Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 17 दिसंबर 2025

सरायकेला:-फिर लगने लगे सरायकेला नगर पंचायत पर भ्रष्टाचार के आरोप, भाजपा नेता सह समाजसेवी सुमित चौधरी ने लगाएं गंभोर आरोप..............

सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार

 सरायकेला:-भाजपा नेता सुमित चौधरी ने सरायकेला में लग रहे निम्न स्तर के सोलर लाइट की शिकायत भाजपा महामंत्री सुमित चौधरी ने सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में जुडको के द्वारा लगाए जा रहे सोलर स्ट्रीट लाइट्स की शिकायत की है। पूरे सरायकेला शहर में करोड़ों रुपए की लागत से सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाए जा रहे हैं। जो कि अभी तक नगर पंचायत को हैंडोवर भी नहीं किया गया है । हैंडोवर के पूर्व ही अधिकतर सोलर लाइट्स खराब हो चुके हैं या आधे अधूरे जल रहे हैं। जिससे उनकी खराब गुणवत्ता होने की संभावना बढ़ गई है। चुकी सरायकेला नगर पंचायत में सोलर लाइट्स को ठीक करने के लिए मैकेनिक भी नहीं है । इससे पूरी संभावना है कि एक बार फिर से करोड़ों रुपए की जन उपयोगी महत्वाकांक्षी योजना सही ढंग से धरातल पर नहीं उतर पाएगी । शिकायत करते हुए सुमित चौधरी ने बताया कि जुडको के द्वारा ही श्मशान घाट सड़क निर्माण और जगन्नाथ मंदिर रोड में नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जो कि आधा अधूरा करके छोड़ दिया गया है । जुड़को के मनमानी रवैया के कारण करोड़ों रुपए की सरकारी योजना बर्बाद हो सकती है। इसकी शिकायत सरायकेला खरसावां उपायुक्त से करते हुए भी आग्रह किया गया है कि इन करोड़ों रुपए की योजनाओं को उचित जांच करके ही हैंडोवर लिया जाए।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking