Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

कम मरीज देखने पर सदर के आठ डॉक्टरों को शोकॉज…

 

धनबाद: कम मरीज देखे जाने के मामले में सदर अस्पताल के आठ डॉक्टरों को शोकॉज किया गया है। डॉक्टरों को शोकॉज कर 48 घंटे में जवाब मांगा गया है। सिविल सर्जन ने जारी पत्र में कहा कि छह महीने के कार्यों का मूल्यांकन किया गया। बीते छह महीने में कई डॉक्टरों ने प्रतिदिन कम मरीज देखे हैं, जबकि मानक 75 मरीज प्रतिदिन का है। उक्त प्रदर्शन में सुधार के लिए योजना के प्रस्ताव के साथ या प्रदर्शन में सुधार होने तक अगले आदेश तक क्यों नहीं वेतन स्थगित रखा जाए। शोकॉज से डॉक्टरों में नाराजगी है। डॉक्टरों का कहना है कि हमलोग मरीज कहां से लाएंगे।

अस्पताल में जो मरीज आते हैं। उनका इलाज करते हैं। क्या हमलोग डे केयर एडमिशन व इंडोर एडमिशन कराने पर अपना फोकस करें। पूरी जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं। मरीज नहीं आएग तो कहां से देखूंगा। कई डॉक्टरों का कहना है कि दबाव नहीं बनाया जाए। मरीज लाना उनका काम नहीं है। वे ड्यूटी पर समय पर आते हैं और जो भी मरीज होते हैं उनका इलाज करते हैं। कई डॉक्टरों ने स्पष्टीकरण का जवाब दिया है। इन डॉक्टरों को शोकॉज : डॉ मुकेश कुमार डीएमएफटी हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ पीपी पांडेय मेडिकल ऑफिसर डीएमएफटी, डॉ स्नेह केसरी दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ मासूम आलम मेडिकल ऑफिसर डीएमएफटी, डॉ रूमा प्रसाद स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ हरेंद्र हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ अंजना स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें