चांडिल: चांडिल गोलचक्कर के पास की सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। सांसद संजय सेठ के आदेश के बाद भी अब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सड़क पर जगह-जगह छोटे-छोटे गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन चालकों को चलने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।बारिस के समय ये तालाब का रूप धारण कर लेती है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने और अधिकारियों के निरीक्षण के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। खराब सड़क के कारण आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, खासकर सुबह और शाम के व्यस्त समय में। गड्ढों और उखड़ी सड़क की वजह से दोपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सांसद के आदेशों का पालन करते हुए जल्द से जल्द सड़क मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू कराया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें