सरायकेला-खरसावां: आज जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत वी. एस. पब्लिक स्कूल, सिनी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर जागरूक किया गया, जिनमें मुख्य रूप से हिट एंड रन, गुड सेमेरिटन कानून, ओवर स्पीडिंग, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाना तथा डबल ड्राइविंग जैसी स्थितियों से बचाव संबंधी जानकारी दी गई।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि––
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता विद्यालय स्तर से ही प्रारंभ की जाए।
शिक्षकगण विद्यार्थियों को नियमित रूप से सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान करें।
अभिभावक अपने बच्चों को बिना हेलमेट एवं बिना लाइसेंस वाहन न चलाने दें।
वाहन चालक निर्धारित गति सीमा का पालन अनिवार्य रूप से करें।
सड़क दुर्घटना की स्थिति में गुड सेमेरिटन कानून का लाभ उठाते हुए पीड़ित की सहायता करने हेतु नागरिकों को प्रेरित किया जाए।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें