गुप्त सूचना पर हुई छापेमारीः-
प्रशासन गुप्त सूचना के आधार पर मोधाबेड़ा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का स्टॉक जमा किया गया था।वहीं सूचना के आधार पर बहरागोड़ा अंचलाधिकारी (CO) और पुलिस बल ने समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई।साथ ही जाँच के दौरान लगभग 15,000 CFT (क्यूबिक फीट) अवैध बालू का भंडारण पाया गया, जिसके स्वामित्व से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं मिली ।
जब्ती और कानूनी कार्रवाईः-
प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारी मशीनों की मदद से उक्त बालू को जब्त किया और उसे सुरक्षित रूप से अंचल कार्यालय परिसर में स्थानांतरित कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 88/2025 तहत मामला दर्ज किया है।
प्रशासन की चेतावनीः-
अंचलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध खनन या भंडारण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुँचाने वाले माफियाओं के खिलाफ आने वाले दिनों में और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बहरागोड़ा पुलिस का संदेश:-
थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित है।






0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें