गिरिडीह : गिरिडीह के डुमरी प्रखंड के दुधपनिया गांव के रहने वाले विजय कुमार महतो की सऊदी अरब में गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना बीते 15 अक्टूबर को हुई थी, जब विजय गलती से लोकल पुलिस और अवैध शराब कारोबारियों के बीच हुई फायरिंग की चपेट में आ गये। विजय वहां हुंडई इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे और ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। उनके बहनोई राम प्रसाद महतो ने मीडिया को बताया कि घटना के वक्त विजय अपने वर्कप्लेस के पास टहल रहे थे, तभी दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। एक गोली उन्हें जा लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिवार को इस हादसे की जानकारी 24 अक्टूबर को दी गई।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोमवार, 3 नवंबर 2025
गिरिडीह:रोजी-रोटी के लिये परदेस गया, खाई गोली
UN में भारत का सख्त रुख, पाकिस्तान को पीओके में अत्याचार रोकने की चेतावनी
'पीओके में मानवाधिकारों का उल्लंघन बंद कर दो', UN में भारत ने पाकिस्तान को फिर लगाई लताड़
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए पीओके में मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने की मांग की। भारत ने कहा कि पाकिस्तानी सेना कश्मीरी नागरिकों के विद्रोह को दबा रही है।
सरायकेला में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, भक्तिमय माहौल में डूबे श्रद्धालु
सरायकेला श्री जगन्नाथ सेवा समिति को और से आयोजित पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ शनिवार को शाम श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर श्रीमती मीनाक्षी पटनायक, सुशांत महापात्र, प्रदीप कर, बादल दुबे, राजा सिंह देव, एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। कथा वाचक पुरी धाम से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित रत्नाकर नायक द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने पहले दिन भागवत महात्मय और राजा परीक्षित की कथा पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कथा श्रवण के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। और भक्त रस से डूबे रहे। पांच दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
खरसावां पुलिस ने चलाई अवैध अफीम खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान
सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर खरसावा थाना अंतर्गत नन्दूडीह गांव में रविवार को अवैध अफीम और पीस्ता को खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया।
जमशेदपुर: केपीएस कदमा के यूथ कॉन्फ्रेंस में 750 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
जमशेदपुर : केरला पब्लिक स्कूल कदमा में रविवार को लेट्स मेक अ डिफरेंस (एलएमएडी) यूथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इसने आत्मचिंतन और रूपांतरण की 25वीं वर्षगांठ मनाई। विषय था विचलनों के युग में स्वयं से पुनः जुड़ना। एलएमएडी टीम और राष्ट्रीय संयोजक वायरल मजूमदार ने कार्यक्रम का संचालन किया।
चांडिल: ग्रामीणों की सतर्कता से पाटा टोल प्लाजा के पास अवैध मवेशी तस्करी का भंडाफोड़
चांडिल थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित पाटा टोल प्लाजा के समीप बीते देर रात करीब 12 बजे ग्रामीणों की सतर्कता से अवैध मवेशी तस्करी का भंडाफोड़ हुआ। ग्रामीणों ने 12 मवेशियों से लदी एक पिकअप वैन को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, वैन चालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल रहा ।
आदित्यपुर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव, भजन संध्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़
आदित्यपुर स्थित श्याम कुंज, श्री श्याम मेडिकल (शेरे पंजाब चौक) में बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाबा श्याम के आशीर्वाद से आयोजित इस पावन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या में हुई बाबा की ज्योत प्रज्वलन के साथ हुवा। इसके बाद रभजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध गायक मनीष अग्रवाल एंड पार्टी अपनी भजनों की प्रस्तुति से भक्तिमय वातावरण तैयार की। छप्पन भोग अर्पित किया गया तथा प्रसाद वितरण रात्रि से शुरू हुवा।
आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन किया है कि समय पर पहुंचकर भजन संध्या एवं प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाtएं।
श्रेयस अय्यर को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर आखिरकार सिडनी के अस्पताल से डिस्चार्ज हो गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान उन्हें फील्डिंग करते वक्त पसलियों और पेट में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत ICU में भर्ती कराया गया था।
BCCI ने शनिवार को अपडेट देते हुये बताया कि अय्यर की हालत अब स्थिर और पहले से काफी बेहतर है। बोर्ड के मुताबिक, “ BCCI की मेडिकल टीम और सिडनी के डॉक्टर उनकी रिकवरी से खुश हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, लेकिन वो फिलहाल सिडनी में ही रहेंगे। जब डॉक्टर पूरी तरह फिट घोषित करेंगे, तब ही वो भारत लौटेंगे।” दरअसल, 25 अक्टूबर को मैच के दौरान कैच पकड़ते वक्त अय्यर की तिल्ली में चोट लग गई थी, जिससे आंतरिक रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) शुरू हो गई थी। डॉक्टरों ने तुरंत एक माइनर सर्जरी कर खून बहना रोका।
अय्यर ने खुद भी सोशल मीडिया पर अपनी सेहत को लेकर फैन्स को भरोसा दिया था “मैं हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं। आप सबकी दुआएं मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं।” फिलहाल, अय्यर T20 सीरीज से बाहर हैं और अब देखना होगा कि वो दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे तक फिट हो पाते हैं या नहीं। टीम इंडिया उन्हें मैदान पर जल्द देखने की उम्मीद में ह
जमशेदपुर: 'तुलसी भवन में नगर के कवियों ने कविता पाठ किया'
सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक "काव्य कलश " आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद तथा संचालन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष कैलाशनाथ शर्मा 'गाजीपुरी' ने की । जबकि धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉo यमुना तिवारी व्यथित ने किया ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना श्रीमती नीता सागर चौधरी ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया ।
तत्पश्चात 'काव्य कलश' के मौके पर शहर के कुल 46 कलमकारों ने स्वरचित काव्य पाठ प्रस्तुत किया ।
काव्य पाठ करने वालों में डाॅ० उदय प्रताप हयात, शैलेन्द्र पाण्डेय शैल, शीतल प्रसाद दूबे, पुनम शर्मा स्नेहिल, यमुना तिवारी व्यथित, रीना सिन्हा 'सलोनी', शक्ति श्रीवास्तव, पुनम महानंद, मंजू कुमारी, जय प्रकाश पाण्डेय,भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित', माधवी उपाध्याय, निशांत सिंह, हृदयांश राज, संगीता मिश्रा, नीता सागर चौधरी, आलोक मंजरी, वसंत जमशेदपुरी, सूरज सिंह राजपूत, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, हरिकिशन चावला, विद्या शंकर विद्यार्थी, वीणा कुमारी, सविता सिंह मीरा,क्षमाश्री दुबे, शिवनन्दन सिंह, हरभजन सिंह रहबर, बलविन्दर सिंह, गुरुचरण महतो, ममता कर्ण 'मनस्वी' आरती श्रीवास्तव , रीति झा तथा रेखा सहाय प्रमुख रहे । जबकि साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा, डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo संध्या सिन्हा, डाॅo अरुण कुमार शर्मा, रेखा सहाय, शकुंतला शर्मा, अरुणा झा, हरिहर राय चौहान , डाॅo रजनी रंजन , उषा झा तथा कैलाश शर्मा गाजीपुरी की उपस्थिति सराहनीय रही ।
रविवार, 2 नवंबर 2025
जमशेदपुर में गूंजे सुरों के सरताज कुमार सानू के गीत
जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में यूनाइटेड म्यूजिक ग्रुप द्वारा आयोजित कुमार सानू नाइट में सुरों का जादू बिखर गया। कार्यक्रम में कुमार सानू के लोकप्रिय गीतों को पुरुष एवं महिला गायकों ने अपनी आवाज़ में प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला-खरसावां के एसडीपीओ समीर सवैया एवं सरायकेला खरसन में पद स्थापित प्रशिक्षु डीएसपी उपस्थित रही। आयोजनकर्ता अनिल सुरीन ने बताया कि शहर के कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए और सुरों की इस संध्या का आनंद उठाया।पूरे आयोजन के दौरान दर्शक कुमार सानू के सदाबहार गीतों पर झूमते नजर आए।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...


















































