Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 7 दिसंबर 2025

जमशेदपुर ब्रेकिंग: टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी ऋतुरात सिन्हा का निधन, टाटा स्टील परिवार में शोक

जमशेदपुर ब्रेकिंग टाटा स्टील की अनुसंगिक इकाई टाटा स्टील युआईएसएल के एमडी ऋतुरात सिन्हा की मौत, घरवालों ने आनन फानन में पहुंचाया गया था टाटा मुख्य अस्पताल, डाक्टरों ने किया मृत घोषित. टाटा स्टील परिवार में शोक की लहर, तमाम वरीय अधिकारी पहुंचे टाटा मुख्य अस्पताल



राँची: सात हजार के दो बेल बॉन्ड भरकर लौटे सीएम, अगली सुनवाई पर अपडेट

राँची : ईडी समन अवहेलना मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को रांची सिविल कोर्ट पहुंचे। सिविल कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। सीएम एमपी-एमएलए विशेष अदालत में न्यायाधीश सार्थक शर्मा के सामने हाजिर हुए। कोर्ट में मौजूद अधिवक्ताओं और अधिकारीयों की भी अच्छी खासी भीड़ दिखी।


दो बेल बॉन्ड भरे, कार्यवाही के बाद रवाना हुए सीएम

सीएम ने अदालत में सात हजार के दो बेल बॉन्ड दाखिल किए। आवश्यक न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह सीधे अपने आवास लौट गए। उनकी मौजूदगी के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा बलों को लगातार मुस्तैद रहना पड़ा।

हाईकोर्ट से मिली राहत, अगली सुनवाई 12 दिसंबर

मुख्यमंत्री की ओर से पक्ष रख रहे अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने बताया कि हाईकोर्ट ने राहत देते हुए ट्रायल के दौरान व्यक्तिगत पेशी की अनिवार्यता हटा दी है। अब आगे की सुनवाई में सीएम को उपस्थित नहीं होना होगा। अगली सुनवाई 12 दिसंबर को तय की गई है, जहां अधिवक्ता कोर्ट के समक्ष उनकी ओर से पक्ष रखेंगे।

ईडी की शिकायत से शुरू हुआ मामला

यह पूरा मामला ईडी द्वारा 19 फरवरी 2024 को दर्ज की गई शिकायत से जुड़ा है। ईडी ने आरोप लगाया था कि सीएम ने आठ बार भेजे गए समन का पालन नहीं किया। इसी शिकायत के आधार पर एमपी-एमएलए कोर्ट में केस चला। बीते 3 दिसंबर को हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि सीएम सिर्फ 6 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हों और आगे जरूरत होने पर ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हों।

जरूरत पड़ने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी का प्रावधान

हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि ट्रायल कोर्ट किसी विशेष वजह से सीएम की उपस्थिति चाहेगा, तो वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित हो सकते हैं। इस आदेश के बाद मामले की अगली सुनवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

जमशेदपुर: महेश गौड़ के घर हुई चोरी मामले में पुलिस ने चार को दबोचा ,चोरी के गहने के साथ इतने सामान बरामद

जमशेदपुर :एमजीएम थाना अंतर्गत गत 30 नवम्बर के मध्यरात्रि में पोखारी निवासी महेश गौड़ नामक व्यक्ति के घर हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा क्र लिया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगो को गिरफ्तार किया है। घटना के बारे में बताया जाता है है की घटना के वक्त महेश गौड़ अपने पुरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने बहार गए थे।इसी बिच चोरो ने घर पर लगा ताला देख चोरों ने ताला तोड़कर लगभग 15-16 लाख के जेवरों की चोरी घटना को अंजाम दिया थ। इस मामले को लेकर एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित हुई थी जिसका उद्भेदन करते हुए पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार किया है।इसा मामले को लेकर जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने कहा की घटना की सूचना मिलते है पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की, तफ्तीश के दौरान पुलिस ने सुन्दर कुजूर, रोहित गोप, मनीष राय और विक्की सिंह को गिरफ्तार किया, इनके पास से पुलिस ने चोरी के आभूषणों के साथ कई और सामानो को भी बरामद किया हैँ, गिरफ्त में आये अपराधियों में सुन्दर कुजूर, मनीष राय और विक्की सिंह का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है।



जमशेदपुर: चोरो ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत मैडोना कॉम्प्लेक्स के बैकुंठ अपार्टमेंट निवासी प्रवीण गोयल के घर के दरबाजे के ताला काट कर चोरो ने लगभग 18 से 20 लाख के गहने पर हाथ साफ किया। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। बैकुंठ अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले निवासी प्रवीण गोयल अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह फ्लैट से अन्य फ्लैट में चले जाते है जहां रात के वक्त सिर्फ सोने के लिए तीसरे तल्ले वाले फ्लैट में आते है,शुक्रवार की सुबह पीड़ित परिवार के सदस्य हर रोज़ की तरह अपने एक तल्ले वाले फ्लैट में चले गए जब रात के वक्त तीसरे तल्ले वाले फ्लैट में सोने आये तो देखा कि घर के बाहर ताला गायब है बाहर दरवाजे पर सीट्किनी लगी है अंदर आकर देखने पर उन्होंने पाया कि घर के अंदर ताला कटा पड़ा है और कमरे के अंदर कबाड से लगभग 18 से 20 लाख के जेवरात गायब है सारे सामान बिखरे पड़े है देर न करते हुए इस संबंध में उन्होंने जुगसलाई पुलिस को सूचना दी जहाँ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।



बिहार: तेज रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराई बोलेरो,हाईवा में मारी टक्कर

बिहार :जहानाबाद में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला जहानाबाद गया फोरलेन एन एच 22 का है जहां तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो डिवाइडर से टकराने के बाद विपरीत दिशा से आ रही हाईवा से टकरा गई सड़क दुर्घटना में दोनों गाड़ियों के चालक घायल हो गए। जिसे आसपास के लोगों ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मौके पर पहुंचे लोगों ने बोलेरो के चालक को किसी तरह से भारी मशक्कत कर बोलेरो से बाहर निकाला। फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना के समय लोगों ने बताया कि इतना जोरदार आवाज हुआ कि लोगों को लगा कि कोई बड़ी घटना घटी है घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल कायम रहा। मौके पर पुलिस गश्ती गाड़ी भी पहुंच गई यह घटना जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के उमता गांव के पास घटी है मौके पर पहुंची पुलिस दोनों गाड़ियों को कब्जे में कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गया की ओर से तेज रफ्तार से जा रही बोलोरो डिवाइडर से टकराने के बाद विपरीत दिशा से जा रहे हाईवा में टकरा गई और पलट गई बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि हाईवा का अगला पोजीशन भी क्षतिग्रस्त हुआ है इस घटना के बाद उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंचकर आवागमन चालू कराया दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है उन्होंने बताया कि पुलिस गश्ती गाड़ी लगातार फोरलेन पर गश्ती कर रही है।



राँची: RIMS पर JHALSA की जांच रिपोर्ट ने खोली पोल, हाईकोर्ट ने दिए तत्काल सुधार के निर्देश

राँची : झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर की गई जांच में राज्य के सबसे बड़े अस्पताल RIMS की स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कई गंभीर गड़बड़ियां सामने आयीं हैं. जांच रिपोर्ट JHALSA की मेंबर सेक्रेटरी ने अस्पताल परिसर के निरीक्षण के बाद तैयार किया है. निरीक्षण में अस्पताल की दैनिक व्यवस्था, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं और हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली से जुड़ी कई कमियां उजागर हुई हैं. 



JHALSA की रिपोर्ट में कहा गया है कि RIMS की व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरूरत है. कई समस्याएं लंबे समय से बिना समाधान के चली आ रही हैं और प्रशासनिक स्तर पर समन्वय की कमी साफ नजर आ रही है. हाईकोर्ट को भेजी गई यह रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन और सरकारी तंत्र की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है. हाईकोर्ट ने RIMS और राज्य प्रशासन को आवश्यक सुधारात्मक कदम तुरंत उठाने के निर्देश दिए हैं.

सख्त आदेश, अगर जरूरत से ज्यादा किराया वसूला तो

इंडिगो की उड़ानें बड़े पैमाने पर रद्द होने से बढ़े हवाई किरायों पर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को साफ निर्देश दिया है कि तय सीमा से ज्यादा किराया नहीं वसूला जायेगा और अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई तय है। पिछले पांच दिनों में इंडिगो 2000 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर चुकी है। देश के घरेलू विमानन बाजार में करीब 60% हिस्सेदारी रखने वाली इस एयरलाइन में आई दिक्कतों का सीधा असर यात्रियों पर पड़ा है। किराये आसमान छू रहे हैं और सीटें मिलनी मुश्किल हो गई हैं। यात्रियों को मुनाफाखोरी से बचाने के लिए मंत्रालय ने प्रभावित रूट्स पर उचित और वाजिब किराया सुनिश्चित करने की अपनी नियामक शक्तियों का इस्तेमाल किया है। सरकार ने कहा है कि फिलहाल सभी एयरलाइंस को किराया सीमा का कड़ाई से पालन करना होगा, जब तक कि स्थिति पूरी तरह सामान्य न हो जाये। मंत्रालय का मकसद साफ है—बाजार में अनियंत्रित कीमतों पर लगाम लगाना और उन यात्रियों की मदद करना जिन्हें तुरंत यात्रा करनी होती है, जैसे वरिष्ठ नागरिक, छात्र और मरीज, ताकि इस संकट के बीच उन्हें आर्थिक बोझ न झेलना पड़े।



खरसावां में शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी सम्पन्न, बीपीओ ने नियमित उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जोर

खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षको की हुई मासिक गुरुगोष्ठी, यू डाइस प्लस में छोटे छोटे हुए बच्चों का एंट्री करने का निर्देश, शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें-बीपीओ



खरसावां प्रखंड संसाधन केंद्र मे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार महतो की अध्यक्षता में आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां, मध्य विद्यालय आमदा, मध्य विद्यालय गागुडीह,उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुडांगदा खरसावां, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पदमपुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय बड़ाबाम्बो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह व उत्क्रमित मध्य विद्यालय विटापुर आदि संकुल स्तरीय सरकारी शिक्षक व शिक्षिकाओं का नंवबर माह का मासिक गुरु गोष्टी आयोजित की गई। बैठक में बीपीओ श्री महतो ने कहा कि सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। मध्यान भोजन योजना का संचालन सही तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सुधार में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हमें स्कूल के बारे में अपने परंपरागत राय को बदलना होगा। इस दौरान कुल छात्र संख्या के विरूद्ध उपलब्ध जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक खाता संख्या विवरणी देंने, प्रतिदिन एमडीएम एसएमएस तथा ई विद्या वाहिनी में छात्रों उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति नहीं होने की स्थिति प्रतिवेदन देने, एमडीएम एवं एनीमिया की मासिक प्रतिवेदन देने, प्रयास प्रतिवेदन माह अक्टुबर 2025 एवं प्रोजेक्ट रेल एवं प्रोजेक्ट इंपेक्ट प्रतिवेदन एवं चर्चा करने, एमडीएम के तहत तिथि भोजन प्रतिवेदन देने, ई-कल्याण में छात्रवृति की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2025-2026 निःशुल्क पोषाक हेतु बर्ग 3 से 5 तक के छात्र/छात्राओं का विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन देने, डहर 2.0 पोर्टल में हेबिटेशन मैपिंग का डाटा अपलोड करने,

युडाईस प्लस में छुटे हुए बच्चों का इंट्री करने आदि दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेन्द्र गोप, प्रियरंजन महतो, सीआरपी सरोज कुमार सहित विभिन्न विधालयो के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।

जमशेदपुर:-जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने टीम इंडिया की जीत पर जताई खुशी गर्व से भर गया पूरा देश......

जमशेदपुर:-टीम इंडिया जीत खुशी जाहिर करते हुए जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने कहा आज का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय बन गया है। टीम इंडिया ने अपने दमदार प्रदर्शन, अटूट जज़्बे और जीत की प्रबल इच्छाशक्ति से न केवल मैदान में विजय प्राप्त की, बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया है। यह विजय क्षण केवल एक जीत नहीं, बल्कि नए भारत के आत्मविश्वास, शक्ति और विजयी मानसिकता का प्रतीक है। हमने यह देख लिया है कि भारत सिर्फ खेलता नहीं, बल्कि दिल जीतकर इतिहास रचता है। इस शानदार जीत के लिए मैं सभी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ को हार्दिक बधाई देता हूँ। साथ ही, इस उपलब्धि को संभव बनाने में योगदान देने वाले प्रत्येक प्रशंसक और देशवासी को भी धन्यवाद देता हूँ। जमशेदपुर और पूरे झारखंड के लोगों की ओर से मैं टीम इंडिया को अनंत शुभकामनाएँ देता हूँ, और आशा करता हूँ कि भविष्य में भी आप इसी तरह की ऊँचाइयों को छूते रहेंगे।

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

इंडिगो के आसमान में इस रोज लौट सकती है रौनक

इंडिगो की करीब 1 हजार फ्लाइटें रद्द होने से देशभर के मुसाफिर एक झटके में ठहर सा गये। इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि “माफ कीजिये, हमने कोशिशें कीं, पर वे काफी नहीं रहीं। सिस्टम और शेड्यूल को रीबूट करना पड़ा। कल से उड़ानें धीरे-धीरे सामान्य होने लगेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि 10–15 दिसंबर के बीच हालात पूरी तरह पटरी पर आ जायेंगे। DGCA के नये फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियम लागू होते ही इंडिगो के क्रू मैनेजमेंट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई। सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने साफ कहा कि एयर इंडिया और स्पाइसजेट एडजस्ट कर गये, पर इंडिगो में मिसमैनेजमेंट हुआ। परिस्थिति संभले, इसलिये कुछ अस्थायी राहत दी है। दिल्ली एयरपोर्ट रातभर बेचैन रहा, अनाउंसमेंट गूंजते रहे, यात्री मोबाइल स्क्रीन पर बार-बार स्टेटस चेक करते रहे। एयरपोर्ट ने देर रात कहा, “इंडिगो की उड़ानें धीरे-धीरे फिर शुरू हो रही हैं। कृपया घर से निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें।” DGCA ने इंडिगो को 10 फरवरी 2026 तक कुछ आवश्यक FDTL नियमों में एक बार की छूट दी है। वहीं, 4 सदस्यीय हाई-लेवल समिति बनाई गई, जो 15 दिनों में बतायेगी कि आखिर इतनी बड़ी रुकावट क्यों आई। इंडिगो ने घोषणा की, सभी कैंसिल फ्लाइट के रिफंड ऑटोमैटिक भेजे जायेंगे।



Breaking