पुलिस अधीक्षक सराइकेला खरसावाँ के निर्देशानुसार आज दिनांक 31.10.2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर *देश की एकता,अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति हमारे संकल्प को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस केंद्र,सरायकेला खरसावाँ एवं जिला के सभी थाना /ओ पी में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन* किया गया जिसमे पुलिस केंद्र एवं विभिन्न थाना के पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी तथा संबंधित थाना क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ,जनप्रतिनिधि और युवाओं की महत्त्वपूर्ण भागीदारी रही।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025
सरायकेला: जिला मुख्यालय से सटे आसपास के गांव में भी शुद्ध पेयजल नहीं पहुंचाना जल जीवन मिशन का मखौल उड़ाने के समान - मनोज चौधरी
सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की गुहार लगाने सरायकेला नगर से सटे हुए नुआगांव के ग्रामीण पहुंचे मनोज चौधरी में जिला मुख्यालय से सटे हुए गांव में शुद्ध तेजल नहीं पहुंचने पर आश्चर्य व्यक्त किया उन्होंने तत्काल कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग सरायकेला खरसावां से वार्तालाप की जल जीवन मिशन को सरायकेला खरसावां जिले सही तरह से क्रियान्वयन नहीं कर पाने में उनकी नेतृत्व और कार्यशैली के प्रति नाराजगी जताई एवं उन्हें कार्यपालक अभियंता से स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल आवश्यक कदम उठाते हुए शुद्ध पेयजल नुआगांव ग्राम वासियों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा इस विषय पर उन्होंने कहा कि नवागांव के ग्रामवासी मुझ पर विश्वास करते हुए हमारे पास आए हैं इन मूलभूत विषयों को बरसों से प्रतिनिधित्व कर रहे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को देखना था मूलभूत समस्याएं कैसे धरातल पर उतारे उन्हें गंभीर होना चाहिए था जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत जन जन तक जल पहुंचना था मगर विभागीय अभियंताओं की लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल का संकट और शुद्ध पेयजल नहीं मिलने के कारण कई प्रकार के संक्रमण और बीमारियां फैलती रहती है और फैलने के संभावना भी है।
पिछले दिनों खरसावां प्रखंड में डायरिया फैलने और पिछले वर्ष नीमडीह में डायरिया फैलने से स्थिति भयावह हो गई थी एवं जिले के कई क्षेत्रों में दूषित जल सेवन के कारण कई प्रकार की बीमारियां और संक्रमण के मामले प्रकाश में आते रहते हैं उसके बावजूद विभाग की कार्यशैली में ज्यादा सुधार नहीं आया वर्तमान विभाग लापरवाही और कछुआ गति से चल रहा है। इनका कर्तव्य के प्रति उदासीन रवैया अक्षम्य है।
खैर लोग आशा की नजर से हमें देखते हैं उन्होंने ग्राम वासियों को भरोसा दिलाया है कि गांव में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करवाने का भर्षक प्रयास करेंगे।
सरायकेला में भाजपा ने सरदार पटेल की जयंती पर निकाली ‘रन फॉर यूनिटी’
सरायकेला जिला भाजपा कमेटी के द्वारा शुक्रवार को सुबह सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150 में जयंती पर जिला स्तरीय रन पर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव के नेतृत्व में हुई। इस दौरा ने भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर सभी ने बारी-बारी से फूल अर्पण कर नमन किया। इसके पश्चात सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर से रन पर यूनिटी निकला गया। जिससे छात्र-छात्राएं शामिल रहे यह रंन पर यूनिटी सरायकेला मुख्य सड़क होकर गैरेज चौक पहुंची वहां से थाना चौक से कालूराम चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंची बस स्टैंड से बजरंग चौक होते हुए वापस सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंची।
गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025
