राजनगर के पोटका-तेलाई में नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा का दिया संदेश, कलाकारों ने नशे से दूर रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील
सरायकेला खरसावां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देशानुसार आज लोक कला मंच खरसावां के कलाकारों के द्वारा राजनगर प्रखंड के पोटका पंचायत के पोटका और तेलाई गांव में नशा मुक्ति तथा सड़क सुरक्षा पर आकर्षक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। साथ ही नशा मुक्ति और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। कलाकारो ने अपने अभिनय, नृत्य और गीत के माध्यम से नशे की लत के कारण परिवारों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव और इसके कानूनी परिणामों को भी दर्शाया, साथ ही दर्शकों को नशे से दूर रहने की अपील की। इसके अलावे ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन या बाइक चलाने के दौरान बेल्ट, हेलमेट, ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, तेज रफ्तार जैसे नियमों के प्रति जागरूक किया गया। चालकों को वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने के लिए सुझाव दिया गया। नाटक में यह बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करके चालक अपनी जान बचाने के साथ-साथ अपनी कंपनी व अपने मालिक का भला कर सकते हैं। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत में अधिकतर मामले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण होते हैं। अधिकतर सड़क हादसों का कारण तेज गति से वाहन चलाना, नशे में वाहन चलाना और लापरवाही की बात सामने आती है। संदेश दिया गया कि सभी ड्राईवर सदैव ही नियमों का पालन करने से घबराकर ईधर ऊधर न करें और ना ही गाड़ी चलाते समय शार्ट कट अपनाएं बल्कि नियमों का कठोरता से पालन करे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें