Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 14 जून 2025

बहरागोड़ा:-तालाब में जहर डालने से सारी मछलियों की मौत....

बहरागोड़ा संवाददाता


 बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खण्डामौदा गांव में एक निजी तालाब में जहर डालने से सारी मछलियों की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार रात की है, जिससे तालाब मालिक मिहिर पाईकिरा को करीब दो लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि तालाब में बेहतर नस्ल की मछलियां डाली गयी थीं, जो अब बाजार में बिक्री के लिए पूरी तरह तैयार थीं.बाहरी व्यापारियों के साथ मछलियों की बिक्री को लेकर बातचीत अंतिम चरण में थी, लेकिन इससे पहले ही अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तालाब में जहर डालकर पूरे व्यवसाय को तबाह कर दिया. घटना की जानकारी तब हुई, जब मिहिर शनिवार सुबह मछलियों को दाना डालने पहुंचे. तालाब का दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गये, बड़ी संख्या में मछलियां मृत अवस्था में पानी की सतह पर तैर रही थीं. थाने में दी गयी शिकायत : घटना की सूचना मिलते ही मिहिर ने बरसोल थाने को जानकारी दी और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है.ए एस आई कुलदीप ठाकुर मामले की जांच में जुट गए है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद गांव में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे कृत्य से मेहनतकश लोगों की आजीविका पर गहरा असर पड़ता है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और पीड़ित मछली पालक को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. पुलिस की कार्रवाई जारी : पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गयी है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास चल रहे हैं. यह घटना मछली पालन जैसे व्यवसायों को होने वाले खतरों को उजागर करती है. सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को आर्थिक संबल मिलता है, लेकिन इस तरह की आपराधिक घटनाएं उनके सपनों को तोड़ देती हैं. जरूरत है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाये और तालाब व जल स्रोतों की सुरक्षा के विशेष उपाय किये जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

आजसू पार्टीकार्यकारी जिला अध्यक्ष राम रतन महतो के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा

 

सरायकेला खरसावां जिले के अधिकांश गांवों में इस गर्मी में पेयजल को समस्या उत्पन्न हो गई है। आजसू पार्टीकार्यकारी जिला अध्यक्ष राम रतन महतो के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सरायकेला खरसावां जिले के प्राय सभी गांवों में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा हर गांव में स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना,हर धर स्वच्छ जल नल चला रही है इस योजना में प्रत्येक गांवों में लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपए खर्च करके जल मीनार बनाई गई है किसी-किसी गांव में दस से बारह जल मीनार बनाई गई है। साथ ही गांव के घर को पानी मिले इसके लिए पाइप लाइन बिछाई गई है।जल मीनार से सप्लाई वाटर धर तक पहुंचे इसके लिए पाइप भी बिछाई गई है। आज स्थिति ये बनी है कि अगर किसी गांव में दस जल मीनार बना है तो आधा से अधिक खराब पड़ा है। उदाहरण स्वरूप प्रखंड खरसावा पंचायत कृष्णापुर के गांव पीटी बेड़ा में दस जल मीनार बने हैं।दस में से अभी चालू स्थिति में पांच है। स्थिति यह है कि उसे जल मीनार से बहुत ही कम धर में पानी पहुंच रही है किसी भी जल मीनार में प्राक्कलित राशि अंकित नहीं है। आजसू के जिला अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि जल मीनार में इस तरह का जी भी स्थिति उत्पन्न हो रही है उसकी जिम्मेवारी कौन है,,,, ठेकेदार तो अपना जैसे तैसे काम करके चला गया। ग्रामीण पिस रहे हैं। उन्होंने कार्यपालक अभियंता से कहा है कि एसे गंभीरता पूर्वक के संज्ञान में लेते हुए उचित कदम उठाए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो, दुर्गा चरण महतो, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश हांसदा, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, आदि उपस्थित रहे। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार

जिले में योग प्रशिक्षकों नियुक्ति स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार में बड़ा कदम साबित होगा - मनोज कुमार चौधरी

सरायकेला: सरायकेला जिले में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए चयनित 57 योग प्रशिक्षकों को जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम कुमारी ने नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में स्वस्थ रहना बहुत बड़ी चुनौती है ऐसे परिवेश में जिले में योग प्रशिक्षकों नियुक्ति स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार में बड़ा कदम साबित होगा योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति में सरायकेला नगर के दो सहोदर भाई दिनेश कुमार अग्रवाल और विवेक कुमार अग्रवाल का चयन होना नगर के लिए गर्व की बात है श्री चौधरी ने दोनों भाई सहित जिले के नवनियुक्त 57 योग प्रशिक्षकों को शुभकामना देते हुए कहा कि आपको योग के द्वारा जिले वासियों को स्वस्थ रखने की बहुत बड़े जिम्मेदारी मिली है उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी योग प्रशिक्षक ईमानदारी से नियमित योग के द्वारा लोगों को स्वस्थ रखने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।











धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत जागरूकता रथ एवं हस्ताक्षर अभियान का हुआ शुभारंभ...

आज समाहरणालय परिसर से जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री बृजनंदन प्रसाद एवं उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा "धरती आबा जनभागीदारी अभियान" के अंतर्गत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में भ्रमण कर 15 से 30 जून 2025 तक आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी देगा तथा नागरिकों को उनमें प्राप्त की जाने वाली योजनाओं और सेवाओं के संबंध में जागरूक करेगा।


यह अभियान जिले के चयनित जनजातीय बहुल ग्रामों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिविरों के माध्यम से योग्य लाभुकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इन शिविरों में आधार, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सेवाएं, बैंकिंग, पेंशन, स्वरोजगार इत्यादि आवश्यक सेवाओं की स्थल पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।







इस अवसर पर "धरती आबा जनभागीदारी अभियान" के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को जनजातीय सशक्तिकरण, जनभागीदारी एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करना है।


कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक, आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

*============================*

खरसावां :सांडेबुरु में मांसत पर्व के सुअवसर पर छऊ नृत्य का आयोजन

खरसावां प्रखंड के चिलकु पंचायत अंतर्गत सांडेबुरू गांव में शुक्रवार की रात मासंत पर्व के सुअवसर पर वार्षिक छऊ नृत्य का आयोजन किया गया। शुक्रवार की सुबह 10 बजे गांव की खुशहाली के लिए मां पाऊडी का विधिवत पूजा किया गया एवं रात्रि 10 बजे से मां पाऊडी कला केंद्र सांडेबुरु एवं केंदुआ के कलाकारो द्वारा पूरी रात छऊ की सतरंगी छटा बिखेरी।

       कलाकारों द्वारा धार्मिक , पौराणिक एवं सामाजिक तथ्यों पर आधारित छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया। मालूम हो कि सांडेबुरू गांव में 1960 से हर वर्ष मासंत पर्व के सुअवसर पर वार्षिक छऊ नृत्य का आयोजन किया जाता है। गणेश वंदना के साथ छऊ नृत्य का शुभारंभ किया गया।





       कलाकारों ने महाभारत पर आधारित द्रोपदी वस्त्र हरण नृत्य से दर्शकों को मुग्ध कर दिया । कलाकारों द्वारा शिकार पर आधारित जोरा सबर , कृष्ण लीला, भगरथी गंगा, बेहुला - लखींद्र , द्रोपदी वस्त्र हरण, महिरावण बोध, जगधात्री पूजा, राजा हरिश्चंद्र नृत्य को जीवंत रूप दिया गया। इस मौके पर ग्रामीण मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में लोग मेला का आनंद लेने पहुंचे थे। मान्यता है कि मासांत पर्व में लोग सरायकेला खरसावां ही नहीं बल्कि उड़ीसा के लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिलता है और इसको बड़े धूमधाम से लोग मानते हुए अपनी परंपरा व संस्कृति को जीवंत किए हुए हैं। हर एक घरों में पकवान बनाए जाते हैं । सभी वर्ग के लोग मासांत पर्व को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हुए संपन्न करते हैं।

   इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य दिनेश कुमार महतो, डॉ जगदीश प्रसाद महतो, डॉ सदानंद महतो, रंजन महतो, अशोक महतो, दीपक महतो, गदाधर महतो, सुबोध महतो, विश्वजीत महतो, प्रदीप महतो, अनंत महतो, गोमाचरण महतो, पूर्णचंद्र महतो आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया न्यायिक हिरासत में

आदित्यपुर:आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई पुलिस कार्रवाई में एक जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. यह मामला आदित्यपुर-गम्हरिया सरकारी स्कूल के समीप घटित हुआ था, जहां अभियुक्त लालबाबू यादव और उसके साथियों द्वारा वादी पर चाकू और तलवार से जानलेवा हमला किया गया था.पीड़ित को गंभीर चोटें आई थीं. घटना के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. मामले के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस ने छापामारी दल का गठन किया. कार्रवाई करते हुए लालबाबू यादव (उम्र 48, निवासी मोतीनगर, बड़ा गम्हरिया) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.कंपनी में लाखों की चोरी, संदीप दास उर्फ हगरू धराया
दूसरे मामले में अपैक्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, फेज-6 में हुई लाखों रुपए के सामानों की चोरी के मामले में संदीप दास उर्फ हगरू को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक छापामारी दल ने उसे सतवाहनी, पुराना हरि मंदिर के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद 19 पीस एल्युमिनियम प्लेट बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.दोनों मामलों में आदित्यपुर पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता ने न केवल आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की, बल्कि आमजन में कानून व्यवस्था पर विश्वास भी मजबूत किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है.

गुरुवार, 12 जून 2025

बहरागोड़ा:-गधा गांव के मैदान में भूतेश्वर प्रीमियर लीग के नाम पर क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन.........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहूलिया पंचायत अंतर्गत गधा गांव के मैदान में भूतेश्वर प्रीमियर लीग के नाम पर क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन समारोह आयोजित किया गया. उक्त प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में क्लब के कप्तान प्रहलाद सिंह ने आयोजित टूर्नामेंट के अवसर पर देश के अमर जवानों की याद मैं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि देकर व मैदान में फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.इस दौरान विजेता, उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उक्त प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया तथा 6 - 6 ओवर का मैच आयोजित हुई. आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच पानीपड़ा वनाम गोपीबल्लापुर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इस दौरान पानीपड़ा क्रिकेट टीम ने जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया. अतिथियों ने विजेता टीम को 5000 रुपए सह ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 4000 रुपए सह ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. अंतिम मैच देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. इस मौके पर संजीब खामराई, गौरा दास,निताई दास, सोरोज सिंह आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-स्वर्गीय मदन मोहन किस्कू जी की पुण्यतिथि पर माननीय विधायक श्री समीर कुमार महंती जी ने श्रद्धांजलि और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण........

बहरागोड़ा संवाददाता

स्वर्गीय मदन मोहन किस्कू जी की पुण्यतिथि पर सीमांतशोल चौक में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में माननीय विधायक श्री समीर कुमार महंती जी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक महोदय ने कहा—"मदन मोहन किस्कू जी सिर्फ एक समर्पित कार्यकर्ता नहीं, बल्कि हमारे छोटा भाई जैसे थे। उनका जीवन संघर्ष, सेवा और संगठन के प्रति निष्ठा की मिसाल रहा है। वे हमेशा ज़मीनी स्तर पर जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनते और समाधान की दिशा में काम करते थे।विधायक ने कहा आज जब हम उन्हें याद कर रहे हैं तो उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प भी दोहराते हैं। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शुभचिंतक और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर मदन मोहन किस्कू जी को श्रद्धांजलि दी। मौके पर झामुमो नेता सह प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष साहेबराम मंडी,अध्यक्ष शिवचरण हांसदा सचिव बलराम महतो,नगर अध्यक्ष मो गुलाब,सचिव सुजीत दास,गोपन परिहारी,गौतम दास,राम बास्के,मोहन माईती,पुलक रंजन महापात्र,रशीद खान,निर्मल महतो,मिथुन कर,बापी नंदी,अरविन्द सिंह,मनोज महतो,प्रणव बेरा,बापी राय,कीर्ति महतो,गौतम शर्मा,राहुल महतो,सुमित दास ,चंदन दास,झांटू भोल, **कमिटी सदस्य* सुखने मोहंती,अनूप पाल,खोगेन माईती, कृष्णा महतो,रामकृष्ण महापात्र, बैद्यनाथ महाली, सावना हांसदा, अक्षय नायक,संतोष मंडल,बबलू मुर्मू,नीतीश मंडल,सुनील हेंब्रम,अमीर पोलाई,रूपा दास,गोबिंद खामराय,आदि उपस्थित थे।

11 वर्षों में हमारी सरकार ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ी है ~ राकेश प्रसाद

Adityapur: केंद्र सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल में सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के विषय पर भाजपा द्वारा प्रदर्शनी एवं प्रेस वार्ता का आयोजन आदित्यपुर अटल पार्क में किया गया






इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि 2014 में पद संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार रहे हैं। उन्होंने कई कड़े फैसले लिये और तुष्टिकरण की राजनीति को समाप्त कर दिया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसले लिए जो पहले कभी नहीं हुए। जो काम अर्थव्यवस्था के डॉक्टर नहीं कर सके वे काम मोदी ने कर दिखाया। आज आर्थिक, सामरिक, कूटनीतिक सहित हर क्षेत्र में भारत का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत की लोकतांत्रिक यात्रा पिछले 11 वर्षों में एक स्वर्णिम युग के रूप में दर्ज हो चुकी है। यह वह कालखंड है, जब देश ने युगपुरुष के कुशल, दूरदर्शी और जन-समर्पित नेतृत्व में विकास, समावेशन और आत्मनिर्भरता की नई गाथा लिखी है। सरकार की नीतियां आज 140 करोड़ भारतीयों के जीवन को न सिर्फ आसान बना रही हैं, बल्कि उन्हें नए अवसर, नई उम्मीदें और नया आत्मविश्वास भी दे रही हैं। भारत एक नए आत्मविश्वास के साथ वैश्विक मंच पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह देश अब चुनौतियों से पीछे नहीं हटता, बल्कि उन्हें अवसर में बदलता है। आगे राकेश प्रसाद ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में हमारी सरकार ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ी है। यह सफलतम 11 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। इसका परिणाम है कि भारत ने जनकल्याण और विकास की दृष्टि से कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। कई कल्याणकारी कदम करोड़ों के जीवन बदलने में महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, बड़कुवर गगराई, सोनाराम बोदरा, राकेश सिंह, आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष देवेश महापात्र आरआईटी मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह ,भोगेंद्र नाथ झा आदि मौजूद थे।

जेएमपीपीए ने मनाई अपनी 5वी स्थापना दिवस

झारखंड मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन के द्वारा आज दिनांक 12 जून को श्रीनाथ पब्लिक स्कूल , आदित्यपुर के आडोटोरियम में अपनी पांचवी स्थापना दिवस मनाई गई, इस अवसर पर झारखंड फिल्म निर्माण क्षेत्र से जुड़े निर्माता निर्देशक तथा कलाकार उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई उसके उपरांत संस्था के अध्यक्ष श्री एन के सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री सुखदेव महतो द्वारा विगत 5 वर्षों में जेएमपीपीए द्वारा किए गए कार्यों तथा उपलब्धि पर प्रकाश डालने का कार्य किया गया।

तदोपरांत मैके पर अन्य जिलों से आए फिल्म निर्माता निर्देशक श्री राजीव सिंहा, श्री विभाष खालखो, श्री बिनोद महाली तथा श्री बिनोद कुमार जिन्होंने विगत कई वर्षों से झारखंड में फिल्म निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने का कार्य किया है उनको जेएमपीपीए सीने सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही संस्था के दो सदस्य श्री कुमार विवेक तथा श्री राजू मित्रा जिनका चयन झारखंड फिल्म नीति में सदस्य के रूप में हुआ है उनका भी पुष्प गुच्छ और सॉल से सम्मानित किया गया, इसके उपरांत लगातार कई वर्षों से लघु फिल्म और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण कर रही वीपीआरए एंटरटेनमेंट संस्था के श्री विकास कुमार तथा उनके पार्टनर्स प्रकाश, तथा कुणाल को जेएमपीपीए इमर्जिंग फिल्म प्रोड्यूसर 2025 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।





कार्यक्रम में महिला विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेसन की विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी प्रसाद के साथ निर्माता निर्देशक श्री राजीव सिन्हा तथा श्री विनोद कुमार ने झारखण्ड मोशन पिक्चर प्रोडूसर एसोसिएशन की उपयोगिता तथा झारखण्ड में फिल्म की स्थिति तथा उसके उत्थान के बारे अपनी बात रखी। साथ ही संस्था के सचिव श्री कुमार विवेक द्वारा झारखंड के सभी फिल्म प्रोड्यूसर से जेएमपीपीए से जुड़ने की अपील की गई ताकि सभी प्रोड्यूसर एक मंच से झारखंड फिल्म निर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपनी बात सरकार के समक्ष रख सके।

कार्यक्रम के अंत में श्री एन के सिंह , श्री सुखदेव महतो एवं श्री एस एन सिंह द्वारा संस्था से जुड़े सदस्यों को सर्टिफिकेट दिया गया। 

कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के सदस्य श्री संजय सतपथी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई मौके पर श्री उदय साहू , श्रीमती हेमा साहू , श्री निखिल सारदा के साथ शहर के माधव साहू, उदय सिंह, तारकेश्वर राव , सौरभ सुमन झा , श्रीमती गंगा रानी थापा , सुरेंद्र टुडू जैसे फिल्म निर्माता निर्देश तथा कलाकार भी मौजूद रहे।