कुचाई में बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती पर क्विज़ व भाषण प्रतियोगिता आयोजित, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती के शुभ अवसर पर सरना चौक मोसोडीह मे क्विज प्रतियोगित, भाषण प्रतियोगित, खेलकूद एवं संस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया जिसमे निम्न आतिथि उपस्थित रहे। जिला कल्याण पदाधिकारी श्री गोपी उरांव लाइब्रेरी मैन श्री संजय कच्छप BDO कुचाई श्री साधुचरण देवगन थाना प्रभावी श्री गौरव कुमार डाॅ. एस. सी उरांव KNT कुचाई से श्री रामचंद्र सोय एवं टाटा स्टील फाउंडेशन से श्री आनंद बोइपाइ सर रीतेश टुडू सर देवराज सर विटापुर पंचायत के मुखिया इंद्रजीत उरांव मंगला उरांव डेविड उरांव पवन महतो राजीव महतो आदी उपस्थित रहे।बा
बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती के शुभ अवसर पर *बाबा कार्तिक उरांव पुस्तकालय* के द्वारा क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें KNT, कुचाई के विद्यार्थी एवं कक्षा 6 से लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों को विभिन्न समूह के अनुसार पुरस्कृत किया गया, जो इस प्रकार-
*GROUP - C*
CLASS- 8 & 9
1. सीमा महतो ( बीटापुर )
2. राधिका महतो ( बड़गांव )
3. प्रिया महतो ( बीटापुर )
*GROUP - D*
CLASS - 6 & 7
1. क्रिस्टी महतो ( बड़गांव )
2. मंजू तांती ( बीटापुर )
3. सुष्मिता महतो ( बड़गांव )
👉 भlषण प्रतियोगिता 👈
1. बासंती हेंब्रम ( सरायकेला )
2. शिवानी उरांव ( मोसोडीह )
इन सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने और विजेता बनने पर पुस्तकालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।
जामडीह: छऊ नृत्य कला केंद्रों के पुनः संचालन को लेकर जामडीह में कलाकारों की बैठक, कला पुनर्जीवन का लिया संकल्प
वर्षो से बंद पड़े विभिन्न कला केंद्रों के संचालन हेतु आज जामडीह छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों एवं नृत्य गुरुओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को संबंधित करते हुए सरायकेला आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक श्री मनोज चौधरी ने कहा कि कला संस्कृति किसी क्षेत्र की आत्मा होती है। मनुष्य का अस्तित्व अपनी आत्मा के बिना नगण्य है। उन्होंने कहा कि बंद पड़े तीनों छऊ शैलियों के कला केंद्र को संचालित कर छऊ कला को पुनर्जीवित करना उनका लक्ष्य है और इस परम लक्ष्य को लेकर आज वे मानभूम शैली नृत्य विशारदों के सामने उपस्थित हैं। उन्होंने सभी कलाकारों को संगठित होकर कला के उत्थान में लगने की अपील की।
चांडिल: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, पत्नी और बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़
चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत पारगामा पंचायत के चुनचुरिया गांव के टोला जामडीह में सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान धनंजय दास के रूप में हुई है, जो अपने गांव बेलडीह (थाना बोड़ाम, जिला पूर्वी सिंहभूम) से पत्नी को लाने के लिए कुकड़ू की ओर जा रहे थे।
बुधवार, 29 अक्टूबर 2025
सरायकेला-खरसावाँ: अवैध पत्थर उत्खनन एवं बालू भंडारण के विरुद्ध जिला खनन विभाग की सख्त कार्रवाई — बड़ी मात्रा में खनिज जब्त
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार आज दिनांक 29 अक्टूबर, 2025 को जिला खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह निरीक्षण एवं कार्रवाई मुख्य रूप से जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सत्पथी एवं खान निरीक्षक श्री समीर ओझा के द्वारा की गई।
उक्त सभी सामग्रियों को विधिवत् जब्त कर चांडिल थाना को सुपुर्द किया गया।
इस मामले में अवैध खनन कर्ताओं एवं संबंधित भूमि स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
इसके उपरांत, जिला खनन विभाग एवं ईचागढ़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ईचागढ़ थाना अंतर्गत मौजा – बिरडीह एवं जारगोडीह में अवैध बालू खनिज भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस क्रम में क्रमशः लगभग 2,57,000 घनफीट एवं 5,00,000 घनफीट बालू खनिज को विधिवत् जब्त कर ईचागढ़ थाना को सुपुर्द किया गया।
इस संबंध में अग्रेतर विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रगति पर है। जब्त किए गए बालू भंडार की नीलामी से राज्यहित में लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये तक के राजस्व प्राप्ति की संभावना व्यक्त की गई है।
जिला प्रशासन ने कहा है कि खनन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने, संसाधनों के संरक्षण एवं राजस्व वृद्धि के लिए इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
सरायकेला-खरसावाँ: उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न, विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच व आधार शिविर लगाने के निर्देश
उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य जाँच, छूटे हुए शत-प्रतिशत बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, बच्चों एवं अभिभावकों के आधार कार्ड बनवाने हेतु BRC वार विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश
आज दिनांक 29 अक्टूबर, 2025 को समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने, नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि, ड्रॉपआउट विद्यार्थियों की पहचान कर पुनः नामांकन सुनिश्चित करने, आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता (FLN) मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति, तथा शिक्षकों की नियमित उपस्थिति एवं समयबद्ध अध्यापन कार्य पर विशेष बल दिया गया।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किए जाएँ तथा छूटे हुए शत-प्रतिशत बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र एवं बच्चों एवं उनके अभिभावकों के आधार कार्ड बनवाने हेतु BRC वार विशेष शिविरों का आयोजन किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि ऐसे विद्यालय जहाँ विद्यार्थियों की उपस्थिति लगातार कम दर्ज की जा रही है, वहाँ जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया जाए, तथा उन्हें शिक्षा के साथ विद्यालयों में मिल रही विभिन्न सुविधाओं एवं सरकारी लाभों की जानकारी दी जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे विद्यालयों में जहाँ विद्यार्थियों की उपस्थिति लगातार कम है, वहाँ के संबंधित BRP, CRP एवं प्रधानाध्यापक के वेतन निर्गमन पर रोक लगाने की कार्रवाई की जाए।
उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा जिन शिक्षकों द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है, उनकी वेतन कटौती सुनिश्चित की जाए। शिक्षकों के CL पंजियों का नियमित अद्यतन किया जाए और अनुपस्थिति की स्थिति में CL से अवकाश की कटौती अनिवार्य रूप से की जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी BEO, BRP एवं CRP अपने-अपने नामित विद्यालयों का नियमित भ्रमण करें, विद्यालयों में अध्यापन कार्य की गुणवत्ता एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति की समीक्षा करें, तथा विद्यार्थियों की नियमित काउंसलिंग कर अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ाने का प्रयास करें।
उपायुक्त ने कहा कि UDISE प्रविष्टि (Entry) कार्य में तेजी लाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले के सभी बच्चों का आधार कार्ड शीघ्र बन जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सभी विद्यालयों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण का रोस्टर (Roster) तैयार किया जाए, ताकि बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जाँच सुनिश्चित हो सके।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म हेतु राशि वितरण, किताब, कॉपी एवं स्कूल बैग वितरण, बच्चों के बैंक खाते खुलवाने की स्थिति, भवनहीन विद्यालयों, शौचालय, बिजली एवं पेयजल सुविधा की उपलब्धता जैसे विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई।
इसके अतिरिक्त, ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति, आवासीय विद्यालयों में नामांकन की स्थिति, तथा समग्र शिक्षा/सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में उपलब्ध संरचनात्मक सुविधाओं, निर्माण कार्य, मरम्मति कार्य एवं खेल-कूद की स्थिति की भी क्रमवार समीक्षा की गई।
साथ ही, उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी विद्यालयों में छूटी हुई किशोरियों को सवित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त कर यथाशीघ्र विभाग को समर्पित किया जाए, ताकि पात्र किशोरियों को समय पर योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं बच्चों तक योजनाओं का समय पर लाभ पहुँचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रखंड स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग कर शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाए।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO), प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (BPO), संकुल संसाधन व्यक्ति (CRP), प्रखंड संसाधन व्यक्ति (BRP) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जगन्नाथपुर के गोकुलधाम में श्रीमद्भागवत गीता सप्ताह ज्ञान यज्ञ का विधिवत शुभारंभ
सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर के गोकुलधाम में श्रीमद् भागवत गीता सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आज विधिवत शुभारंभ हुआ । सरायकेला अंचल के सुप्रसिद्ध पंडित सह सेवानिवृत शिक्षक पंडित श्री रामानाथ होता के मुखारविंद से मंत्रोच्चारण कर इस भागवत गीता ज्ञान यज्ञ को अनुष्ठित किया गया । पंडित रामनाथ होता ने व्यास पीठ से उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवत गीता का रहस्य समझाते हुए इसका श्रवण करने के लिए आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि भगवान भागवत की कथा के श्रवण मात्र से ही पुण्य प्राप्त होती है। अतः मनुष्य को भागवत कथा का पाठ निश्चित रूप से करना चाहिए अथवा श्रवण करना चाहिए । विदित हो कि पिछले कई वर्षों से जगन्नाथपुर के गोकुलधाम में पवित्र कार्तिक महीने के पुण्य दिवस पर श्री बसंत प्रधान की अगुवाई में भगवत गीता सप्ताह ज्ञान यज्ञ का सफल संचालन होती आ रही है।
श्री बसंत प्रधान इस आयोजन के सूत्रधार रहे हैं। उनका कहना है कि भगवान भागवत महापुराण की कथा हमें यह याद दिलाती है, कि हमें हमेशा अपने कर्मों पर ध्यान देते हुए जीवन पथ पर अग्रसर होना चाहिए। हमें परिवार को संतुलित करने का मार्ग प्रशस्त करता है साथ ही सही ढंग से चलने का रास्ता दिखाती है । आपको बताते चलें कि यह अनुष्ठान अगले 7 दिनों तक अनुष्ठित की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील भी किया कि आप सपरिवार आकर कथा का श्रवण करें और पुण्य के भागी बने। मौके पर पंचानन महतो, दिनेश प्रधान ,कलावती प्रधान ,दामोदर प्रधान ,बसंत प्रधान ,अंजलि प्रधान ,अनीता प्रधान, मरियम देवी, संगीता प्रधान ,जलेंधर प्रधान, सुशांत प्रधान ,सुमित सरदार, कुलदीप प्रधान समेत काफी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण उपस्थित थे।
कोल्हान बंद के समर्थन में कुचाई में सड़कों पर उतरे भाजपाई, पुलिस कार्रवाई को बताया बर्बरता
कोल्हान बंद को लेकर कुचाई की सड़कों पर उतरे भाजपाई। प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण सोय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ने बंद को लेकर सड़कों पर उतरे। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सोय ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण आंदोलन करने का देश में हर कोई को अधिकार है। चाईबासा के तबी चौक में ग्रामीणों द्वारा शांतिपूर्ण धरना दिए जा रहे थे। लगभग 11:00 बजे रात को पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज करना आंसू गैस के गीले छोड़ने यह पूरी तरह बर्बरता पुणे कार्रवाई कहा जाएगी उन्होंने कहा कि राज्य का संचालन कभी भी लाठी डंडे से नहीं हो सकता है देश संविधान के अनुसार चलता है। संविधान में कहीं भी लाठी डंडे से सरकार चलाने की बात नहीं है।
वर्तमान की सरकार राज्य की लाठी और डंडे के बल पर चलाना चाहती है जो पूरी तरह संविधान के विरोध में कहीं जाएगी नो एंट्री नहीं लगने के कारण कोई बार दिन में भारी वाहनों से दुर्घटनाए हुई है। कोई लोगों की जान भी गई है आने वाले समय में जान माल की लोगों की सुरक्षा ही इस पर कार्य होना चाहिए। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सोय, जिला परिषद सदस्य jhingi hembrom,डुमु गोप, मंगल सिंह मुंडा, सत्येंद्र कुम्हार, राहुल दास, आशु मुंडा, दिनेश महतो, मधु दास, लाल सिंह सोय सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...











































