Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 22 जुलाई 2025

16 छात्र समेत 19 की मौत, बांग्लादेश F7 Aircraft क्रैश में 100 से ज्यादा घायल; मेड इन चाइना था विमान

 

ढाका :-बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। राजधानी ढाका में बांग्लादेश वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट F-7 BJI उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस से जा टकराया। इस विमान हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई। विमान हादसे में अभी तक 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बच्चों समेत 100 से अधिक लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। मृतकों में कई शिक्षक और छात्र शामिल हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के एक डॉक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बच्चों और वयस्कों सहित 50 से ज्यादा लोग झुलसने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ढाका के उत्तरी इलाके उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज में हुई।








राजधानी में अब यहां धरना पर पाबंदी, जगह बदली…

 

रांची: राजधानी रांची के जाकिर हुसैन पार्क के पास अब न तो माइक गूंजेगा, न नारों की गूंज सुनाई देगी। राजधानी की धड़कती सड़कों पर उठने वाली जनता की आवाज अब दूसरी दिशा मोड़ दी गई है। दरअसल, जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है धरना स्थल अब जाकिर हुसैन पार्क के बजाय वेजिटेबल मार्केट के पास शिफ्ट किया जायेगा। रिपोर्टस के मुताबिक आने वाले 3-4 दिनों में यह स्थानांतरण पूरा हो जायेगा।

कल SDO उत्कर्ष कुमार ने वेजिटेबल मार्केट का निरीक्षण किया और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के साथ प्रदर्शन की जगह चिह्नित करने के निर्देश दिये। यह बदलाव कोई एक दिन की बात नहीं, बल्कि पिछले 15 दिनों से चल रही तैयारी का नतीजा है। कचहरी चौक से लेकर पार्क तक अतिक्रमण हटाया गया और अब धरना स्थल को ट्रैफिक जाम की पीड़ा से मुक्ति दिलाने के नाम पर हटाया जा रहा है।








नहीं रहेगा पर्याप्त बैलेंस, तो 25 जुलाई से कटेगी बिजली, JBVNL ने जारी किया नोटिस

 

राजधानी रांची और धनबाद के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर है. आपके प्रीपेड स्मार्ट मीटर में अगर पर्याप्त बैलेंस नहीं रहा, तो आपके घर की बिजली कट जायेगी. 25 जुलाई 2025 से ऑटोमेटिक लाइन डिस्कनेक्शन अभियान शुरू हो रहा है. इसके तहत 25 जुलाई के बाद अगर आपके प्रीपेड स्मार्ट मीटर में बैलेंस नहीं रहा तो आपको अंधेरे में गुजारा करना होगा. मालूम हो झारखंड के 48 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से करीब 7 लाख उपभोक्ताओं के परिसर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग चुका है।








गोरखपुर में बना 200 जवानों की क्षमता वाला हाईटेक बैरक

 

कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने में पीएसी (प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के योगदान से सभी वाकिफ हैं. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएसी के जवानों की लॉ एंड ऑर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका की कई मंचों से सराहना कर चुके हैं. पीएसी के जवानों को अत्याधुनिक सुविधा देने के लिए योगी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खासा जोर दे रही है. इसी सिलसिले में गोरखपुर में स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी परिसर में जवानों के लिए 200 की क्षमता का अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुमंजिला बैरक बनकर तैयार हो गया है. जल्द ही इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होने की उम्मीद है।








होटल में निकले एक के बाद एक 19 कोबरा, फिर जो हुआ…

 

 उदयपुर के सेवाश्रम क्षेत्र स्थित एक होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब कबाड़ के पीछे से एक के बाद एक 18 कोबरा के बच्चे और एक बड़ा कोबरा बाहर निकल आये। अचानक इतने सांपों को देखकर होटल स्टाफ और मेहमानों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही डॉ. चमन सिंह चौहान के नेतृत्व में वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बताया कि सभी सांप हाल ही में अंडों से निकले प्रतीत हो रहे थे।

हैरान करने वाली बात यह रही कि वयस्क कोबरा बच्चों के साथ शांत मुद्रा में बैठा था, जबकि आमतौर पर यह प्रजाति अपने ही बच्चों के लिए खतरनाक मानी जाती है। रेस्क्यू टीम ने पूरी सतर्कता के साथ सभी 19 कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी और सभी सांप भी सुरक्षित रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हैंडल से शेयर किया गया है।








CBSE का बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को एक महीने में करना होगा ये काम

 

 छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए CBSE ने देशभर के अपने मान्यता प्राप्त स्कूलों में हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो-विजुअल CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया है। ये कैमरे स्कूल के प्रवेश-निकास द्वार, क्लासरूम, कॉरिडोर, सीढ़ियों, लैब, लाइब्रेरी, कैंटीन और खेल मैदान में लगाये जायेंगे। केवल टॉयलेट और वॉशरूम को इससे छूट दी गई है। हर कैमरे की रिकॉर्डिंग कम-से-कम 15 दिन तक सुरक्षित रखनी होगी, ताकि जरूरत पड़ने पर प्रशासनिक जांच में मदद मिल सके। यह निर्णय 2021 की NCPCR गाइडलाइन्स के अनुरूप है, जिसमें स्कूलों में बच्चों की मानसिक और शारीरिक सुरक्षा की सिफारिश की गई थी। CBSE सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि हालिया घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है और सभी स्कूलों को एक महीने में निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

CBSE के 30,984 स्कूल इस दायरे में आयेंगे। कई प्राइवेट स्कूलों ने इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन कुछ सरकारी स्कूलों में अभी भी पुराने कैमरे और कमजोर मेंटेनेंस की समस्या है। बता दें कि परीक्षा केंद्रों में CCTV निगरानी की नीति पहले से लागू है ताकि बोर्ड परीक्षा की पारदर्शिता बनी रहे।








PM मोदी ने बुलाई अहम बैठक…

 

 संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे के बीच हुई। विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहसें देखने को मिलीं। इसी बीच PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन में एक अहम बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों ने हिस्सा लिया। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संसद सत्र की रूपरेखा, विधायी एजेंडा और विपक्ष की रणनीति से निपटने की योजना पर चर्चा हुई। सरकार की मंशा है कि इस सत्र में कई अहम विधेयक पेश कर पारित किये जाये। हालांकि बैठक के आधिकारिक एजेंडे पर सरकार ने कुछ नहीं कहा है।

ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर जाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 जुलाई को ब्रिटेन के आधिकारिक दौरे पर जायेंगे, जो उनकी चौथी ब्रिटेन यात्रा होगी। इसके बाद वह 25-26 जुलाई को मालदीव की यात्रा करेंगे। यह दौरा मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइज्जु के आमंत्रण पर हो रहा है और PM मोदी की यह तीसरी मालदीव यात्रा होगी। इन दौरों को कूटनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।








शहीद रैलीः ममता का हमला, कहा- आपको अमेरिका का राष्ट्रपति कर रहा है कंट्रोल, 27 जुलाई से शुरु होगा भाषा आंदोलन

 

कोलकाता के धर्मतला में आयोजित 'शहीद दिवस रैली' में ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना तीखा हमला बोला। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा  कि अमेरिकी राष्ट्रपति आपको कंट्रोल कर रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1993 में कई युवाओं की मौत की याद में आयोजित रैली को संबोधित किया। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में एसआईआर जैसा कुछ नहीं होने देंगे। भाषाई मुद्दा और बंगाली अस्मिता पर ममता बनर्जी ने 27 जुलाई से भाषा आंदोनल शुरू करने की बात कही, जो विधानसभा के चुनाव के नतीजों तक चलेगा। ममता ने कहा कि केंद्र सरकार भाजपा के राज्यों को नोटिस जारी करके कहती है कि बांग्ला बोलने वालों की पहचान करो और जेल में डालो।