Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 4 जनवरी 2026

एमजीएम थाना में कथित थर्ड डिग्री टॉर्चर से युवक की मौत, जेएमएम ने की दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग

दिनांक 3 जनवरी 2026 को झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो नगर अध्यक्ष श्री फतेह चन्द्र टुडू जी की नेतृत्व में विगत दिनों मनगो अधिसूचित क्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत गोकुल नगर में कथित मोबाइल चोर को एमबीएम थाना के द्वारा गिरफ्तारी के बाद मोबाइल चोर का मृत्यु होना संदेह के घेरे में है इसी के संदर्भ में बस्ती वासियों की सूचना पर जेएमएम मनगो नगर के पदाधिकारी ने पीड़ित से मुलाकात की और पूरी जानकारी हासिल की प्रथम दृष्टिया यही बात निकलकर सामने आया की मृतक ने सिर्फ चोरी का मोबाइल नहीं खरीदा था इस बिना पर उनकी गिरफ्तार हुई।

 जिसने मोबाइल चोरी किया था इसके गिरफ्तारी होने की बावजूद चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में थाना में बंद कर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया। जिसके कारण उसकी तबीयत खराब हुआ और मृत्यु का कारण बना। 

 झारखंड मुक्ति मोर्चा इस तरह की घटना का कड़ा विरोध करती है और इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ में है और प्रशासन से मांग करते हैं जो भी पुलिस पदाधिकारी इस कृत्य में शामिल है उनको हत्या का अभियुक्त मानते हुए मुकदमा दर्ज होना चाहिए । मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देना होगा और दोषी पुलिसकर्मी के ऊपर कड़ी से कड़ी करवाई सुनिश्चित होना चाहिए। एमडीएम थाना का गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई को गंभीरता से लेते हुए एमजीएम थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए । 

इस अवसर पर मुख्य रूप से फतेह चांद टुडू, प्रभात सिंह, शेख जरूद्दीन, रंजीत देव, रमेश मुर्मू, सनातन हसदा, दिनेश लोहरा , आदि उपस्थित रहे। 


राकेश साहू ने डॉ. अजय कुमार को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

 





जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार से उनके नीलडीह स्थित आवास पर मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉ. अजय कुमार का अभिवादन एवं स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस के सबसे कर्मठ जुझारू लोकप्रिय प्रभावशाली नेता जिला कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनकर एवं जमशेदपुर कांग्रेस के आन बान शान सबसे लोकप्रिय कांग्रेस ब्रांड अभिजीत सिंह उपस्थित थे इस अवसर पर राकेश साहू ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर डॉ. अजय कुमार का शहर आगमन जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने का कार्य करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि डॉ. अजय कुमार के मार्गदर्शन से संगठन को मजबूती मिलेगी और जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा |





बाराद्वारी शनि मंदिर के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता द्वारा आयोजित लिट्टी पार्टी में समाजसेवियों व साहू समाज के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति


 बाराद्वारी शनि मंदिर के अध्यक्ष बड़े भाई Vinod Kumar Gupta जी के द्वारा आयोजित लिट्टी पार्टी कार्यक्रम में शामिल हुआ इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज सेवी  Pawan Agrahari जी साहू समाज के जिला अध्यक्ष राकेश साहू वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन साहू महामंत्री पप्पू साहू जिला संचालक वरिष्ठ सदस्य सत्यदेव प्रसाद कन्हैया प्रसाद उदय नारायण शाह नेहरू कॉलोनी क्षेत्रीय प्रभारी अजय साव साथ में गणमान साथी गण मौजूद थे





शनिवार, 3 जनवरी 2026

एल बी एस एम कॉलेज जमशेदपुर में आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों के बीच कंबल वितरण


आज दिनांक 3.01.2026 को एल बी एस एम कॉलेज जमशेदपुर के सेमिनार हाल में कॉलेज के एलुमनाई अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री बिमल जालान के द्वारा आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों के बीच कम्बल वितरण किया गया। प्रथम वर्ष में नामांकित छात्रों को प्राथमिकता दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य डा अशोक कुमार झा ने श्री बिमल जालान को पौधा एवं शॉल देकर सम्मानित किए। प्राचार्य ने कहा कि जालान जी महाविद्यालय के विकास में हमेशा सहयोग करते आए हैं। उन्होंने महाविद्यालय को कूलर, सेनेटरी मशीन, भी प्रदान किया है साथ ही मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति देने का भी प्रस्ताव दिया है। श्री बिमल जालान ने कहा कि कॉलेज के फाउंडर प्रो ए पी वर्मा के समय में उन्होंने महाविद्यालय में पढ़ाई की थी। अब कॉलेज बहुत आगे बढ़ चुका है। हम हमेशा कॉलेज के विकास में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय कुमार गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मौसमी पॉल ने किया। इस अवसर पर डॉ विजय प्रकाश, डॉ अजेय वर्मा, डॉ संचिता भुई सेन, प्रो अरविंद पंडित, प्रो संतोष राम, डॉ सुष्मिता धारा, डॉ स्वीकृति सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।




गोइलकेरा के सायतावा गांव में जंगली हाथी के हमले से 13 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों ने भागकर बचाई जान



चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा प्रखंड अंतर्गत सायतावा गांव में बीती रात को जंगली हाथी ने 13 वर्षीय बच्चे रेंगा कायम को कुचलकर मार डाला, घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जंगली हाथी ने रात को आया एक घर को तोड़ने की कोशिश की उसी समय एक बच्ची को आपने सूंड से बाहर फेंक दिया, जिससे बच्ची जिंगी गागराई गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल बच्ची का इलाज अनुमण्डल अस्पताल में किया गया। परिजनों ने भाग का बचाई जान।

यह घटना शुक्रवार करीब रात के 11:00  बताई जा रही है। जिसके बाद  ग्रामीण और परिजनों ने सुबह प्रशासन को जानकारी दी, जानकारी मिलते ही सोनुआ वन विभाग के कर्मी, गोइलकेरा पुलिस मौके पर पहुंची, शब को अपने कब्जे में लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. संतरा वन प्रक्षेत्र सोनुआ के द्वारा तत्काल परिजनों को स्थानीय मुखिया दूरपति पूर्ति और ग्रामीण मुंडा एवं कुईडा पंचायत के मुखिया दिनेश चंद्र बोयपाई के मध्यम से सहयोग राशि 20000 रूपया प्रदान किया गया, जबकि वाकी राशि विभाग के द्वारा जल्द दिया जाएगा। 





सरायकेला:-सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन ने नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी‑सह‑सचिव, राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र का हार्दिक स्वागत...............

सरायकेला संवाददाता 

सरायकेला:-सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन ने आज नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी‑सह‑सचिव राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला अभिनव प्रकाश आईएएस को पुष्पगुच्छ, छऊ मोमेंटो और साल‑ओडाकर (शॉल) भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में संरक्षक मनोज चौधरी ने विश्व‑विख्यात सरायकेला छऊ नृत्य की परम्परा का संक्षिप्त परिचय दिया। अध्यक्ष भोला माहनती ने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त पदाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में सरायकेला छऊ शैली नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगी। शिष्टाचार मुलाकात में मुख्य रूप से राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के समन्वयक सुदीप कबी, एस एन एवार्डी गुरु ब्रजेन्द्र पटनायक, गुरु तरुण भोल, गुरु आशीष कर, वरिष्ठ कलाकार गजेंद्र महंती, निवारण महतो, अबिनाश कबी, कृष्णा राना, राकेश कबी तथा कई अन्य गणमान्य कलाकार उपस्थित थे

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा से डुमरिया तक पहुंचा जंगली हाथी, ग्रामीणों में हड़कंप..........

गुड़ाबांदा संवाददाता:- 

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा से डुमरिया तक पहुंचा जंगली हाथी, ग्रामीणों में हड़कंप डुमरिया थाना क्षेत्र के अस्ती घाटी के नीचे स्थित बिरगोड़ा टोला में गुरुवार को एक जंगली हाथी पहुंचने से इलाके में हड़कंप मच गया। हाथी को सबसे पहले सुबह कालीमाटी वन क्षेत्र में देखा गया, जहां जलावन की लकड़ी लाने गए दो ग्रामीण हाथी को सामने देखकर दहशत में आ गए और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। शाम होते-होते हाथी बिरगोड़ा क्षेत्र में पहुंच गया, जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग सतर्क हो गया। वनपाल प्रकाश महतो ने बताया कि हाथी को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर भगाने के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) को बुलाया गया है। वन विभाग के अनुसार यह जंगली हाथी पिछले कई दिनों से गुड़ाबांदा वन क्षेत्र में विचरण कर रहा था और शुक्रवार को डुमरिया क्षेत्र में प्रवेश करने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और हाथी के नजदीक न जाने की अपील की है। वन विभाग द्वारा हाथी को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित जंगल की ओर लौटाने के लिए आवश्यक सावधानियां और रणनीति अपनाई जा रही हैं।

राजनगर : सनराइज इंग्लिश स्कूल छोटा खिरी में आज विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

विज्ञान प्रदर्शनी समारह: आज SUNRISE ENGLISH SCHOOL CHHOTAKHIRI में ठंड छुट्टी के पश्चात विद्यालय खोलते ही नववर्ष का आगाज विज्ञान प्रदर्शनी समारह से किया।इस समारोह में सभी बच्चें अपना अपना विज्ञान परियोजना के नमूना पेश किए । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि के रूप में पधारे हुए टिंटीडीह पंचायत के मुखिया श्रीमती लक्ष्मी बुरुली,श्रीमान अमन बुरुली,पंचायत समिती सदस्य श्रीमान दिनेश प्रधान, बाना पंचायत के माननीय मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष श्रीमान रामसिंह हेंब्रम,पंचायत समिति सदस्य श्री मनोज कुमार महतो,पर्वतारोही श्री मेघ लाल महतो, श्री प्रभांशु महतो, श्री कैलाश महतो के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। 



