गया. झारखंड की टीम ने पंजाब को फाइनल मैच में 6-5 से पराजित कर नेशनल चैंपियन बनने का खिताब हासिल किया और सबसे बड़ी बात आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र के शैलेश बड़ा ने मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी प्राप्त किया. झारखंड राज्य की टीम में शुभांशु ,शैलेश बेहरा और आकाश मुर्मू की तिगड़ी ने हिमाचल प्रदेश मणिपुर दिल्ली समेत टीमों को खूब नचाया. इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर सरायकेला खरसावां जिला के खेल पदाधिकारी अमित कुमार सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार पिनाकी रंजन कोच बलराम महतो और संजय सुंडी भावेश मिश्रा , संजय महतो, विजय डिग्गी समिति खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को माला पहनकर मिठाई खिलाकर और पटाखा फोड़ कर चांदनी चौक में जोरदार स्वागत किया.
बालीगुमा: विजय सेना द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क मेगा कैंप का सफल आयोजन
बालीगुमा: "विजय सेना" द्वारा आयोजित एक निःशुल्क दो दिवसीय मेगा कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। लगातार कई वर्षों से विजय सेना का प्रयास रहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र व राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं व स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ गरीब व जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचे और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोग इन योजनाओं से जुड़ सकें।
बालीगुमा स्थित सुकना बस्ती में आयोजित इस विशेष शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों व गरीब परिवारों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड, ई-श्रम कार्ड जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ा गया, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
मेगा कैंप के समापन अवसर पर विजय सेना के अध्यक्ष श्री तहसीन हाशमी (बंटी जी) ने कहा कि हजारों लोग विजय सेना के लगाए गए इस प्रकार के शिविरों से लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विजय सेना राजनीति, जाति-पाति से ऊपर उठकर, केवल लोगों की सेवा के अपने मूल उद्देश्य पर कार्य करती रहेगी।
इस सफल आयोजन पर विजय सेना के संरक्षक श्री विजय सोय ने सभी सदस्यों व स्वयंसेवकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टीम के द्वारा किया गया यह सेवा-कार्य जरूरतमंद परिवारों को वास्तविक राहत और सहयोग प्रदान करेगा।
इस अवसर पर शिविर में श्री डी. मिश्रा जी, श्री सूरज हांसदा जी, श्री सिकंदर सोय sultan ahmad ji irshad जी सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
खरसावा सीएचसी भवन निर्माण में देरी का मुद्दा सदन में उठा
झारखंड विधानसभा के शून्य काल और तारांकित प्रश्न काल में खरसावा विधायक दशरथ गागराई ने धीमी गति से चल रहे नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाया।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...





































