जमशेदपुर।माँ अम्बे यूथ सपोर्टिंग क्लब द्वारा इस वर्ष आयोजित भव्य काली पूजा पंडाल का शनिवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। क्लब के संरक्षक जी.एन. दास और मनमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया।
'कंजूरिंग' थीम पर बना आकर्षण का केंद्र-इस वर्ष माँ अम्बे यूथ सपोर्टिंग क्लब की ओर से पंडाल को हॉलीवुड की प्रसिद्ध हॉरर फिल्म श्रंखला 'द कंजूरिंग' की थीम पर बनाया गया है। पंडाल का यह अनोखा और आकर्षक थीम शहर भर के श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। पंडाल के उद्घाटन होते ही काफी संख्या में श्रद्धालु इसे देखने के लिए उमड़ पड़े।
पंडाल में स्थापित माँ काली की प्रतिमा और थीम पर आधारित साज-सज्जा श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
इस उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा नेता नीरू सिंह, कांग्रेस नेता राणा सिंह, अधिवक्ता सुनील सोय, और पूर्वी घोष सहित अन्य सम्मानित व्यक्ति शामिल थे।
उद्घाटन के अवसर पर भक्तिमय माहौल बना रहा। क्लब द्वारा भक्ति भजन का भी आयोजन किया गया, जिसका श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया।
इस आयोजन को सफल बनाने में क्लब के सदस्य अमन, संजीव, राहुल झा, राहुल महतो, राहुल सिंह सहित कमिटी के कई अन्य सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे। क्लब ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक पंडाल में विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें