Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 26 मई 2025

बहरागोड़ा:-सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री पूजा कर पति के लम्बी आयु की कामना.........

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ा:- पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना को लेकर सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों राजलाबांध, पाटपुर, इचड़ासोल, पीठापुरा, कापाड़िया,मानुषमुड़िया, पारुलिया, पानीपड़ा, गामारिया,शासन, खांडामौदा आदि में बट सावित्री व्रत पूरे श्रद्धा और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया।
इस मौके पर सुहागिनों ने वटवृक्ष के नीचे उपवास रखकर विधिवत पूजा-अर्चना की और सावित्री-सत्यवान की अमर कथा को जीवंत किया।गांव में स्थानीय राजलाबांध गांव पंडित द्वारा विधिपूर्वक पूजा संपन्न कराई गई। महिलाओं ने आठ प्रकार के फल, साड़ी, सिंदूर और श्रृंगार की विविध सामग्रियां अर्पित करते बरगद के पेड़ की परिक्रमा की। हुए बरगद पूजा के दौरान 'सावित्री-सत्यवान' की कथा सुनते हुए उपस्थित महिलाओं ने पारंप पारंपरिक गीतों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बट सावित्री व्रत हिंदू संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। यह व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या को किया जाता है और इसका संबंध उस पौराणिक कथा से है जिसमें पत्नी सावित्री ने अपने मृत पति सत्यवान को यमराज से बुद्धि, भक्ति और साहस के बल पर पुनर्जीवन दिलाया था। इस व्रत में वटवृक्ष की पूजा इसलिए की जाती है क्योंकि वह दीर्घायु, स्थायित्व और जीवन की ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। पूजन कार्यक्रम। सभी ने अपने पति की मंगलकामना के साथ व्रत का समापन किया।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें