खूंटपानी प्रखंड के पुरूनिया व लोहरदा पंचायत सचिवालय में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ विभाग, बाल बिकास परियोजना कार्यालय, कृर्षि विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, पेशन, आवास, मनरेगा, आपूर्ति विभाग, आबुआ आवास, बिजली, आदि विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाकर लाभूकों को सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. पुरूनिया पंचायत में इस कार्यक्रम का उदघाटन जिला भू अर्जन पदाधिकारी लीला लकड़ा, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, बीडीओ धनंजय पाठक, अंचल अधिकारी फुलेश्वर साव, मुखिया मुक्ता बिरूली आदि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जबकि लोहरदा पंचायत में शिविर का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य यमुना तियू,सीओ फुलेश्वर साव व मुखिया मेंजारी सामड ने किया. इस दौरान स्टाॅल लगाकर ग्रामीणों को झारखंड सरकार के कल्याकारी योजनाओं का लाभ पहुचाया गया. साथ ही परिसंपतियो का वितरण किया गया.
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मंगलवार, 25 नवंबर 2025
पुरूनिया व लोहरदा में ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ शिविर का आयोजन, विभिन्न विभागों ने दी योजनाओं की जानकारी
रांची: राज्यपाल ने ‘उरांव धर्म एवं प्रथाएं’ पुस्तक का किया लोकार्पण, जनजातीय संस्कृति के संरक्षण पर दिया जोर
रांची मे झारखंड के राज्यपाल ने प्रसिद्ध मानवशास्त्री शरत चंद्र राय द्वारा लिखित एवं राज रतन सहाय द्वारा हिन्दी में अनुवादित पुस्तक ‘उरांव धर्म एवं प्रथाएं’ का किया औपचारिक लोकार्पण
आज राजभवन, रांची में माननीय राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी की अध्यक्षता में आयोजित एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में प्रसिद्ध मानवशास्त्री शरत चंद्र राय द्वारा लिखित एवं श्री राज रतन सहाय द्वारा हिन्दी में अनुवादित पुस्तक ‘उरांव धर्म एवं प्रथाएं’ का औपचारिक लोकार्पण किया गया।
करीब एक शताब्दी पूर्व लिखी गई यह ऐतिहासिक पुस्तक उरांव जनजाति की जीवन-पद्धति, धार्मिक विश्वासों, सामाजिक संरचना और सांस्कृतिक परंपराओं पर आधारित एक विस्तृत, प्रामाणिक और शोध-समृद्ध दस्तावेज है। इसके हिन्दी रूपांतरण से जनसामान्य, शोधकर्ताओं तथा विद्यार्थियों को जनजातीय समाज के गहन अध्ययन का एक सुलभ माध्यम प्राप्त हुआ है।
माननीय राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह पुस्तक केवल एक शोध-ग्रंथ नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध जनजातीय परंपराओं का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परिचय है। उन्होंने अनुवाद की सरलता और स्पष्टता की सराहना करते हुए कहा कि यह कृति मुख्यधारा के पाठकों को उरांव समाज की जीवन-दृष्टि, सांस्कृतिक धरोहर और विविधताओं से निकटता से अवगत कराती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की पारंपरिक ज्ञान-व्यवस्था, लोक-विश्वास और सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण आज के समय की महती आवश्यकता है, और ऐसे साहित्यिक प्रयास इस दिशा में उल्लेखनीय योगदान देते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने पुस्तक के लोकार्पण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जनजातीय संस्कृति एवं परंपराएँ किसी भी राज्य की पहचान का मूल आधार होती हैं। उन्होंने कहा कि अनुवाद कार्य शब्दों का पुनःलेखन मात्र नहीं, बल्कि भाव, संदर्भ और सांस्कृतिक संवेदनाओं का पुनर्प्रस्तुतीकरण है—जो समाज के लिए अत्यंत मूल्यवान है।
पुस्तक के अनुवादक श्री राज रतन सहाय ने इसे अपनी सेवा-भावना और जनजातीय समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि नियति ने उन्हें इस कार्य के लिए चुना, जिसे वे अपना सौभाग्य मानते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वे शरत चंद्र राय द्वारा लिखित दो अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकों — ‘आदिम मुंडा एवं उनका प्रदेश’ तथा ‘बिरहोर’ — का सफलतापूर्वक अनुवाद कर चुके हैं। उनका उद्देश्य है कि जनजातीय समुदाय की ज्ञान-परंपराएँ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे और अध्ययन व अनुसंधान के लिए नई राहें खुलें।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं लोहरदगा के विधायक श्री रामेश्वर उरांव, पूर्व मंत्री एवं जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक श्री सरयू राय, पूर्व सांसद श्री सुदर्शन भगत, झारखंड राय विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती सविता सेंगर, पूर्व कुलपति डॉ. सत्यनारायण मुंडा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सहित अनेक गणमान्य अतिथि, शिक्षाविद, लेखक, शोधकर्ता एवं विभिन्न जनजातीय समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
श्रीनाथ विश्वविद्यालय में फ्यूचरप्रेन्योर हैकाथॉन का शानदार समापन, उभरते स्टार्टअप सितारों ने दिखाया दम
उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय “फ्यूचरप्रेन्योर हैकाथॉन: ए स्टार्टअप प्रतियोगिता” का आज उत्साहपूर्ण और सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के एंटरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व डॉ. प्रीति किरण ने किया। सेल के अन्य सदस्यों डॉ. शमीमुल, डॉ. गोपाल चंद्र, डॉ. ओजस्विनी मोहंता, श्री कविंद्रा, सुश्री जया रानी महतो और श्री अविनाश ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से 27 टीमों और करीब 150 छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता तथा समस्या समाधान क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।
सरायकेला: शहरी क्षेत्र में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम फेल - मनोज चौधरी
सरायकेला शहरी क्षेत्र के आम जनों की शिकायत पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी वार्ड संख्या 5 के शिविर में पहुंचे शिविर की स्थिति जनता नदारद और कुछ चंद कर्मियों के कार्य करने को तरीके को देखकर नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है।उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” का उद्देश्य आम जनता को घर बैठे सरकारी सेवाएं प्रदान करना है, लेकिन शहरी क्षेत्र में आयोजित शिविर में सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है। शिविर में कोई भी जिम्मेवार अधिकारी उपस्थित नहीं हो रहे हैं, सिर्फ कुछ अक्रमण्य कर्मियों के सहारे शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसके कारण लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
“ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे गोकुल महतो की मदद को तरसता परिवार, इलाज ठप… भूख और बेबसी में कट रही ज़िंदगी”
“झारखंड के सरायकेला-खरसावां में एक गरीब परिवार मौत और भूखमरी के बीच जूझ रहा है… ब्रेन ट्यूमर से पीड़िvत गोकुल महतो की जिंदगी इलाज के अभाव में रुक-रुक कर सांस ले रही है, और मदद की पुकार प्रशासन तक पहुँचकर भी अनसुनी रह गई है।”
सरायकेला-खरसावां जिले के सिंधु कोपा गांव के गोकुल महतो पिछले दो महीनों से ब्रेन ट्यूमर से लड़ रहे हैं। इलाज कर पाने की मजबूरी इतनी बढ़ गई है कि परिवार ने घर की जमीन तक बेच दी, लेकिन फिर भी अस्पतालों के भारी खर्चों के आगे सबकुछ कम पड़ गया।
रिम्स से लेकर सदर अस्पताल तक हर जगह इलाज सिर्फ पैसों पर टिक गया। दवाओं का दैनिक खर्च 3 से 4 हजार रुपये, साथ ही CT स्कैन, MRI और खून की जांचों में हजारों रुपये। नतीजा गोकुल को पत्नी बुधनी महतो को इलाज बीच में छोड़ घर वापस लाना पड़ा।
घर में खाने तक का संकट है। गांव वाले ही थोड़ी-बहुत मदद कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है विधायक और सांसद चुनाव के समय तो आते हैं, पर आज जब मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है, कोई देखने तक नहीं आया।
अब गांव वाले सरकार से गुहार लगा रहे हैं “गोकुल को बचाइए… इस परिवार को संभालिए। गरीबों तक भी इलाज का हक पहुंचना चाहिए।”
जरूरतमंद परिवार से संपर्क के लिए: 9234444642, 7782928383
गुड़ाबांदा:-सिंहपुरा में विधायक ने बांटी परिसंपत्ति....
खरसावां चांदनी चौक में पैदल चल रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर, बुजुर्ग की हालत नाजुक, जमशेदपुर रेफर, बाइक चालक भी जख्मी
खरसावां चांदनी चौक पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सडक किनारे पैदल चल रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसा में बुजुर्ग के साथ साथ बाइक चालक युवक भी जख्मी हो गया। टक्कर लगते ही खरसावां चांदनी चौक पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को उठाकर खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जंहा चिकित्सक के अनुपस्थित रहने के कारण जख्मी बुजुर्ग का कोई इलाज नही हो पाया।
गुड़ाबांदा:-खड़ियाबांदा में हाथियों का उत्पात धान की तैयार फसल की बर्बाद......
चांडिल: कांड्रा की जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों का रोष, AIKKMS ने SDO को सौंपा ज्ञापन
शिक्षा संस्थान ने गुरु तेग बहादुर जी शहीदी दिवस को जीवंत प्रातःकालीन सभा के साथ मनाया
NML Kerala Public School ने 24 नवंबर 2025 को प्रातःकालीन सभा में गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को स्मरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु के शहादत को दर्शाने वाले एक गंभीर रोल‑प्ले से हुई, जिसके बाद छात्रों और शिक्षकों द्वारा भावपूर्ण कविता पाठ और कीर्तन प्रस्तुत किया गया।
प्रसिद्ध कथावाचक *Mr. Harwinder Singh Jamshedpuri* ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने गुरुओं के विशाल ज्ञान को साझा किया, सभी दस गुरुओं के बारे में बताया और छात्रों को ऐसे महान व्यक्तित्वों को याद रखने तथा उनके मार्ग पर चलने का आग्रह किया।
प्रधानाचार्या *Mrs. Gurmeet Kaur* ने सभी भागीदारों, स्टाफ और छात्रों के सक्रिय सहयोग के लिए हृदयपूर्वक धन्यवाद व्यक्त किया और इस कार्यक्रम को एक यादगार श्रद्धांजलि बनाने के लिए सराहना की।
हमारे अध्यक्ष *Dr. Shrikant Nair* ने इस समारोह की पहल की, ताकि बच्चे अपने इतिहास और संस्कृति से जुड़े रहें।
समापन पर, गुरु तेग बहादुर जी द्वारा体现 किए गए साहस, सहिष्णुता और सेवा के मूल्यों पर सामूहिक विचार-विमर्श किया गया।
“अपना सिर दे दो, पर जिनकी रक्षा की प्रतिज्ञा ली है, उन्हें न छोड़ो। अपना जीवन दे दो, पर अपने विश्वास को न छोड़ो।” – गुरु तेग बहादुर जी
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ाः के दोपहर को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सोमवार को दोपहर मे एन एच 49 पर कमल होटल के नजदीक कंटेनर की चपेट में आने से डो...










