इस कार्यक्रम में विभिन्न बच्चे विभिन्न TOPIC जैसे बिजली तथा पानी की खपत कम से कम कैसे हो, इलेक्ट्रिक सेफ्टी,ह्यूमन बॉडी आदि विज्ञान परियोजना का नमूना पेश किया।इसमें भागीदारी बनने वाले विद्यार्थी:-निर्मल भक्त,कोनिका,हीरा ,सुखदेव,रोशन,राज,लक्ष्मी,नमिता,भवानी, स्वीटी,रिया,नमिता,अनुराधा,गीतांजलि,रेखा,गायत्री,अनुज,शिवम्,तूफान दाश,शिवम् मंडल, धनेश्वर, चन्दना,शिल्पा, विंदेश्वरी, आरती, बबिता,जयंती,पानी,परिधि,रेशमी,नीतू,इशिता, प्रिया,रिमझिम,शिल्पा, अनुपा आदि प्रमुख रहे। विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील कुमार महतो सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकायें एवं अविभावकें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री संजय कुमार महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक श्री गणेश लोहार के द्वारा किया गया।












जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का ईवाई में चयन, 10 छात्रों को मिला अस्योरेंस एसोसिएट पद

जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर ने एक बार फिर कैंपस प्लेसमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। ईवाई (अर्नस्ट एंड यंग ग्लोबल) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के 10 विद्यार्थियों का अस्योरेंस एसोसिएट पद के लिए चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को लगभग ₹4.5 लाख वार्षिक (CTC) का आकर्षक पैकेज मिलेगा तथा उन्हें देशभर में ईवाई की विभिन्न शाखाओं में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित छात्रों में 9 विद्यार्थी बीकॉम और 1 विद्यार्थी एमकॉम विभाग से हैं, जो विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की सुदृढ़ शैक्षणिक गुणवत्ता और व्यावहारिक कौशल को दर्शाता है।

बीकॉम से चयनित विद्यार्थियों में श्रेया कुमारी, ऐश्वर्या भट्टाराई, कोयल रॉय, स्नेहा कुमारी, तनवीर कौर, आमना इमरान, आयुष कुमार तिवारी, अंकित राज और प्रियांशु डे शामिल हैं, जबकि एमकॉम से नफीस अहमद का चयन हुआ है।

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अकादमिक उत्कृष्टता, कौशल विकास और उद्योग-संरेखित शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करती है।




वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने भी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में संकाय सदस्यों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।

प्लेसमेंट सेल के निदेशक बाबू सुदर्शन ने ईवाई (अर्नस्ट एंड यंग) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों पर कंपनी का निरंतर विश्वास विद्यार्थियों के करियर को नई दिशा दे रहा है। उन्होंने मजबूत उद्योग-अकादमिक साझेदारी के निर्माण में प्लेसमेंट सेल एवं संकाय सदस्यों के समर्पण की भी प्रशंसा की।

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय लगातार अपने प्लेसमेंट इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों को अग्रणी वैश्विक संगठनों में प्रतिष्ठित पदों पर कार्य करने का अवसर मिल रहा है और उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।












सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन ने नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव प्रकाश का किया भव्य अभिनंदन

सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन की ओर से नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी-सह-सचिव, राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला, आईएएस अभिनव प्रकाश का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ, छऊ स्मृति-चिन्ह एवं साल-ओडाकर भेंट कर सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के संरक्षक मनोज चौधरी ने विश्व-प्रसिद्ध सरायकेला छऊ नृत्य की ऐतिहासिक परंपरा और इसकी सांस्कृतिक महत्ता पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला माहनती ने विश्वास जताया कि नए पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व और सहयोग से सरायकेला छऊ नृत्य को नई पहचान और ऊंचाइयां प्राप्त होंगी।

शिष्टाचार भेंट के अवसर पर राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के समन्वयक सुदीप कबी, एसएनए अवार्डी गुरु ब्रजेन्द्र पटनायक, गुरु तरुण भोल, गुरु आशीष कर, वरिष्ठ कलाकार गजेंद्र महंती, निवारण महतो, अबिनाश कबी, कृष्णा राना, राकेश कबी सहित कई अन्य वरिष्ठ एवं युवा कलाकार मौजूद रहे। सभी कलाकारों ने छऊ कला के संरक्षण और संवर्धन को लेकर अपने विचार साझा किए।














Breaking