एक्सएल आरआई जमशेदपुर के सबसे बड़े मैनेजमेंट-कल्चरल फेस्ट एनसेंबल वलहल्ला-2025 के तीसरे व अंतिम दिन की शाम बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान ने धूम मचा दी। संस्थान के फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित प्रो-नाइट में करीब 10 हजार दर्शक जुटे और सुनिधि के हर गीत पर झूमते नजर आए।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मंगलवार, 18 नवंबर 2025
जमशेदपुर: बॉलीवुड सिंगर सुनिधि एक्सएलआरआई कैंपस में आवाज ने युवाओं को झूमाया।
जमशेदपुर: संवाद मेले में जयपुर की मशहूर ब्लू पॉटरी बनी आकर्षण का केंद्र स्टॉल नंबर 5 पर डेढ़ सौ से अधिक कलात्मक उत्पादों ने खींचा लोगों का ध्यान
जमशेदपुर: रीगल मैदान में जारी संवाद मेले में इस वर्ष जयपुर की पारंपरिक ब्लू पॉटरी कला लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। स्टॉल नंबर 5 पर राजस्थान के कलाकार रामस्वरूप मीणा अपने साथ करीब डेढ़ सौ से अधिक खूबसूरत एवं उपयोगी उत्पाद लेकर पहुंचे हैं। इनमें कटोरे, फूलदान, गहनों के डिब्बे, कोस्टर, सजावटी टाइल्स सहित कई आकर्षक वस्तुएं शामिल हैं।
मीणा बताते हैं कि यह कला सामान्य मिट्टी से नहीं, बल्कि क्वार्ट्ज पत्थर पाउडर, कांच का चूर्ण, मुल्तानी मिट्टी, बोरेक्स और गोंद के मिश्रण से तैयार होती है। गहरे नीले और हरे रंग इसका प्रमुख आकर्षण हैं, जो इसे अन्य पॉटरी से अलग पहचान देते हैं।
ब्लू पॉटरी का इतिहास ईरान से जुड़ा है। यह कला अकबर के काल में लाहौर आई और बाद में राजा मान सिंह प्रथम के समय जयपुर पहुंची। महाराजा राम सिंह द्वितीय के शासनकाल में इसका बड़ा विकास हुआ।
आज ब्लू पॉटरी जयपुर की सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है और देश-विदेश में इसकी काफी मांग है। रामस्वरूप मीणा जैसे कलाकार इस विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
ओडिशा:ह्यूमन सागर का 34 वर्ष की आयु में निधन, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से हुई मौत; मां ने मैनेजर पर लगाए गंभीर आरोप
भुवनेश्वर, ओडिशा — ओडिया फिल्म और संगीत जगत के लोकप्रिय गायक ह्यूमन सागर का सोमवार शाम 34 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले तीन दिनों से AIIMS भुवनेश्वर में मल्टी-ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम के उपचार के लिए भर्ती थे। डॉक्टरों के अनुसार, सागर एक्यूट-ऑन-क्रोनिक लिवर फेल्योर, बाइलेटरल न्यूमोनिया और डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।
गंभीर हालत में AIIMS में भर्ती: 14 नवंबर की दोपहर 1:10 बजे ह्यूमन सागर को अति गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था। उन्हें तुरंत मेडिकल ICU में शिफ्ट कर कई जांचें की गईं। रिपोर्ट्स में सामने आया कि उनके शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। लगातार बिगड़ती हालत के बीच सोमवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। राज्यभर में उनके निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई।
परिवार के आरोप: ‘बीमार होने के बावजूद कराया गया स्टेज शो’
गायक की मां शेफाली सागर ने उनके मैनेजर और इवेंट आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ह्यूमन सागर की तबीयत खराब होने के बावजूद उन्हें जबरन स्टेज परफॉर्मेंस के लिए मजबूर किया गया, जिसके कारण उनकी स्थिति और बिगड़ गई।
राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रिया: दो दिन पहले ICU में भर्ती होने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। उन्होंने लिखा था कि पूरा राज्य उनके लिए प्रार्थना कर रहा है, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया।
ओडिया संगीत का चमकता सितारा: ह्यूमन सागर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘इश्क तू ही तू’ के टाइटल ट्रैक से की थी। उनकी आवाज़ ने उन्हें तेजी से सुपरस्टार बना दिया।
निश्वासा, बेख़ुदी, तुमा ओठा तले, चेहरा सहित कई एल्बम सुपरहिट रहे।
हिंदी संगीत में भी उन्होंने मेरा ये जहां जैसे एल्बम से अपनी पहचान बनाई।
उनकी सुरीली आवाज़ ओडिशा के घर–घर में गूंजती थी। उनके न रहने से ओडिया संगीत जगत ने एक बेहतरीन प्रतिभा खो दी है।
सोमवार, 17 नवंबर 2025
टैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागू
अगले वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल 2026 से देश में बिल्कुल नया इनकम टैक्स कानून लागू होने वाला है। पुराने 1961 वाले इनकम टैक्स एक्ट की जगह अब ‘इनकम टैक्स एक्ट, 2025’ आएगा। संसद ने इसे 12 अगस्त को ही पास कर दिया था। सोमवार को CBDT के चीफ रवि अग्रवाल ने बताया कि नया कानून आने के बाद ITR फॉर्म और दूसरे सारे फॉर्म को पूरी तरह से सरल बनाया जा रहा है।
रवि अग्रवाल ने इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में टैक्सपेयर्स लाउंज लॉ शुरू करते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, “हमारा पूरा फोकस है कि टैक्सपेयर को रिटर्न भरते वक्त किसी तरह की परेशानी न हो। इसलिए ITR फॉर्म जितना हो सके उतना आसान रखने की कोशिश कर रहे हैं।”
जनवरी तक तैयार हो जाएंगे नए फॉर्म:CBDT चीफ ने बताया कि अभी सभी ITR फॉर्म, TDS की तिमाही रिटर्न और बाकी फॉर्म को नए सिरे से डिजाइन किया जा रहा है। डायरेक्टोरेट ऑफ सिस्टम्स और टैक्स पॉलिसी डिवीजन मिलकर काम कर रहे हैं। कोशिश है कि जनवरी 2026 तक सारे फॉर्म और नियम तैयार हो जाएं, ताकि टैक्स भरने वालों को अपने सॉफ्टवेयर और प्रोसेस बदलने के लिए पूरा वक्त मिल जाए।
नए फॉर्म कानून विभाग से पास होने के बाद नोटिफाई कर दिए जाएंगे और संसद के सामने रखे जाएंगे। यानी सब कुछ पारदर्शी तरीके से होगा।
पुराने कानून से कितना फर्क?
बता दें कि पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 में 819 सेक्शन थे, जो नए में घटकर अब सिर्फ 536 रह गए हैं। चैप्टर 47 से कम होकर 23 रह गए। सबसे बड़ी बात यह है कि शब्दों की संख्या 5.12 लाख से घटकर 2.6 लाख हो गई है। मतलब आधे से भी कम! पुरानी मुश्किल भाषा और बेकार प्रावधान हटा दिए गए हैं।
नए कानून में 39 नई टेबल और 40 नए फॉर्मूला जोड़े गए हैं, ताकि लंबे-लंबे पैराग्राफ पढ़ने की बजाय एक नजर में समझ आ जाए कि क्या करना है। अच्छी बात ये है कि टैक्स की कोई नई दर नहीं बढ़ाई गई है, सिर्फ भाषा और स्ट्रक्चर को आसान बनाया गया है।
टैक्सपेयर के लिए ये बड़ी राहत की खबर है क्योंकि अब फॉर्म भरना पहले जितना डरावना नहीं रहेगा। विभाग का दावा है कि नया कानून आम आदमी की भाषा में होगा और समझने में बिल्कुल आसान।
मुंबई:सुपरस्टार अजित कुमार के घर को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु के CM समेत 4 हाई-प्रोफाइल लोगों को भी मिली वार्निंग
मुंबई. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर अजित कुमार यूं तो अक्सर अपनी फिल्मों और रेसिंग की खबरों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वो अलग वजह को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अजित कुमार के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें सिर्फ अजित का ही नहीं, बल्कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, अरविंद स्वामी और खुशबू का भी नाम शामिल है। धमकी की खबर सामने आते ही पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने घर और आसपास के इलाके की तलाशी की गई। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कुछ भी विस्फोटक नहीं मिला। कहा जा रहा है कि धमकी भेजने वाले के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारियों ने ईसीआर (ईस्ट कोस्ट रोड) पर स्थित एक्टर के घर पर एक बम स्क्वाड तैनात किया है। हालांकि, जांचकर्ताओं ने पुष्टि की है कि ये एक फर्जी धमकी थी।
बताया जा रहा है कि सीएम एमके स्टालिन और एक्टर अजित कुमार, अरविंद स्वामी और खुशबू के घर को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया था। ये ईमेल पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय में भेजा गया था।
मालूम हो, इससे पहले अक्टूबर में संगीतकार इलैयाराजा के टी नगर स्थित स्टूडियो को भी फर्जी बम धमकी मिली थी।puk
मुंबई: CNG पंपों पर करना पड़ रहा घंटों इंतजार, ऑटो-टैक्सी के लिए गैस भरवाना बना जंग
सोमवार को मुंबई में सीएनजी पंपों पर गैस भरवाने के लिए गाड़ियों की भारी भीड़ देखने को मिली। शहर में एक प्रमुख सीएनजी पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण सप्लाई प्रभावित हुई, जिससे हजारों ऑटोरिक्शा, टैक्सी और अन्य सीएनजी से चलने वाली गाड़ियां प्रभावित हुईं। कई पंपों पर गैस की कमी के कारण लंबी-लंबी लाइनें लग गईं और आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
RCF परिसर में हुई पाइपलाइन क्षति: हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय रसायन एवं उर्वरक (RCF) परिसर के अंदर MGL की मुख्य गैस पाइपलाइन को किसी तीसरे पक्ष ने नुकसान पहुंचाया, जिसके कारण वडाला स्थित सिटी गेट स्टेशन तक गैस सप्लाई प्रभावित हुई। यह स्टेशन मुंबई में सीएनजी सप्लाई का एक प्रमुख प्रवेश बिंदु है। गैस सप्लाई प्रभावित होने से पूरे नेटवर्क में दबाव कम हो गया और कई सीएनजी स्टेशन सीमित क्षमता पर काम कर रहे हैं या अस्थायी रूप से बंद हो गए हैं।
ओला-उबर समेत टैक्सी संचालकों को असर:गैस सप्लाई में समस्या के कारण ओला और उबर ने टैक्सी किराए में वृद्धि की है। पेट्रोल विक्रेता संघ (मुंबई) के अध्यक्ष चेतन मोदी ने बताया कि मुंबई में कुल 130-140 सीएनजी पंप हैं, जिनमें MGL के अपने पंप भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कई पंप सुबह से ही बंद हैं और सामान्य सप्लाई बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। हालांकि, RCF में पाइपलाइन को पूरी तरह दुरुस्त होने में पूरा दिन लग सकता है।
दार्जिलिंग मुद्दा: CM ममता बनर्जी ने PM मोदी को फिर लिखा पत्र, वार्ताकार की नियुक्ति रद्द करने का किया अनुरोध
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से पत्र लिखकर केंद्र से अनुरोध किया कि वह दार्जिलिंग पहाड़ियों के गोरखाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी की वार्ताकार के रूप में नियुक्ति को रद्द कर दें। प्रधानमंत्री को लिखे अपने दो पन्नों के पत्र में बनर्जी ने कहा कि यह कदम संवैधानिक प्रावधानों और गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) अधिनियम, 2011 के तहत राज्य के अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन करता है।
बनर्जी ने 18 अक्टूबर के अपने पूर्व पत्र का उल्लेख करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनकी चिंताओं को स्वीकार किया है और उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री को भेज दिया है। उन्होंने लिखा, ‘‘यह गंभीर चिंता का विषय है कि मेरे पत्र के जवाब में कोई और संवाद किए बिना तथा आपके हस्तक्षेप के बावजूद गृह मंत्रालय के अधीन वार्ताकार का कार्यालय पहले ही काम करना शुरू कर चुका है।''
उन्होंने इस घटनाक्रम को ‘‘वास्तव में चौंकाने वाला'' बताया। बनर्जी ने केंद्र के फैसले को ‘‘एकतरफा और मनमाना'' बताते हुए कहा कि यह ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार के परामर्श या सहमति के बिना'' लिया गया है। जीटीए अधिनियम, 2011 का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कानून ‘‘सरकार को स्पष्ट रूप से पश्चिम बंगाल राज्य की सरकार के रूप में परिभाषित करता है'' और इसलिए ‘‘केंद्र सरकार के पास इन क्षेत्रों से संबंधित मामलों में किसी भी प्रतिनिधि या मध्यस्थ को नियुक्त करने का कोई अधिकार नहीं है।''
उत्तर बंगाल में कलिम्पोंग और दार्जिलिंग जिलों के कुछ हिस्सों का शासन इस अधिनियम के तहत आता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र द्वारा वार्ताकार की नियुक्ति संघ और राज्यों के बीच शक्तियों के संवैधानिक वितरण का उल्लंघन है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर आपके हस्तक्षेप की उम्मीद करती हूं और आपसे इस असंवैधानिक और मनमाने आदेश को रद्द करने का अनुरोध करती हूं।''
Baharagoda: तापते समय साड़ी में लगी आग, पाठपुर गांव में महिला गंभीर रूप..............
धनबाद का ड्रोन ज्ञान मणिपुर की ज़मीन पर: IIT (ISM) और असम राइफ़ल्स मिलकर करेंगे UAS बूटकैंप
धनबाद:असम राइफ़ल्स अब सरहदों के साथ-साथ आसमान की सुरक्षा को भी और मज़बूत करने जा रही है। #AssamRifles आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सहयोग से मानवरहित हवाई प्रणाली (UAS), इलेक्ट्रॉनिक्स, सेंसर और कम्युनिकेशन पर केंद्रित एक विशेष पाँच दिवसीय बूटकैंप आयोजित कर रही है। यह प्रशिक्षण 01 से 05 दिसंबर 2025 तक ड्रोन ट्रेनिंग नोड (DTN), मोडी, जिला चंदेल मणिपुर में होगा।
यह कार्यक्रम MeitY परियोजना के तहत आयोजित किया जा रहा है और जुलाई 2025 में IIIT मणिपुर में हुए राज्य के पहले ड्रोन ट्रेनिंग कैप्सूल की सफलता पर आधारित है। अब इस बूटकैंप के ज़रिए रक्षा कर्मियों को एयरक्राफ्ट की बुनियादी जानकारी, सेंसर इंटीग्रेशन, कम्युनिकेशन सिस्टम, डेटा एक्विज़िशन और फ़्लाइट टेस्टिंग पर गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतिभागियों को एफपीवी (FPV) ड्रोन को असेंबल करने और संचालित करने का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा, जिसमें स्वचालित (Autonomous) और मैनुअल उड़ान—दोनों पर आधारित मॉड्यूल शामिल हैं। पाठ्यक्रम में ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े व्यावहारिक समस्याओं और ज़मीनी चुनौतियों के समाधान पर विशेष ज़ोर दिया गया है।
यह कार्यक्रम आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के प्रो. रवि कुमार गंगवार, प्रो. जयसिंह टी. ई., प्रो. सम्राट मुखोपाध्याय और प्रो. जीवेश कुमार द्वारा असम राइफ़ल्स के समन्वय में संचालित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण-पत्र (Certificates of Participation) प्रदान किए जाएंगे, जबकि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेरिट प्रमाण-पत्र (Certificates of Merit) से सम्मानित किया जाएगा।
राँची: कल इन जिलों में चलेगी शीतलहर, रहें अलर्ट
राँची : झारखंड इन दिनों जमकर ठिठुर रहा है। ला-नीना के असर और लगातार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने मिलकर तापमान को अचानक नीचे धकेल दिया है। उत्तरी हवा ऐसी चल रही है कि सुबह घर से बाहर निकलते ही सीधे हड्डियों तक असर महसूस हो रहा है। 17 अक्टूबर से पलामू, गढ़वा, हजारीबाग, चतरा, रांची, रामगढ़, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा और लातेहार में शीतलहर के हालात बने हुये हैं। कई जगह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से भी नीचे चला गया है। 7.5°C तापमान के साथ सबसे ठंडा खूंटी रहा। मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि ला-नीना की वजह से ठंड इस साल जल्दी दस्तक दे चुकी है और इसका असर फरवरी तक बना रह सकता है। अच्छी खबर यह है कि 18 नवंबर से पूर्वी हवा चलने पर न्यूनतम तापमान में 3–4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। यानी कुछ दिनों की हल्की राहत।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...



























