Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 10 नवंबर 2025

चांडिल में विद्यासागर लाइब्रेरी की स्थापना, अब स्थानीय छात्रों को मिलेगी आधुनिक अध्ययन सुविधा

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल की गई है। अब यहां के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जमशेदपुर या अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

मठिया रोड स्थित विद्यासागर कोचिंग एंड कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक हाराधन महतो ने क्षेत्र की पहली विद्यासागर लाइब्रेरी की स्थापना की है।





लाइब्रेरी का उद्घाटन +2 उच्च विद्यालय कपाली के शिक्षक श्यामल मांझी, वरिष्ठ नागरिक अनाथ मिश्रा, दिलीप सिंह और राजेश कुंडू ने संयुक्त रूप से किया। यह लाइब्रेरी पूरी तरह हाई-टेक प्रणाली से सुसज्जित है जिसमें विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई हेतु पर्सनल केबिन, एसी, चार्जिंग पॉइंट, स्वच्छ पानी, समाचार पत्र, मैगजीन, चर्चा कक्ष और भोजन की व्यवस्था जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी।

फिलहाल 22 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है, जबकि छात्राओं को विशेष छूट दी जा रही है। संस्थापक हाराधन महतो ने बताया कि चांडिल अनुमंडल के विद्यार्थियों को अब गुणवत्तापूर्ण अध्ययन का माहौल स्थानीय स्तर पर ही मिलेगा, जिससे शहरों तक जाने का समय और खर्च दोनों की बचत होगी। विद्यासागर लाइब्रेरी को शिक्षा और सुविधा के संगम का एक नया प्रयास बताया जा रहा है, जो चांडिल क्षेत्र में अध्ययन संस्कृति को नई दिशा दे सकता है।












0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking