खरसावां :: यदुवंशी जागृति मंच राजखरसावां के अध्यक्ष उपेंद्र प्रधान की अगुवाई में 9 सदस्यों की टीम ने महालिमोरूप के जगन्नाथपुर रंगाटांड में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा सह मेला में पहुंचकर श्रीकृष्ण भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए मेला का आनंद लिया।
यदुवंशी जागृति मंच राजखरसावां के अध्यक्ष उपेंद्र प्रधान ने अपने संबोधन में श्रीकृष्ण पूजा व मेला के भव्य कार्यक्रम को लेकर भूरी भूरी प्रशंसा की एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति जगन्नाथपुर को हर संभव सहायता देने की बात कही।
वहीं कोषाध्यक्ष सह जूनियर इंजीनियर सुधांशु प्रधान ने पूजा आयोजन कमेटी द्वारा प्रस्तावित श्रीकृष्ण मन्दिर निर्माण योजना की काफी सराहना की। उन्होंने यहां के प्रस्तावित भव्य श्रीकृष्ण मंदिर की रूपरेखा तय करते हुए अपने स्तर से सर्वश्रेष्ठ प्रारूप तैयार कर कमेटी को उपलब्ध कराने का वायदा किया।
सचिव सत्यवान प्रधान ने कहा कि श्रीकृष्ण भगवान सिर्फ भगवान ही नहीं, बल्कि एक जीवन जीने की मार्ग है । श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना हमें सही मार्ग पर ले जाने के लिए दिशानिर्देश करती है।
पूजा समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान ने आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन करते हुए उनका स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन पूजा समिति के प्रवक्ता देवदत्त प्रधान ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन सचिव हेमसागर प्रधान ने किया।
*दिवंगत नीलसेन को दी गई श्रद्धांजलि*
मेले में पहुँचे यदुवंशी जागृति मंच की टीम समेत सभी अतिथियों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा के शुभारंभकर्ता सह समाजसेवी दिवंगत नीलसेन प्रधान के "श्रद्धांजलि स्टैंड" पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके कृतित्व को याद किया व उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
*मौजूद रहे* मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान , सचिव हेमसागर प्रधान,कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान, सहसचिव गोपीनाथ प्रधान, प्रवक्ता देवीदत्त प्रधान, सलाहकार समिति सदस्य मकरध्वज प्रधान ,सक्रिय सदस्य रघुनाथ प्रधान , कोऑर्डिनेटर सदानंद प्रधान, जॉइंट सेक्रेटरी प्रदीप प्रधान, कम्युनिटी मिनिस्टर मनबोध प्रधान, उपकोषाध्यक्ष तरुण प्रधान, सक्रिय सदस्य तनुज प्रधान एवं अन्य उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें