जमशेदपुर, आज जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन द्वारा सक्ची मनोकामना मंदिर , काशीडीह क्षेत्र में आवारा पशुओं के नियंत्रण एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम द्वारा एक आवारा सांडों को सफलतापूर्वक पकड़ा गया।
पकड़े गए दोनों सांडों को सुरक्षित रूप से टाटानगर गौशाला भेज दिया गया है, जहाँ उनकी उचित देखभाल की व्यवस्था की गई है। यह अभियान बाजार क्षेत्र में यातायात बाधा, दुर्घटनाओं की आशंका तथा आमजन को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया।
उप नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान हेतु ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि वे आवारा पशुओं से संबंधित किसी भी समस्या की सूचना नगर निगम को दें, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें