Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 3 मई 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा के खंडामौदा और बेहेड़ा गाँव में गाजे बाजे के साथ मनी दधि महोत्सव.....

 बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खंडामौदा और बेहेड़ा गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन में शनिवार को दधि महोत्सव के साथ समापन किया गया। स्थानीय कीर्तन मंडली व बेंड बाजा के साथ दोपोहर को कीर्तन मंडप से पुजारी द्वारा दधि हंडी लेकर गांव का भ्रमण किया गया। फिर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए एक-एक घर में दधि हंडी को घुमाया गया। हंडी का शुद्ध पानी प्रत्येक घरों में और लोगों पर छिड़काव किया गया। ग्रामीणों का मानना है कि उक्त दधि हंडी का पानी छिड़काव करने से परिवार में सुख शांति तथा समृद्धि बनी रहती है एवं रोग का निवारण होता है। महिलाओं ने व्रत रखकर बारी बारी से पूजा किया। एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दधि उत्सव मनाया। इस अवसर पर भक्तों के बीच बतासा, चॉकलेट व मिठाइयां आदि का वितरण किया गया। दोपहर को हजारों भक्तों के बीच खिचड़ी का भोग वितरण किया गया। इसके बाद दधि हंडी को मंडप के चारों ओर पांच बार परिक्रमा कर कीर्तन का समापन किया गया।रात को पश्चिम बंगाल के मंगला मंडल के द्वारा लीला कीर्तन प्रस्तुत किया गया।इस कीर्तन को सफल बनाने के लिए कमिटी के अध्यक्ष बालक जेना,शिवशंकर माइती, शशांक शेखर पाल,चंद्रशेखर आचार्य,भाष्कर बारीक,काली पाल, मानस महाकुड़, मदन महाकुड़, सपन गिरी,सुभाष घटवारी, रोबिन गिरी, देवाशीष गिरी, रामजीवन बारिक समेत अनेकों सदस्य सफल बनाने में जूटे हुए हैं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें