Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

आदित्यपुर के उद्योगों के लिए हरित ऑडिट योजना लागू, मिलेगी लागत पर सब्सिडी

आदित्यपुर : झारखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण JIADA) ने औद्योगिक विकास विभाग के तत्वावधान में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के ऑटो क्लस्टर में स्थित पात्र इकाइयों के लिए हरित ऑडिट सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। यह पहल राज्य में सतत औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।





कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जियाड़ा के क्षेत्रिय निदेशक प्रेम रंजन, क्षेत्रिय उप निदेशक दिनेश रंजन, ऑटो क्लस्टर के एमडी एस एन ठाकुर, एसिया अध्यक्ष इन्दर अग्रवाल मौजूद रहे. कार्यक्रम में बताया गया कि हरित ऑडिट के तहत इकाइयों में ऊर्जा , जल और सामग्री उपयोग की दक्षता का मूल्यांकन किया जाएगा। साथ ही, अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा की जाएगी और पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप संचालन के लिए आवश्यक सिफारिशें दी जाएंगी। इस योजना के तहत सरकार के माध्यम से पात्र इकाइयों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी तथा निर्धारित सीमा तक ऑडिट की लागत वहन करेगी। पात्रता मानदंड के अनुसार, केवल वही एमएसएमई इकाइयाँ इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगी जो उद्यम पंजीकरण के तहत पंजीकृत हों, या ऑटो कंपोनेंट निर्माण से जुड़ी हों। साथ ही, उनके पास सभी आवश्यक वैधानिक मंज़ूरियाँ होना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा , इसरों अध्यक्ष रूपेश कतरियार, संतोष खेतान, संतोख सिंह, दशरथ उपाध्याय, राजीव रंजन मुन्ना, नीरज मिश्रा, हंसराज जैन, राजेश सिंह, सुधीर सिंह, देवांगचंद गांधी, जियाड़ा रांची से पंकज कुमार, चंदन तिवारी, आदि मौजूद रहे।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking