सरायकेला-खरसावां।
जिले में किसानों के सामने उर्वरक खाद, विशेषकर यूरिया की भारी किल्लत देखी जा रही है। इस गंभीर स्थिति पर आजसू पार्टी ने चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
आजसू पार्टी के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष श्री राम रतन महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में किसान खाद की कमी से परेशान हैं। धान की फसल के इस महत्वपूर्ण चरण में जब पौधों को नाइट्रोजन (यूरिया) की सर्वाधिक आवश्यकता है, उसी समय किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है।
श्री महतो ने आशंका जताई कि जिले में थोक उर्वरक डीलरों द्वारा कालाबाज़ारी की जा रही है, जिसकी वजह से किसानों को खुले बाजार से ऊंचे दामों पर खाद खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार की ओर से अब तक किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
उन्होंने कहा –
"अगर किसान समय पर अपने खेतों में यूरिया खाद नहीं डाल पाएंगे, तो धान की उपज में भारी गिरावट आएगी। साथ ही फसल में रोग लगने की भी संभावना बढ़ जाएगी।"
आजसू पार्टी ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि किसानों की कठिनाइयों को देखते हुए यूरिया खाद को सरकारी दर पर और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसान वर्ग समय पर खेतों में खाद डाल सके और फसल उत्पादन प्रभावित न हो।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें