सरायकेला खरसावां:-संवाददाता सुशील कुमार
खरसावां में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के मामले में आमदा ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह घटना खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर गांव की है, जहां रहने वाले राहुल महतो पर एक महिला के साथ धोखा देकर शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप है। वहीं तरणी महतो पर इस पुरे कृत्य में राहुल का सहयोग करने का आरीप है। खरसावां के आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि 29 अप्रैल को खरसावां थाना में कांड संख्या36/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के दौरान यह पाया गया की आरीपी राहुल महतो ने महिला को विवाह का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया मामले में तरणी महतो को भूमिका सहयोगी के रूप में सामने आई। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएन एस, 2023 को धारा 69, 77, और 3, 5 के तहत तथा आईटी एक्ट 2008 को धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आमदा ओपी प्रभारी ने बताया कि महिला के बयान, डिजिटल साक्षय और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। कृष्णापुर गांव के लोगों ने आरीपियी की कठीर सजा देने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई महिला इस तरह की धोखा खड़ी का शिकार न हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चार्जशीट जल्द दाखिल करने की तैयारी है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें