सरायकेला: अवैध शराब के खिलाफ सरायकेला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 14 लख रुपए मूल्य के नकली अंग्रेजी शराब बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सरायकेला थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव में अवैध नकली शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. सूचना पर पहुंची टीम ने हाथीमारा गांव निवासी कृष्णा हेसा के घर में छापेमारी की. जहां तलाशी लेने पर करीब 248 पेटी करीब 2019 लीटर अलग-अलग ब्रांड के नकली शराब की पेटियां बरामद की गई. इसके अलावा शराब पैकिंग करने में प्रयुक्त समान, स्टीकर, सीलिंग मशीन वगैरह बरामद किए गए. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसका नाम दीपक नामित और लुगनी हेंब्रम है. दोनों खरसावां थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में कई नामों का खुलासा किया है, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. पुलिस अधीक्षक ने जिला के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें